Bahraich1

Apr 05 2024, 13:50

बहराइच: आग बुझाने के चक्कर में महिलाएं झुलसी, जिला अस्पताल रेफर

महेश चंद्र गुप्ता

जिले के ग्राम पंचायत कोड़रीताल गांव में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें चार मकान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में दो महिलाएं झुलसकर घायल हुई हैं। लाखों का नुकसान आग लगने से हुआ है। राजस्व कर्मियों की टीम ने गांव में क्षति का आंकलन किया है।

पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़रीताल के मजरा खंडवा में गुरुवार रात को अज्ञात कारणों से सहजराम के मकान में आग लग गई। जब तक गांव के लोग आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने पड़ोसी मुल्कराम, अंगनू और सुनीता के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते चार फूस के मकान जलकर खाक हो गए।

मकान से सामान निकालने के चक्कर में कुसुम (25) पत्नी सहजराम और रामकली (55) बुरी तरह झुलस गई। दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में महिलाओं का इलाज चल रहा है। आग लगने से ढाई लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

जिसमें कपड़ा, बर्तन, अनाज और नकदी जल गया। शुक्रवार सुबह आग लगने की जानकारी मिलने पर लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि क्षति के आधार पर पीड़ितों के खाते में जल्द ही आर्थिक सहायता राशि भेज दी जाएगी।

Bahraich1

Apr 05 2024, 12:17

बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ किया घटनास्थल का मुआयना

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच शहर के मोहल्ला धनकुट्टीपुरा निवासी एक महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। कोतवाली नगर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद उसे मर्च्युरी में रखवा दिया है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार निवासी विनीता का विवाह एक वर्ष पूर्व कोतवाली नगर के मोहल्ला धनकुट्टीपुरा निवासी अक्षय सैनी के साथ हुआ था।

गुरुवार रात को महिला ने अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा, महिला का शव फंदे से लटक रहा था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने वीडियो ग्राफी के साथ शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चयुरी में रखवा दिया है। कोतवाल ने बताया कि मायके के लोग अभी नहीं आए हैं। मायके के लोगों के प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

Apr 05 2024, 12:16

बहराइच: आबकारी विभाग ने सरकार को किया मालामाल, एक सप्ताह में 37 करोड़ से अधिक की बेची शराब

महेश चंद्र गुप्ता,आबकारी विभाग ने बीते सत्र में सरकार के रेवेन्यू को आगे बढ़ते हुए मालामाल कर दिया है। इस बार आबकारी विभाग की ओर से बीते सत्र से 60.43 करोड रुपए की अधिक की बिक्री की गई है। इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने टीम को और मेहनत से काम के निर्देश दिए हैं।

सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग का काफी सहयोग रहता है। जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 की अपेक्षा 2023/24 में विभाग ने सरकार के रेवेन्यू में काफी जाप किया है। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में 372.15 करोड़ रूपये की शराब की बिक्री हुई थी। जबकि सत्र 2023 24 में 432.58 करोड़ रुपए की शराब की खपत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में पूरे जनपद में 60 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक के राजस्व का लाभ इस बार आबकारी विभाग की ओर से हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा 16.32 प्रतिशत ज्यादा बिक्री इस बार हुई है।

जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक जिले में कुल 386 शराब की दुकान संचालित हैं। इनमें अंग्रेजी, बियर और देशी शराब की दुकान शामिल है।

एक सप्ताह में 37 करोड़ की बिक्री

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित 386 शराब की दुकानों पर होली के दौरान एक सप्ताह में जमकर बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में रिकॉर्ड 37.12 करोड रुपए की शराब बिक्री कर सरकार के रेवेन्यू को बढ़ाया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य से अधिक राजस्व का लाभ जिले से हुआ है।

Bahraich1

Apr 04 2024, 19:51

बहराइच: व्यापारी का तालाब में मिला शव, बुधवार शाम को वसूली के लिए गया था युवक

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के नरोत्तमपुर गांव निवासी एक किराना व्यवसाई बुधवार शाम को बकाया वसूली के लिए गया था। गुरुवार को उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुरवा के मजरा मिश्रनपुरवा निवासी अखिलेश मिश्रा (33) पुत्र टुन्नु मिश्रा किराना की दुकान का संचालन करता था। बुधवार को रात 8.30 बजे अखिलेश बकाया वसूली के लिए चकैया गांव की ओर गया था। लेकिन पूरी रात वह घर नहीं आया, सुबह भी नहीं पहुंचा।

परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। बृहस्पतिवार शाम को चकिया गांव के तटबंध के निकट तालाब में किराना व्यवसाई का शव उतराता मिला। इस पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शव बाहर निकलवाकर उसकी पहचान करवाई गई।

थानाध्यक्ष एसके सिंह और सीओ अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक घर से एक किलोमीट की दूरी पर तालाब में शव मिला है।

Bahraich1

Apr 04 2024, 19:41

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइज़ेशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइज़ेशन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14167 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है जिसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व तृतीय 3500-3500 एवं 3667 मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में नियुक्त किये गये है। नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों को 08 से 10 अपै्रल 2024 तक दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से 05 बजे तक केडीसी के 25 कक्षों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। डीएम ने सीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों के मोबाइल नम्बर व उनके बैंक खातों का सत्यापन कर लिया जाय ताकि सम्पर्क करने इत्यादि में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Bahraich1

Apr 04 2024, 19:40

बहराइच: दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई से मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता

शहर के मोहल्ला खत्रीपुरा निवासी एक व्यापारी से 27 मार्च को अज्ञात लोगों ने मोबाइल पर मैसेज भेज कर बेटे की सलामती के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस और साइबर टीम ने फिरौती मांगने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्री पुरा निवासी व्यापारी जाने आलम अंसारी पुत्र उमर अंसारी के मोबाइल पर 27 मार्च को मैसेज और फोन कर 20 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

बहराइच शहर के कोतवाली नगर में तहरीर देकर व्यापारी ने बताया कि उसके बेटे की सलामती के लिए 20 लाख न देने पर हत्या की धमकी दी थी। कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए साइबर और कोतवाली नगर पुलिस की टीम को लगाया गया।

उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम ने कोतवाली नगर पुलिस की मदद से रामगढ़ थाना क्षेत्र के मीरपुर कस्बा निवासी रुस्तम उर्फ मोहम्मद असलम उर्फ अशरफ पुत्र अबरार खान, गुलफाम पुत्र नायाब निवासी सलारगंज दरगाह और कोतवाली नगर के नाजिरपुरा निवासी अनवर पुत्र चुनान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सभी ने परिवार में दहशत फैलाने के लिए फिरौती मांगी थी। खुलासा करने वाली टीम में साइबर सेल प्रभारी संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, हेमंत सिंह, कोतवाल मनोज कुमार पांडे, पंकज गुप्ता और नितिन अवस्थी शामिल रहे।

Bahraich1

Apr 03 2024, 11:52

बहराइच: डीएम ने आठ लोगों का शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन हर कार्रवाई करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आठ लोगों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इससे अन्य लाइसेंस धारी में हड़कंप मच गया है। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है।

लोकसभा चुनाव में कोई अप्रिय घटना न हों, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से सभी कदम उठाए जा रहे हैं। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने शस्त्र लाइसेंसधारी के विरुद्ध चाबुक चलाया है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के लाइसेंस को निरस्त किया गया है। इनमें कुछ लोगों पर केस दर्ज है तो कुछ के खिलाफ पुलिस की ओर से गलत रिपोर्ट आई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए सभी आठ लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अन्य लाइसेंस की जांच भी स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से की जा रही है। डीएम की इस कार्यवाई से अन्य लाइसेंस धारियों में हड़कंप मच गया है।

Bahraich1

Apr 03 2024, 11:51

बहराइच में चंद सेकेंड में भीषण आग से राख हुई गेहूं की फसल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के कटिलिया चौराहे के निकट स्थित एक किसान के गेहूं के खेत में मंगलवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे खेत की फसल जलकर राख हो गई।

रिसिया थाना क्षेत्र के कटिलिया चौराहे के निकट चांद अली का खेत है। चांद अली परसा कैथोली गांव के निवासी हैं। उनके खेत में इस समय गेहूं की फसल तैयार लगी है। शाम को अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। चल रही तेज हवाओं के चलते पूरे खेत की फसल जल गई। ग्रामीणों ने पानी और भीगे डाल से आग बुझाया। किसान का 10 बीघा फसल जल गया। तैयार गेहूं की फसल जलने से हजारों का नुकसान हुआ है।

Bahraich1

Apr 03 2024, 11:50

बहराइच: दीवार में केबिल लगाने का पड़ोसी ने किया विरोध, मारपीट में महिला की मौत

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच। जनपद के ग्राम पंचायत एरिया निवासी एक महिला अपने दीवार से केबल का तार खिंचवा रही थी। आप है कि इसी दौरान पड़ोसी ने तार खींचे जाने का विरोध करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरिया निवासी कलमावती उर्फ राम कुमारी (55) पत्नी सांवली मंगलवार शाम को बिजली के खंभे से अपने मकान तक तार खिंचवा रही थी। महिला अपने मकान के दीवाल से होकर तार निकलवा रही थी। तभी पड़ोसी राहुल और उसके परिवार के लोगों ने महिला को अपने ही दीवार से उसके तरफ तार न खींचे जाने से मना किया। इस पर महिला ने अपने मकान में तार खींचे जाने की बात कहते हुए विरोध को गलत बताया। आरोप है कि राहुल और अन्य ने इसी मामले को लेकर महिला की पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मारपीट के कुछ देर बाद हुई मौत

एरिया गांव में तार लगाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हाथापाई हुई। इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। जिस पर परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और केस दर्ज किया जायेगा।

संतोष कुमार सरोज थानाध्यक्ष

Bahraich1

Apr 01 2024, 18:16

जब्ती से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई के लिए समिति गठित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत जब्ती के मामलों में आमजन अथवा निर्दाेष व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने तथा इस सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निवारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा 03 सदस्यीय अधिकारियों की समिति गठित की गई है।

डीएम द्वारा गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल देवेन्द्र पाल सिंह व वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल नरोत्तम शरण शामिल है।

जनपद में गठित समिति पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़न दस्ते द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जाँच करेगी तथा जहां समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जब्ती के सम्बन्ध में कोई प्राथिमिकी/शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है, तो वह ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नगदी जब्त की गई थी, को ऐसी नगदी रिलीज करने के बारे में इस आशय का एक स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात रिलीज आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी। गठित समिति सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जब्ती पर निर्णय लेगी।