लोकसभा प्रत्याशी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया नामांकन , सीएम बोले- राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे

लखनऊ । मथुरा लोकसभा प्रत्याशी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद हेमा मालिनी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प नामांकन जनसभा की। योगी ने कहा अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहा है, तो संदेश यहीं से जाना चाहिए। अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। काशी का भी काम हो गया है। अब मथुरा इंतजार कर रही है कि राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे।

योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की धरा से राधे-राधे बिहारी लाल की जय के स्वरों से अपने संबोधन की शुरूआत की। सीएम योगी ने कहा हेमा मालिनी ने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है। मथुरा से हेमा मालिनी को तीसरी बार नामांकन करने की बधाई। उन्होंने आगे- कहा नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने पर हर दल का प्रत्याशी आएगा। किसी भी दल में प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है। उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- कन्हैया के बारे में कहा जाता है, उन्होंने 16 कला के साथ अवतार लिया। आज कला जगत की हेमा मालिनी मैदान में हैं। मैं कुछ दिन पहले यहां आया था। आज फिर आया हूं। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस और सपा को भी अवसर दिया। बसपा को भी अवसर दिया। मगर, सभी पार्टियों ने जनता को ठगा। ब्रज का विकास भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। अयोध्या के लिए 500 वर्षों का इंतजार किया, मगर संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे। मथुरा का मामला भी कोर्ट में है, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। राम आए हैं, कृष्ण भी आएंगे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में पहले मथुरा-वृंदावन की तरह कुंज गलियां थीं। आज वहां पर फोरलेन और सिक्सलेन के हाईवे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद वहां हर वर्ग खुश है। वहां समृद्धि आई है। रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। कई गुना लोगों की आमदनी बढ़ गई है। भाजपा ने पहले ही कहा था कि काशी और अयोध्या में जो कार्य करना है, उसको लाइनअप किया है। कहा कि अब लोगों को पूरा फोकस ब्रज भूमि पर करना है। यमुना मैय्या की शुद्धिकरण से लेकर मथुरा-वृंदावन के कुंडो के संरक्षण का काम भाजपा सरकार करेगी। हेमा मालिनी तीसरी बार रिकार्ड मतों से जीत कर संसद में जाएंगी। कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा में सबसे पहले चुनाव मथुरा में हो रहा है। यहीं से संदेश भी जाना चाहिए। मथुरा का संदेश पूरे उत्तर प्रदेश के लिए स्पष्ट होना चाहिए कि काशी का काम हो गया है, अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं, अब मथुरा की बारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस विकसित भारत की संकल्पना को लोगों के सामने रखा है। उसे विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश और उसे विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित मथुरा का होना बहुत जरूरी है। सरकार के पास जो संभावना होगी, उसी में विकास कराया जाएगा।

कांग्रेस ने सीतापुर से नकुल दुबे का टिकट काटकर राकेश राठौर पर लगाया दांव

लखनऊ । कांग्रेस मथुरा लोकसभा क्षेत्र से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीतापुर से नकुल दुबे का टिकट काट कर राकेश राठौर पर दांव लगाया गया है। रायबरेली और अमेठी को लेकर संशय बरकरार है। कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 सीटें मिली हैं, जिसमें 14 की घोषणा हो चुकी है। बुधवार को मथुरा से मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश महासचिव भी हैं।

छात्र संगठन और युवा कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं। मथुरा में धनगर समाज में गहरी पैठ है। उनका नाम पहले भी पार्टी की प्रस्तावित सूची में था। लेकिन बाद में मुक्केबाज विजेंदर सिंह को उतारने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई। इसी बीच वह भाजपा में चले गए।

सपा ने मेरठ का प्रत्याशी फिर बदला, अब सुनीता वर्मा को दिया टिकट

लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने मेरठ से फिर प्रत्याशी बदल दिया है। अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज वह नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं योगेश वर्मा लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं अतुल प्रधान ने टिकट काटे जाने पर इस्तीफे की पेशकश कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि मेरा टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा। कहा जा रहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते हैं।

अतुल प्रधान का मेरठ से लोकसभा का टिकट कटा है। बुधवार को ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया था। चर्चा है कि अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। अतुल का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।

शामली में बाइक सवार को रौंदकर भागने के दौरान टैंकर पलटा, चार की मौत

लखनऊ । यूपी के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बुधवार को एक टैंकर ने मोटर साइकिल सवार को कुचल दिया। भगाने के चक्कर में मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। उसकी चपेट में आकर तीन और लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मोटर साइकिल सवार समेत चार लोगों की मौत हुई और पांच लोग घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद टैंकर लेकर भागा, अनियंत्रित होकर कई दुकानों में घुसा

पुलिस के मुताबिक, लिक्विड सीमेंट से भरा टैंकर बुधवार को शामली की ओर जा रहा था। दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर एलम बाईपास के निकट मोटर साइकिल सवार मोनू (30) को टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। इस हादसे को देखकर चालक, टैंकर लेकर भागने लगा तो कांधला बस स्टैंड के निकट बुढ़ाना तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर घसीटते हुए पांच दुकानों और ठेलों को तोड़ते हुए डाक बंगले की दीवार पर जा घुसा। टैंकर के नीचे कई लोग दब गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

घटना की जानकारी पर एसपी शामली एसपी अभिषेक, एएसपी संतोष कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कांधला के मोहल्ला शेखजादगान निवासी ओमवीर मलिक (55), मोहल्ला खेल निवासी विशाल और फारूक शामिल को मृत घोषित कर दिया। फूल सिंह, दयाराम, उज्जवल, बलवीर और याकूब घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी । उधर जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हरदोई सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

लखनऊ । यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर ससुराल में बेटे के मुंडन का निमंत्रण देकर पुत्री और साली के साथ मोटर साइकिल से लौट रहे युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि बुधवार की देर शाम पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमनगर के मजरा ग्राम सिरकिटिया निवासी नीरज (26) मजदूरी करता था। उसके एक साल के पुत्र का मुंडन 10 अप्रैल को होना है। उसी दिन रात में दावत भी थी। उसका निमंत्रण देने के लिए नीरज अपनी बेटी शिवानी (04) के साथ अपनी ससुराल टड़ियावां थाना क्षेत्र के नवलपुर गया था। निमंत्रण देने के बाद देर शाम को वापस लौट रहा था। उसके साथ उसकी साली जूली (12) भी थी।

हरदोई पिहानी मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र में बरगावां गांव के सामने पिहानी की ओर से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सिर के बल सड़क पर गिरे, तभी डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। नीरज के परिवार में पत्नी गुड्डी और एक साल का पुत्र है। घटना की जानकारी पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं दूसरी एक साथ तीन मौत होने से गांव में मातम छा गया है।

अलविदा की नमाज व ईद-उल-फितर त्यौहार को लेकर डीजीपी ने जारी किया निर्देश, बोले- किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा अलविदा की नमाज , ईद- उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। डीजीपी ने कहा कि अलविदा की नमाज एवं त्यौहार के दृष्टिगत शांति समितियों के सदस्यों तथा धर्मग्रुरूओं के साथ बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाय तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये। त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर पुराने एवं सम्भावित विवादों का समय से निस्तारण कराया जाय। किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय। असामाजिक व अवांछनीय तत्वों की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

आसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये तथा छोटी से छोटी सूचना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाये। थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण कर समस्या का त्वरित समाधान कराया जाय । बाजारों, भीड़- भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस - पासफुट पेट्रोलिंग की जाये तथा नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग करायी जाये। बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाये। कमिश्नरेट, जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हये जोन व सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाये। अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट ,स्टैंटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती आवश्यतानुसार की जाये। क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी की हालत में रखा जाय। जुलूस के मार्गों का पूर्व से निरीक्षण कर लिया जाय ।

