केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे मुरादाबाद जानिए क्या कहा

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, मुरादाबाद जनपद में सभी लोकसभा प्रत्याशी अपनी अपनी जीत दर्ज करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जन संपर्क भी अब तेजी पकड़ता जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं का सिलसिला भी मुरादाबाद लोकसभा में शुरू हो चुका है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के समर्थन में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुरादाबाद पहुंचे।

केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुरादाबाद पहुंचने पर भाजपाईयों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में भाजपा के द्वारा आयोजित सोशल मीडिया लोकसभा वॉलिंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के साइबर योद्धाओं की बैठक है,हर साइबर योद्धा को मोदी बनना होगा, मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन के जरिए मोदी जी ने न्यू मीडिया का उपयोग करके यह दिखाया की दुनिया में अगर सबसे जायदा फॉलोअर है तो मोदी जी के है । आज के साइबर योद्धा को चुनावी रणनीति के तहत मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है, भविष्य में हम देश को विकसित भारत बनाने वाले है।वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता देश को टुकड़ों में बांटना चाहते है,जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते है,हमे उसमे नहीं जाना है हमे अपनी उपलब्धियां बतानी है।

वह भ्रष्ट चारियो को एक मंच पर इकट्ठा करना चाहते है, हम भरष्टाचार के खिलाफ जांच करने के लिए जांच एजेंसियों को स्वतंत्र करते हैं।वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी का आधार झूठ पर बना है,एक से बड़ा एक झूठा आम आदमी पार्टी में है।

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने बॉडी पेंटिंग के माध्यम से लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, तो वहीं स्कूल कॉलेज भी इस जागरूकता अभियान में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर जिलाधिकारी द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

वहीं शहर के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा अनोखे अंदाज में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने का काम किया गया है। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने फेस पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग और फ्लेक्सी के माध्यम से लोकसभा चुनाव में मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने मुरादाबाद के मतदाताओं से दिनांक 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील फेस पेंटिंग और बॉडी पेंटिंग के माध्यम से की, छात्र मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर भी लिए हुए थे।

छात्रों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर कुणाल ने स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदातों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर डॉ.नवनीत गोस्वामी के साथ स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं ध्रुव, अंश, प्रिंस, अभिषेक आदि छात्र उपस्थित रहे।

लगातार दूसरे दिन भी मुरादाबाद पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है, लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को जहां मूढापांडे थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, तो वहीं रविवार को थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।थाना भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 03 बने तमंचे 12 बोर व 04 बने तमंचे 315 बोर, 01 देशी बन्दूक पोनिया 12 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर (कुल बने 09 तमंचे/बन्दूक), 08 नाल 12 बोर एवं 04 नाल 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01-01 खोखा कारतूस 12 व 315 बोर, 06 बट लोहा अधबने 12 व 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अवैध शस्त्र/शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के नेतृत्व में थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत गणेशपुर भोजपुर मार्ग पर बन्द पडे ईट भटठे के खण्डहर में अवैध शस्त्र बनाते हुये एक आरोपी अनीश पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला जामा मस्जिद कस्बा व थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 03 बने तमंचे 12 बोर व 04 बने तमंचे 315 बोर, 01 देशी पोनिया 12 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर (कुल बने 09 तमंचे/बन्दूक), 08 नाल 12 बोर एवं 04 नाल 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01-01 खोखा कारतूस 12 व 315 बोर, 06 बट लोहा अधबने 12 व 315 बोर, 01 हथौडी, 03 रेती, 01 संडासी लोहा, 01 टूटा ब्लैड, 02 छैनी लोहा, 04 टुकड़ा सरिया, लोहा पीटने का पट्टा चाप बनाने के लिये, 06 लकडी के टुकड़े, गाटर का टुकड़े की निहाई, 01 धोकनी लोहा, कोयला जला अधजला करीब 02 कि0ग्रा0, 01 लोहा कसने का शिकंजा, रेगमाल के टुकडे, पैट्रोमेक्स 02 लीटर का लाईट वाला, लोहे की दो पत्ती व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसमे तमंचो की मांग लोग करते है, तमंचो से उसे अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। लोगों की मांग के अनुसार व उन्हे तमंचे बना के देता है। जिन्हे वह अच्छे दामो में बेचकर अधिक आर्थिक लाभ कमा लेता है।

देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की मुरादाबाद सड़क हादसे में मौत

मुरादाबाद । जनपद के कांठ थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रारांभिक जानकारी मिली है कि एक परिवार देहरादून से कार में बैठकर मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। थाना कांठ क्षेत्र स्थित रसूलपुर क्रॉसिंग के पास खड़े ट्रक से कार टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार संगीता रस्तोगी, आशिका रस्तोगी (19), यश रस्तोगी (26), आरती रस्तोगी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,कार चला रहे अतुल रस्तोगी और उसकी बहन मानवी रस्तोगी गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के हैं और देहरादून के थाना तिलक रोड के गढ़ मकान नंबर 13 जी मोहल्ला डांडीपुर के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन और मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

मुरादाबाद। जनपद में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होना है,लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, पोलिंग बूथों से लेकर पीठासीन अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तेजी के साथ चुनावी कार्यों को संपन्न कराया जा रहा है। इसी कड़ी में में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।महानगर के कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रहे तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज समापन हो गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो सत्र में ट्रेनिंग के माध्यम से सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन की सभी बारीकियों का प्रशिक्षण देने के साथ ही निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने संबंधित आदि की जानकारियां दी गयीं।

ट्रेनिंग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जो पोलिंग पार्टी में हमारी टीम जाने वाली है, उनकी पीठासीन जो है और मतदान अधिकारी प्रथम जो है उनकी पहली ट्रेनिंग महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही है।27 तारीख से यह ट्रेनिंग शुरू हुई थी,कुल 21 कमरों में यह ट्रेनिंग चलाई जा रही है,जिसमें तकरीबन 50 से 60 जो हमारे अधिकारी हैं वह ट्रेनिंग कर रहे हैं और दो पालियों में ट्रेनिंग कराई जा रही है, जिसमें प्रतिदिन 2500 लोगों की ट्रेनिंग कराई जा रही है, जिसके तहत अब तक हम 6 हजार 400 लोगों की ट्रेनिंग करा चुके हैं।

आज तीसरा दिन है, आज का दिन उन लोगों के लिए रिजर्व है जो पहले 2 दिन की ट्रेनिंग में नहीं आ पाए थे, या जिन पीठासीन अधिकारियों का हमने एग्जाम लिया था और वह उसमें पास नहीं हो पाए थे उन सभी की ट्रेनिंग कराई जा रही है, साथ-साथ जो पहले पहले दिन की ट्रेनिंग में अनुपस्थित थे उनकी ट्रेनिंग सेकेंड पाली में कराई जा रही है।

रिहायशी इलाके से सटे गत्ते के कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया, आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की घटना से गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, कबाड़ के गोदाम में आग कैसे लगी इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस टीम जुट गई है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर के रहने वाले जमीर अहमद पुत्र अमीर अहमद का सिविल लाइंस थाना क्षेत्र नया गांव में गत्ते का कबाड़ का गोदाम है।जमीर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर पर थे इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा सूचना दी गई कि उनके गोदाम में आग लग गई है।

आग की सूचना लगते ही वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र सिद्ध हॉस्पिटल के पीछे इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद कबाड़ के गोदाम में आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा रहा। रिहायशी इलाके से सटे कबाड़ के गोदाम में आग लगने की घटना से क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। कबाड़ के गोदाम में लगी आग कि इस घटना से गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण क्या है यह तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।आशंका जताई जा रही है कि आग की चिंगारी से कबाड़ के गोदाम में आग लगी होगी।

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम, दी गई जिम्मेदारियां

मुरादाबाद।आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंचायत भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पंचायत भवन में बैठक के दौरान जनपद में 75 से 80 प्रतिशत वोटिंग कराने हेतु पृष्ठ प्रहरियों को जिम्मेदारियां सौंपी।

50 प्रतिशत से कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर एक सिविल डिफेन्स वार्डन के साथ एन.एस.एस. के दो छात्र को तैनात किया गया है,पृष्ठ प्रहरी सोये हुय वोटर्स के घर को बार—बार नॉक कर मतदान के प्रति जागरूक करते हुये उनसे मतदान कराने का कार्य करेंगे। ऐसे वोटर्स जो वोटिंग के दिन वोट नहीं करते/छृट्टी मनाने चले जाते है,को चिन्हित कर जागरूक करते हुए वोट डलवाने तक की जिम्मेदारियां कार्यक्रम में सौंपी गई।

जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को एक जिम्मेदारी दी गई है कि वह लेखपाल और विद्यार्थियों की मदद से घर-घर जाकर मतदान के प्रति सभी को जागरूक करेंगे और साथ ही उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पर पिछले वर्षों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, ऐसे में उन क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पंचायत भवन में एक बैठक के माध्यम से सभी से इस कार्य में बेहतर तरीके से लगने की अपील भी की। बैठक के दौरान जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद डा. एसटी हसन सहित पांच उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त

मुरादाबाद ।गुरुवार से मुरादाबाद लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। इसमें सांसद एसटी हसन सहित पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए कर दिए।

निरस्त किए गए अन्य नामांकन पत्रों में संदीप त्रिवेदी वैदिक समाजवादी पार्टी, भारत युग जनता पार्टी के प्रदीप कुमार यादव, निर्दलीय सरताज आलम और शीशपाल शामिल हैं। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 18 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन पत्र जमा कराए थे। हरकिशोर सिंह ने दो नामांकन पत्र जमा कराए थे, जिसमे एक मान्य हुआ। इस प्रकार से अब मैदान में कुल 13 उम्मीदवार रह गए हैं। हालांकि, उम्मीदवारों की अंतिम सूची 30 मार्च को नामांकन वापसी के बाद ही जारी की जाएगी।

रुचि वीरा द्वारा समाजवादी पार्टी का सिंबल और एसटी हसन द्वारा लगाए सिंबल का निरस्तीकरण पत्र दिए जाने पर एसटी हसन निर्दलीय रह गए थे। क्योंकि उन्होंने सपा से नामांकन कराते हुए अपने फार्म में केवल एक प्रस्तावक के ही हस्ताक्षर कराए थे, जबकि निर्दलीय के लिए 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है, ऐसे में उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। अन्य के नामांकन शपथ पत्रों में पूर्ण जानकारी नहीं दिए जाने के कारण निरस्त किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुरादाबाद। जनपद में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होना है,लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, पोलिंग बूथों से लेकर पीठासीन अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तेजी के साथ चुनावी कार्यों को संपन्न कराया जा रहा है। इसी कड़ी में में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।महानगर के कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है।दो सत्र में ट्रेनिंग के माध्यम से सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन की सभी बारीकियों का प्रशिक्षण देने के साथ ही निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने संबंधित आदि की जानकारियां दी जा रही हैं।

ट्रेनिंग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया कि यह लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024,मुरादाबाद-6 के लिए आज से हमारी ट्रेनिंग शुरू हुई है पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी की, महिला पॉलिटेक्निक और पुरुष पॉलिटेक्निक पर हम लोग प्रशिक्षण दे रहे हैं और हर प्रशिक्षण कक्ष में दो-दो मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं, लैपटॉप और प्रोजेक्टर के माध्यम से हम ट्रेनिंग दे रहे हैं।

मुरादाबाद लोकसभा- 6 से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने कराया अपना नामांकन

मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है, लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं, तो वही लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी मुरादाबाद में शुरू हो चुकी है, 27 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

वहीं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह भारी समर्थकों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र कंपनी बाग पहुंचे और वहां से वह सीमित लोगों के साथ नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त,महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता साथ रहे। भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निग ऑफिसर जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने मुहूर्त के मुताबिक 11 बजाकर 5 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह,एमएलसी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद सर्वेश सिंह पर एक बार फिर अपना दांव लगाया है, 2019 में लोकसभा चुनाव में कुँवर सर्वेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा था और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।

एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी से डॉक्टर एसटी हसन मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा 6 से कुँवर सर्वेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। 2019 लोकसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा से डॉक्टर एसटी हसन और भाजपा से कुँवर सर्वेश सिंह आमने-सामने है।