मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान हुए सिलिंडर में लगी भीषण आग से 50 घर जलकर राख, करोड़ो की संपत्ति का हुआ नुकसान
मुजफ्फरपुर : जिले में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।कही चूल्हे की चिंगारी तो कही शॉर्ट सर्किट से आग लग रही है।तेज हवा के कारण रोज दो से तीन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं।जिले में हर दिन कही न कही आगजनी की घटना से दर्जनों घर जलकर राख हो जा रहे हैं और जानमाल के क्षति के साथ आमलोगों के जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड की बिशनपुर श्रीराम पंचायत के गोपालपुर सहनी टोला में देर रात भीषण अगलगी में लगभग 50 घर जखकर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और धू धु कर घर जलने लगा। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड के चपेट में घर पूरी तरह स्वाहा हो गए। आग लगने के बाद घर में रखे बीस से अधिक गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से सूचना पर गांव में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
इस अग्निकांड की सूचना पुलिस और अग्निसमन को दिया गया। सकरा, मुशहरी थाना से पहले मिनी दमकल गाड़ी पहुंची। बड़ी गाड़ी आने में विलंब होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। जिले से आई दमकल की बड़ी गाड़ी के साथ आधे दर्जन छोटी दमकल गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में दर्जनों से अधिक परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सूरज सहनी के घर में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक 50 घर को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण काबू नही पाया जा सका।
ग्रामीणों ने बताया कि टोला के आधा दर्जन लड़कियों की शादी होनी है। परिवार वाले इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। आगलगी में सारी तैयारी जलकर राख हो गई।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 03 2024, 15:58