यदि कहीं भी विवाद की स्थिति दृष्टिगोचर होती है तो उसका तत्काल समाधान कराया जाय। ड्रोन कैमरों के माध्यम से मिश्रित, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, जुल विशेषकर जंक्शन प्वाईण्ट्स आदि पर पर्याप्त पूुलिस बल की तैनाती, कैमरा का अधिष्ठापन कराया जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये तथा उन पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखी जाये। असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन किया जाये तथा आवश्यक्तान्सार विधिक कार्रवाई की जाये। यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गो व स्थलों पर किया जाय तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स व संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त , पेट्रोलिंग, चेकिंग करायी जाए। दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।

समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सकिय रखा जाय तथा उनके दायित्वों से भली-भांति अवगत कराकर उन्हें प्रात: काल नियमित रूप से चेकिंग के लिए रवाना किया जाय । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का सम्पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जनपद के सभी पुलिस कर्मियों की यथोचित ब्रीफिंग की जाये, जिससे कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये। उपरोक्त निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये ।

लखनऊ में नौकर ने बच्ची से दुष्कर्म किया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में बुधवार को नौकर के नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले में तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि बिजनौर थाना इलाके में रहने वाले परिवार ने एक तहरीर दी है। इसमें बताया कि उनके घर पर करीब 20 वर्ष से एक युवक बतौर नौकर काम कर रहा है। पूरा परिवार उस पर भरोसा करता था। उसके ही भरोसे पर अपनी बच्ची को छोड़कर काम पर जाते थे। रोजाना की तरह बुधवार को भी परिवार काम पर गया। इसी दौरान नौकर ने उनकी बच्ची से दुष्कर्म किया। इसका उसने वीडियो भी बनाया जो आउट होने पर घरवालों को जानकारी हुई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। बच्ची को शारीरिक परीक्षण कराया गया है।

बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, लखनऊ से सरवर मलिक को दिया टिकट

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट सहित 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने लखनऊ से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय और मथुरा से सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।इसी तरह सपा का रही मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है। कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिजार्पुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

मथुरा में नामांकन से पूर्व हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी से मथुरा लोकसभा क्षेत्र मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बुधवार विश्राम घाट पर समर्थकों के साथ पहुंचीं और विधि विधान से यमुना महारानी जी की पूजा अर्चना किया।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वृन्दावन-मथुरा के लोगों से मतदान अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा से टिकट मांगा ताकि वह जो काम लंबित रह गया है, उसे पूरा कर सकें। “मैं एक अनुभवी राजनीतिज्ञ नहीं हूं लेकिन इस पद पर रहते हुए मैं जो चाहती हूं वह कर सकूंं।

मैं भगवान कृष्ण की भक्त हूं और अगर यह मथुरा नहीं होता तो मैं चुनाव नहीं लड़ती। मैं यहां हूं क्योंकि भगवान कृष्ण चाहते हैं कि मैं कुछ सेवा करूं। मैं राजनीति में नहीं कूदना चाहती थी। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से दुख था कि कृष्ण की जन्मभूमि को सुंदर क्यों नहीं रखा गया है। जब मैं सांसद बनी तो चीजों को बदलने की कोशिश की लेकिन इतना पर्याप्त नहीं था। महत्वपूर्ण चीज है लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए। जब मैं साफ-सफाई पर जोर देती हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं।

इस अवसर प्रदीप गोस्वामी, मदन मोहन श्रीवास्तव, श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा, श्याम शर्मा, लोकेश तायल, संजय गोविल, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, मिलन भाटिया, रचना पाठक, बलराम शर्मा, संजय शर्मा, राजेश गुप्ता, योगेंद्र चतुर्वेदी, कुंज बिहारी भारद्वाज, नितिन शर्मा, राजवीर चौधरी, अभिषेक चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक और रामदास चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

