डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, दरभंगा रोड में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का होगा आयोजन, कल 4 अप्रैल से होगा शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी मुजफ्फरपुर में कल गुरुवार से चार दिवसीय (4अप्रैल से 7 अप्रैल) चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन सी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह वि‌द्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि वैदिक चेतना व चरित्र निर्माण शिविर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां व प्रेरक प्रवचन व भजनों का प्रावधान किया गया है। 

इस शिविर के मुख्य अतिथि बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय होंगे। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध आर्य उपदेशक, संगीतज्ञ व वेद प्रचारक उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी 'सी' तथा डीएवी जोन 'जी' के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें वेदों के महत्व, प्रश्नोत्तरी, यज्ञ हवन तथा वैदिक मंत्रो का पाठ करते हुए समाज में एक नई क्रांति लाने की चेष्टा करेंगे। शिक्षा सेवा संस्कार डीएवी संस्था का मूल आधार रहा है और यह कार्यक्रम इस मार्ग में एक और बढ़ता हुआ कदम हैं। 

शिविर के प्रथम दिन प्रातः सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसी दिन हवन, प्रवचन, भजन, चित्रांकन एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. शिविर के दूसरे दिन वैदिक प्रश्नोत्तरी एवं आर्य समाज के नियम जैसी दो प्रतियोगिता आयोजित होंगी। अंतिम दिन ओम ध्वनि प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। शिविर में रोजाना व्यायाम एवं प्राणायाम के व्यावहारिक शिक्षा दी जायेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर से रानीकमलापति के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल

मुजफ्फरपुर : होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से रानीकमलापति के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा 

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1. गाड़ी सं. 05297 मुजफ्फरपुर-रानीकमलापति वन वे स्पेशल दिनांक 06.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.35 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी ।  इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, स्लीपर क्लास के 14 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

इसके साथ ही दिनांक 04.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलने वाली गाड़ी सं. 05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल का परिचालन विस्तार पांडवपुरा स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्पेशल 06.04.24 को 19.10 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी और वहां से 19.12 बजे खुलकर 22.00 बजे पांडवपुरा पहुंचेगी ।  

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चुनाव की तैयारियों में जुटने लगे उम्मीदवार - सिटिंग सांसद वीणा देवी निकली क्षेत्र में, क्या जनता का इसबार भी मिलेगा प्यार?

मुजफ्फरपुर:- लोकसभा चुनाव होने को है ऐसे में बिहार में लगभग सीटों के उम्मीदवारों के नामो की घोषणा हो चुकी है, बाकियों की जल्द ही हो जायेगी, वही अब क्षेत्र में सिटिंग सांसद और उम्मीदवार क्षेत्र में जनता से रूबरू होना शुरू कर चुके है जनता के बीच पहुंचना शुरू कर चुके है

लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे फिर से जीत का ताज पहनाती है और इसे कुर्सी से उतारती है. इसी करी में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से सिटिंग सांसद वीना देवी भी शुरू की क्षेत्र में भ्रमण, आपको बता दें की छठे चरण में होने वाले वैशाली लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान में शुभ मुहूर्त के समय क्षेत्र में चली NDA समर्थित

लोजपा(रामविलास) पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी. जहा सबसे पहले अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जिस जिला परिषद क्षेत्र से की थी उसी क्षेत्र से 2024 में फिर सांसद बनने के लिए जनता की अदालत में चल पड़ी वीणा देवी. वही अपने आवास से निकलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए क्या कुछ कहा सुनिए.

वैशाली लोकसभा क्षेत्र लोजपा (आर) प्रत्याशी ने वीणा देवी आज शुरु की अपना चुनावी अभियान, बोली-वैशाली में नहीं है कोई लड़ाई

मुजफ्फरपुर : बिहार के वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में चुनाव होने है। यहां से एनडीए की ओर से लोजपा (आर) प्रत्याशी वैशाली देवी एकबार फिर चुनावी मैदान में है। 

वीणा देवी ने आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत उस क्षेत्र से शुरु की जहां से वे पहली बार जिला परिषद की चुनाव लड़ी थी। 

वहीं उन्होंने वैशाली में उनकी किसके साथ प्रतिद्वदिता होगी के सवाल पर बोलीं कि वैशाली में उनकी किसी के साथ लड़ाई नहीं है। जनता उनके साथ है और वे एकबार फिर भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान हुए सिलिंडर में लगी भीषण आग से 50 घर जलकर राख, करोड़ो की संपत्ति का हुआ नुकसान

