किशनगंज लोकसभा सीट AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल इमान भरा नामांकन पर्चा, अल्पसंख्यक और दलित समुदाय से मांगा समर्थन

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के द्वितिय चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। किशनगंज लोकसभा सीट पर भी द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को आम निर्वाचन होना है। उसी क्रम में आज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान आज सैकडो समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुंचे और उन्होंने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया।

इस मौके पर अख्तरुल ईमान ने लोगो से जीत के लिए दुआ की अपील करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के साथ हकमारी हुई है और लोगो की उम्मीद एआईएमआईएम से बढ़ी है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर लोकसभा जाना चाहता हूं।

वही उन्होंने आगे कहा की बिहार में यह इलाका सबसे गरीब है और यहां सर्वाधिक पलायन की समस्या है।उन्होंने कहा की दिल्ली और पटना में बैठे लोगो ने सीमांचल के साथ हक मारी की है। भाजपा-जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने दोनो पार्टियों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है। 

इस दौरान वो मुस्लिम कार्ड खेलने से भी नही चुके और भाजपा पर मस्जिद तोड़ने का आरोप लगाया। वीं श्री ईमान ने बिहार के 40 में से 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने की बात कही।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अख्तरुल ईमान इस सीट से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे है। बीते 2019 के चुनाव में वो तीसरे नंबर पर थे।

किशनगंज से शबनम खान

किशनगंज में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

किशनगंज : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गई। घटना शहर के सिंघिया हीरा भट्टा के नजदीक की है। मृतक बच्चो की पहचान दिलशाद आलम उर्फ गोलू उम्र 10 साल, पिता जफीर सिंघिया सुल्तानपुर, सहवाग आलम उम्र 12 साल पिता मो सलाम उद्दीन जबकि अली अहमद उम्र 11 साल पिता अनवर हुसैन सिंघिया सुल्तानपुर के के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक तीनो बच्चे नहाने गए थे। जहां पानी गहरा होने की वजह से तीनो बच्चे डूब गए। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। 

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस दर्दनाक हादसे की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय भट्टा के जेसीबी मशीन से तालाब का पानी खाली किया गया और बच्चो के शव को बरामद किया गया। 

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वही एक बच्चे के शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गए जबकि दो बच्चो के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाया गया। 

अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की बच्चो के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

किशनगंज से शबनम खान

11 मई को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं विहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक-11.05.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री ओम शंकर के द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया गया। 

उक्त बैठक में सभी पंचायती राज पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया की अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सरपंच एवं न्याय मित्र के साथ बैठक करें तथा ग्राम कचहरी में लंबित अधिक से अधिक सुलाह्नीय मामलो का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने का निर्देश दें । पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

मिलिए ऐसे उमीदवार से जो चुनाव लड़ने के लिए करते हैं चंदा इकट्ठा,

 किशनगंज : किसी शायर ने खूब लिखा की ....लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवा रहे है जो बिहार के किशनगंज जिले के रहनेवाले है, पेशे से एलपीजी गैस वेंडर है।लेकिन पिछले 20 वर्षों से लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर,अपनी किस्मत आजमाते आ रहे हैं।

भले ही इन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली है लेकिन इनका मनोबल काफी मजबूत है।छोटेलाल अब तक चार बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है,और 2024 में पांचवी बार चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इस बार भी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है पेशे से एलपीजी गैस होम डिलीवरी बॉय छोटे लाल महतों पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन सीमांचल के कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

चुनाव लड़ने के लिए अपना पेट काटकर पैसा इक्कठा करते है और जनता भी इन्हें चुनाव लड़ने के लिए चंदा देती है।इसके अलावे इनकी पत्नी बकरी और मुर्गी पालन कर चुनाव लड़ने के लिए पैसे का सहयोग अपने पति को करती है।

छोटे लाल की मां और उसकी पत्नी का मानना है कि सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल लोगों के दुख और मुसीबत के वक्त उनके समक्ष खड़े रहते है,उन्हें भरोसा है कि एक बार जनता इन्हें चुनकर सेवा करने का मौका जरूर देगी।

छोटे लाल का कहना है कि मानव सेवा उसके लिए पहली प्राथमिकता है।छोटे लाल गैस डिलीवरी करने के साथ हर मजबूर लोगों को तन मन से मदद करना उनके दिनचर्या में शामिल है इनकी सेवा को देखते हुए,जनता की मांग पर चुनाव लड़ते आ रहे है।

छोटे लाल ने बताया कि उम्र कम होने की वजह से पहला चुनाव नहीं लड़ सके थे,उसका नामांकन रद्द हो चुका था।फिर 2004 के लोकसभा में पहली बार अपना भाग्य आजमाएं थें फिर लगातार लोकसभा और  विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते आ रहें।

हालांकि उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली उसके उपरांत भी हिम्मत नही हारे है।छोटे लाल का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद गरीबों के आंखों का आंसू पोछने का काम के साथ साथ,इलाके का विकास और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जायेगा।

वही उनके सहपाठी भेंडरका भी कहना है कि छोटे लाल स्वच्छ छवि वाले नेता है,उन्हें सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं वल्कि चुनाव प्रचार में भी उनके साथ मे रहते है।

शबनम खान की रिर्पोट

व्यवहार न्यायलय परिसर में आयोजित की गई वर्ष की प्रथम भव्य राष्ट्रीय लोक अदालत

किशनगंज: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

उक्त लोक अदालत में श्री संजय अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया की पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) श्री अनुराग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय (2) श्री राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (3) श्री रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम (4) श्रीमती दिव्या अमल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (5) श्री अमृत कुमार सिंह , मुंसिफ प्रथम (6) श्री इंजमामुल हक़ न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी (7) श्री रंधीर कुमार , न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सम्मिलित थे ।

इन सात पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः पंकज कुमार, जयदेव समजदार , गाँधी लाल सिंह , मोनिका प्रसाद, संजय कुमार श्रीवास्तव, महादेव प्रसाद दिनकर एवं राज कुमार साहा की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 255 मामलें जिसमें दावा वाद के 03 मामलें, अपराधिक शमनीय 177 मामलें, विधुत विभाग के 72 मामलें एवं चेक बाउंस के 03 मामलें सम्मिलित हैं । 03 दावा वादों में कुल- 19,50,000 /- का समझौता हुआ ।

बैंक ऋण के कुल 604 मामले में समझौता राशी कुल रूपये 2,31,05,948/- का तथा टेलीफोन बिल एवं फिनांस कंम्पनी के 45 मामलों में कुल 3,91,956/- रूपये का समझौता हुआ । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई । जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई ।

पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक –एक पारा विधिक स्वंय सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रीय भूमिका में दिखें ।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा दी गई जानकारी

किशनगंज : माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मौजा बाड़ी घाट मस्तान चौक पर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देने हेतु प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी | 

प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय लोक अदालत जो आगामी 09.03.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली है के बारे में लोगों को जानकारी दिया | पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पर्चे भी बांटे गए |

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सचिव ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर में 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर द्वारा विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया गया। 

 

व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक – 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले,  विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद/ विवाद जो सुलह्नीय/शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है |

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विधि मित्रों के लिए जिला परिषद सभागार किशनगंज में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत

किशनगंज : बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) और न्याय विभाग,भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विधि मित्रों के लिए जिला परिषद सभागार किशनगंज में दो दिवसीय कार्यशाला कि शुरुआत कि गई।

कार्यशाला कि शुरुआत जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो० जफर आलम और जिला पंचायत संसाधन संसाधन केंद्र के मनीष स्वर्णकार एवं बिपार्ड पटना से आए डा० अमन कुमार, संतोष पांडेय, संतोष कुमार, चंदन कुमार,रवि शर्मा, भगवान जी पाठक, राजेश कुमार सिंह प्रशिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यशाला कि शुरुआत करते हुए डा० अमन कुमार ने विधि मित्रों को कार्यशाला में चर्चा होने वाले मुद्दों यथा साइबर क्राइम,नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा उन्मूलन,बाल विवाह ,बाल श्रम,और मानव तस्करी के मुद्दों से परिचित कराते हुए विषय प्रवेश कराया। 

इसके बाद आगंतुक प्रशिक्षक फरजाना जी ने विधि मित्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संबोधित किया। इसके बाद श्री भगवान जी पाठक ने विधि मित्रों को बाल विवाह से संबंधित कानून, धाराएं,उसके नुकसान आदी के संबंध में बताया।

 उसके बाद श्री राजेश कुमार सिंह ने बाल श्रम के मुद्दे पर विधि मित्रों को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद अधिवक्ता श्री संतोष कुमार ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक विधि मित्रों को बताया।

डा० अमन कुमार ने कार्यशाला से होने वाले सामाजिक लाभ के विषय में विधि मित्रों को बताते हुए आज के सत्र को समाप्त किया गया।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई भावपूर्ण विदाई, जज मदन किशोर कौशिक का गया हुआ है स्थानांतरण

किशनगंज : पटना हाई कोर्ट द्वारा किशनगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक का जिला एवं सत्र न्यायाधीश गया के पद पर स्थानांतरित किया गया है| आज मदन किशोर कौशिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का प्रभार कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम को दिया| 

वहीं प्रभार देने के पश्चात व्यवहार न्यायालय में मदन किशोर कौशिक का विदाई समारोह आयोजित किया गया| जिसमे उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए इनके कार्यकाल की चर्चा की गई। 

उक्त विदाई समरोह में अनुराग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम , बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के आलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे|  

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

खनती से प्रहार कर सफाई कर्मी की हत्या, सहकर्मी पर घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप

किशनगंज : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश उसके घर से बरामद हुई है। हत्या की आशंका उसके साथ काम करने वाले पर ही जताई जा रही है। 

घटना के संबंध मे बताया गया है कि जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली स्थित एक किराए के मकान में बुधवार की देर रात्रि नगरपरिषद के एक सफाई कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ मिला। 

मृतक का नाम राजकुमार मल्लिक है और वह नगर परिषद में सफाई कर्मी था। वह अररिया के नरपतगंज का रहना वाला था। मिलन पल्ली में किराए के मकान में सहकर्मी चंदन मल्लिक के साथ रहता था। 

घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गयें। 

वहीं आरोपी सहकर्मी चंदन मल्लिक घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। 

किशनगंज से शबनम खान