प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर में समारोह पूर्वक छात्र - छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितरण
संजीव सिंह बलिया । प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं को अंक पत्र का वितरण के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रसड़ा विकास खण्ड में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर में कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय द्वारा छात्र छात्राओं को अंक पत्र वितरण के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित नामांकन उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय ने सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी देते हुए लोगों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराये जाने की अपील किया। उन्होंने शिक्षकों के गुरुतर दायित्व का वोध कराते हुए कहा कि बच्चा कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक के ऊपर निर्भर है की उसे कैसा बनाता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से करें। ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है गांव गांव घर घर अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढ़ाये। कोई भी बच्चा नामांकन से छूट न जाए। श्री सिंह ने बच्चों के अंदर पढ़ाई में रुचि कैसे पैदा करने के कई टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में आयुष सिंह , रीमा चौधरी, मीना यादव सहित कोटवारी न्याय पंचायत के शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक एवं छात्र अभिभावक मौजूद रहे। अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव सागर राम ने सबका आभार व्यक्त किया।
Apr 05 2024, 09:11