मुजफ्फरपुर : जिले में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।कही चूल्हे की चिंगारी तो कही शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है।तेज हवा के कारण रोज दो से तीन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं।जिले में हर दिन कही न कही आगजनी की घटना से दर्जनों घर जलकर राख हो जा रहे हैं और जानमाल के क्षति के साथ आमलोगों के जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड की बिशनपुर श्रीराम पंचायत के गोपालपुर सहनी टोला में देर रात भीषण अगलगी में लगभग 50 घर जखकर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और धू धु कर घर जलने लगा। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड के चपेट में घर पूरी तरह स्वाहा हो गए। आग लगने के बाद घर में रखे बीस से अधिक गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से सूचना पर गांव में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

इस अग्निकांड की सूचना पुलिस और अग्निसमन को दिया गया। सकरा, मुशहरी थाना से पहले मिनी दमकल गाड़ी पहुंची। बड़ी गाड़ी आने में विलंब होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। जिले से आई दमकल की बड़ी गाड़ी के साथ आधे दर्जन छोटी दमकल गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में दर्जनों से अधिक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सूरज सहनी के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक 50 घर को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण काबू नही पाया जा सका।

ग्रामीणों ने बताया कि टोला के आधा दर्जन लड़कियों की शादी होनी है। परिवार वाले इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। आगलगी में सारी तैयारी जलकर राख हो गई।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी में एक मासूम की जिंदा जलाकर हुई मौत, एक दर्जन घर जलकर खाक

मुजफ्फरपुर : गर्मी की धमक शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में आगलगी की घटना में वृद्धि होने लगी है।दो दिनों से आगलगी की घटना से लोग दहशत में हैं।कांटी थाना क्षेत्र के शेरुकाही पंचायत के छोटी भेड़ियाही गांव में देर रात भीषण आग लग गई। जब तक ग्रामीण नींद से उठते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धू धू कर घर जलने लगी।मौके पर अफरा तफरी मच गई।आग की चपेट में एक नन्ही मासूम आ गई । छोटी बच्ची जिंदा जल गई और दर्दनाक मौत हो गई।

पंचायत के छोटी भेड़ियाही के दलित टोले में हुई भीषण अग्निकांड में एक दर्जन घर जल कर पूरी तरह खाक हो गया। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वही हादसे में एक छह वर्षीय बच्ची नेहा इस भीषण अग्निकांड में जिंदा जल गई। मौके पर उसकी मौत हो गई ।एक ब्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे में गांव के एक दर्जन घर जलकर पूरी तरह राख हो गए है। देर रात हुई अगलगी की घटना इतनी तेजी से हुई की ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।आग की लपटे तेज देख घर में सो रहे लोग जान बचाकर बाहर भागे।देखते ही देखते आग बिकराल रूप ले लिया।ग्रामीण किसी तरह आग बुझाने की अथक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पा सका।

आग पर जब तक ग्रामीणों ने अपने प्रयास से काबू पाया तब तक आग की चपेट में आने से 50 मीटर के दायरे में मौजूद दलित टोले के कई घर पूरी तरह राख में तब्दील हो गए।सूचना मिलने के बाद मौके पर पानापुर करियात ओपी की पुलिस पहुच कर छानबीन की।

गौरतलब है कि सोमवार को भी मुजफ्फरपुर के अलग अलग जगहों पर भीषण अग्निकांड के तीन मामले सामने आए थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पहुंची पीएम मोदी की फैन राजलक्ष्मी मंदा उर्फ बुलेट रानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जबरदस्त फैन बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा का आज मुजफ्फरपुर पहुंची। जहां बीजेपी के नेताओ ने भव्य स्वागत किया।

आपको बता दें कि केसरिया साड़ी पहनकर राजलक्ष्मी हर दिन बुलेट से 300 किलोमीटर की यात्रा कर रही हैं। तमिलनाडु से दिल्ली की यात्रा बुलेट से करते हुए निकली राजलक्ष्मी मंदा अपने बुलेट पर ही तिरंगा लिए मुजफ्फरपुर में पहुंची। जिसके बाद गोबरसही चौक के पास उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने और वहां मौजूद लोगों ने भारत माता नारे लगाए।

बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि मैं तमिलनाडु से राजधानी दिल्ली तक की 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हूं और यह यात्रा बुलेट से ही कर रही हूं। इस दौरान में लोगो का स्नेह और प्रेम खूब मिल रहा है। 

आपको बता दें कि 14 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर मुजफरपुर पहुंची बुलेट रानी का BJYM के जिला अध्यक्ष भारत भूषण के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

राजलक्ष्मी मंदा में बताया कि पहली बार मुजफ्फरपुर जिले में आई हैं और बिहार के अन्य जिला के साथ यहां के लोगों का खूब प्यार और स्नेह मिला। यह मेरे हौसले को कई गुणा बढ़ा देता है यह बड़ा पल है जिससे मैं अभिभूत हूं। मैं बिहार की धरती पर आकर खुद को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और धन्य है और यहां का वातावरण भी काफी अच्छा है।

इस दौरान में उन्होंने बताया है कि एक समृद्ध भारत के लिए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने जा रहे हैं और इसको लेकर देश भर में लहर है और हर तरफ 400 के पार की लहर है। इस बार तो पीएम मोदी दक्षिण को जीत रहे हैं।इसी को लेकर यात्रा पर निकली हूं। जहां भी जा रही हूं, हर जगह PM मोदी के प्रति में लोगों में प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है।

बोलीं कि अब बिहार से निकलकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा को करते हुए की यात्रा करते हुए 18 अप्रैल को राजधानी दिल्ली पहुंचना है जहां यह पूर हो जायेगा। इस दौरान जब BJP प्रत्यासी डॉक्टर राजभूषण निषाद से पूछा गया कि अजय निषाद कॉंग्रेस में शामिल हो गए तो उन्होंने बताया कि अजय निषाद के पिता जी की आत्मा आज बहुत दुखी होगी कि स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण निषाद मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिये यज्ञ हवन किये थे और आज उन्ही के लड़के आज उनके विरोधी विचारधारा वाले के साथ जा रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : टिकट कटने से नाराज अजय निषाद ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां टिकट कटने से नाराज बीजेपी के वर्तमान सांसद अजय निषाद बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।

भाजपा सांसद अजय निषाद अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम संदेश दिया है। जिसमें लिखा है आदरणीय जेपी नड्डा जी पार्टी द्वारा दल किये जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

वहीं ऐसी चर्चा है कि आज वे कांग्रस में होंगे शामिल होंगे और कांग्रेस पार्टी उनको यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है।

बता दें बीजेपी ने इसबार उनका टिकट काटकर मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद को प्रत्याशी बनाया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर : टिकट कटने से नाराज अजय निषाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में होंगे शामिल, कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां टिकट कटने से नाराज बीजेपी के वर्तमान सांसद अजय निषाद बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते है। 

भाजपा सांसद अजय निषाद अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट से बीजेपी और पीएम मोदी की तस्वीर को हटा दिया है।

ऐसी चर्चा है कि आज वे कांग्रस में होंगे शामिल होंगे और कांग्रेस पार्टी उनको यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है। 

बता दें बीजेपी ने इसबार उनका टिकट काटकर मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद को प्रत्याशी बनाया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भारतीय सार्थक पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद इन 5 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, मुजफ्फरपुर से इन्हें बनाया प्रत्याशी


मुजफ्फरपुर :  मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का चुनाव चिन्ह नाव अब भारतीय सार्थक पार्टी के हाथ में चला गया है। वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब पार्टी ने पांच लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। 

बीते रविवार को बीएसपी की ओर बिहार की पांच लोकसभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया। पार्टी ने मुजफ्फरपुर जिला के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के इसकी घोषणा की।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में भारतीय सार्थक पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर कुमार उर्फ पप्पू महतो चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा एवं हरेराम मिश्रा के संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी की ओर से प्रत्यार्शी की सूची जारी किया गया है।  

जिसमें मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा, पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से संजय सिंह नुनिया, पटना साहिब से सुनिल चौहान, वैशाली से रामेश्वर महतो और महराजगंज से राजकुमार चौहान को प्रत्याशी बनायागया है।

इसके साथ ही स्टार प्रचारक की सूचि जारी किया है। स्टार प्रचाको में राष्ट्रीय अध्यक्ष,रामेश्वर कुमार उर्फ पप्पु महतो चौहान,प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्ण प्रकोष्ठ हरेराम मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा धीरज कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन मिश्रा, ससंदीय बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार, अजीत कुमार अजित कुमार चौधरी, राजू चौधरी शामिल है।

सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेराम मिश्रा ने अपने सबोधन में कहा कि अतिपिछड़ा एवं सवर्ण के सहयोग से मुजफ्फरपुर की जनता एक अभिनव प्रयोग कर तीसरा मोर्चा से सफलता प्राप्त करेगी। 

वहीं सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि सवर्ण व अतिपिछड़ा की अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है। एक विशेष जाति उपेक्षा सभी दलो मे मेरी उम्मीदवारी के कारण भारी पड़ेगी। इस चुनाव में हम अपनी दावेदारी को मजबूत वोट के साथ चुनाव में सामने आयेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी