आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की मीटिंग
मुरादाबाद: आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव के मतदान के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित पंचायत भवन सभागार में किया गया, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सभी धर्म के धर्मगुरु और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मीटिंग में शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिनका शीघ्र निस्तारण का आश्वासन मीटिंग में अधिकारियों के द्वारा दिया गया वही मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों से आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए सहयोग की अपील की गई।
मीटिंग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार ईद और लोकसभा चुनाव को लेकर यह मीटिंग आयोजित की गई है, मीटिंग में सभी को बताया गया है कि ईद की जो नमाज है वह सड़कों पर ना हो यह सुनिश्चित किया जाए, सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं और 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान में सभी लोग अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मीटिंग में आदि विषयों पर चर्चा करते हुए लोगों से अपील की गई है।






Apr 04 2024, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k