अब जेल जाने में भी डर रहे अपराधी : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी में उत्तर प्रदेश के अपराधियों पर प्रहार किया तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन को भी खूब लताड़ा। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल का जिक्र कर लोगों से ही 'फिर एक बार मोदी सरकार' की हामी भरवाई तो विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी, सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के समर्थन में विशाल जनचौपाल को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले अधिकांश क्षेत्रों में सूर्य अस्त होने के बाद थानों में भी ताले लग जाते थे। सामान्य नागरिकों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। अपराधी सोचते थे कि पिछली सरकारों की तरह ही यह सरकार भी रहेगी, लेकिन सरकार ने कहा कि हम जीरो टालरेंस की नीति पर चलेंगे। तुम अपराध बंद करो या कीमत चुकाने को तैयार रहो। ज्यादातर अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल में चले गए। अब तो कह रहे हैं कि हमें जेल भी न भेजें। अब वहां भी जाने से डर रहे हैं। आप देख रहे होंगे, ज्यादातर अपराधी गली में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं कि जिंदगी भर ठेला लगाकर पेट पाल लूंगा पर अब कुछ गलत काम नहीं करुंगा। बस एक बार जान बख्श दो।

उन्होंने कहा कि कानून का डर माफिया व अपराधियों पर न हो तो यह गरीबों, व्यापारियों व सामान्य नागरिकों का जीना मुहाल कर देंगे। यूपी में हर दूसरे दिन दंगा होता था। कांग्रेस व सपा की दंगा-कर्फ्यू पॉलिसी को जिस प्रदेश ने झेला है, वहां अब दंगा-कर्फ्यू नहीं चलेगा। यह प्रदेश अब उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि परंपरागत उत्सव के साथ जुड़ेगा। उत्सव प्रदेश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो दल को मिलाना चाहते हैं, लेकिन उनके दिल नहीं मिल पा रहे हैं। इंडी गठबंधन में जो लोग हैं, उनकी स्थिति भी आप देख रहे होंगे। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्य़ाशी उतार दिए, लेकिन कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी, फिर भी वे गठबंधन का हिस्सा हैं। केरल में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया, लेकिन वे इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं। यही हाल महाराष्ट्र समेत अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।

इनको प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस का प्रत्याशी सपा में और सपा का प्रत्याशी कांग्रेस में जा रहा है। तब किसी प्रकार जोड़तोड़ कर चुनावी अखाड़े में यह दांव आजमा रहे हैं। वहीं मतदाता पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आश्वस्त हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 18वीं लोकसभा के परिणाम के बारे में जनता आश्वस्त है। हमारी तैयारी सिर्फ य़ही है कि हमारा प्रत्याशी कितने अधिक वोटों से लीड लेकर संसद में पहुंचता है। हर लोकसभा सीट पर यही प्रतिस्पर्धा है। मैं 25 लोकसभा सीटों पर प्रचार कर चुका हूं। सब यही कह रहे हैं कि हमारी बढ़त तीन लाख से प्रारंभ है, आगे जनता-जनार्दन का आशीर्वाद जहां तक मिल जाए, वहां तक हम लेकर जाएंगे। हम चुनाव जिताकर अपने प्रत्याशी को भेजेंगे। विकसित भारत के लिए हर किसी ने देश की बागडोर मोदी के हाथ में देने की ठानी है।

योगी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर पूरे देश में अन्नदाता किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित किया है। सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि देश के सभी राज्यों में जाकर वहां के किसानों की समस्या राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखते हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में उसके समाधान का मार्ग प्रशस्त कराने में भी योगदान देते हैं। सीएम ने राजकुमार चाहर जैसे जुझारू कार्यकर्ता को चुनाव जिताने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि यहां से मिले हर प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं। फतेहपुर सीकरी में आप फिर से कमल खिलाइए, विकास के लिए आपको ताकझांक नहीं करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र का संबंध श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी से भी है। बटेश्वर में मैं कई बार आया हूं। अटल जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए वहां अनेक कार्य भी हुए हैं।

जनचौपाल में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या,कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, महापौर हेमलता दिवाकर, फतेहपुर सीकरी के सांसद व लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे