जब्ती से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई के लिए समिति गठित
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत जब्ती के मामलों में आमजन अथवा निर्दाेष व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने तथा इस सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निवारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा 03 सदस्यीय अधिकारियों की समिति गठित की गई है।
डीएम द्वारा गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल देवेन्द्र पाल सिंह व वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल नरोत्तम शरण शामिल है।
जनपद में गठित समिति पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़न दस्ते द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जाँच करेगी तथा जहां समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जब्ती के सम्बन्ध में कोई प्राथिमिकी/शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है, तो वह ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नगदी जब्त की गई थी, को ऐसी नगदी रिलीज करने के बारे में इस आशय का एक स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात रिलीज आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी। गठित समिति सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जब्ती पर निर्णय लेगी।
Apr 03 2024, 11:50