कांग्रेस ने सरकार से विकास का हिसाब मांगा :प्रेम नारायण त्रिपाठी
अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य एव जिलाध्यक्ष कांग्रेस अमेठी प्रेम नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को अमेठी कांग्रेस कार्यालय मे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का कैंपेन “मेरे विकास का दो हिसाब” शुरू, बीजेपी मे मची खलबली ?कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिये “मेरे विकास का दो हिसाब” कैंपेन लॉंच कर पूरे चुनाव को फिर से जनता के मुद्दों की ओर मोड़ने में सफलता पाई है।
BJP जहां पूरा चुनाव हवा-हवाई लड़कर बाहर निकलना चाह रही थी, आज वहीं कांग्रेस ने जनता की ओर से BJP पर सवालों की बौछार कर पूरे चुनाव अभियान की दिशा ही बदल दी है।
आज पहली बार BJP चारों तरफ़ से घिरकर बचने का रास्ता खोजती नज़र आई, वहीं कांग्रेस के कैंपेन के साथ जनता के सीधे जुड़ाव के कारण BJP की कोई भी रणनीति भी काम करती नज़र नहीं आई। कांग्रेस नेता त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस का यह कैंपेन केवल सोशल मीडिया तक नहीं बल्कि सोशल, डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहा है।कांग्रेस का कैंपेन लॉंच होने के बाद आनन फ़ानन में BJP को कोर ग्रुप की बैठक बुलानी पड़ी।
बैठक में इस कैंपेन के जवाब पर मंथन किया गया, लेकिन BJP को इस कैंपेन का अब तक कोई सटीक जवाब नहीं सूझ रहा है।पहली बार ऐसा हुआ है ।
आगे कहा कि जब एक ही कैंपेन के ज़रिए किसी राजनीतिक दल ने किसान, युवा, महिला, व्यापारी, बेरोज़गार और छात्र जैसे कई महत्वपूर्ण वर्ग की आवाज़ उठाकर पूरे चुनाव अभियान को “BJP बनाम जनता” करने में सफलता हासिल की है।कांग्रेस ने एक कैंपेन के ज़रिए जनता को सवालों की लम्बी लिस्ट थमा दी है। अब जनता के पास असली मुद्दों की जानकारी है, वो बीजेपी के ग़ैरज़रूरी मुद्दों में नहीं उलझने वाली है।
कांग्रेस ने किन मुद्दों पर कहा-मेरे विकास का दो हिसाब दे।
---------------
बेरोज़गारी और पेपर लीक
---------------
देश के कुल बेरोजगारों में 83% युवा क्यों हैं? सालाना 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है?
--------------
किसान आत्महत्या और MSP
----------------
कॉरपोरेट का 16 लाख करोड़ माफ हो गया लेकिन हमारे किसान कर्ज से आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी कब होगी? किसानों को MSP कब मिलेगी?
--------------
जातिगत जनगणना और भागीदारी
---------------
देश के पदों और संसाधानों में हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों की उचित भागीदारी क्यों नहीं है?
----------------
महंगाई से मुश्किल
--------------
महंगाई आज चरम पर क्यों है? घर चलाना मुश्किल क्यों है? आम लोग अपना परिवार क्यों नहीं चला पा रहे हैं?
--------------
महिलाओं पर अत्याचार
-------------
महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं? महिलाओं पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देना कब बंद होगा?
कांग्रेस के आज से शुरू हुये इस धारदार कैंपेन को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि BJP के लिये राह दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है।
उन्होंने कहा किवहीं कांग्रेस एक सोची समझी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। BJP ख़ेमे में अब 400 पार का नारा भी मज़ाक़िया लहजे में ही इस्तेमाल हो रहा है। अधिकांश नेताओं को इस चुनाव में कांग्रेस से इतनी कड़ी टक्कर का अनुमान ही नहीं था, और अब जब BJP का कांग्रेस की तैयारियों से सामना हो रहा है तो BJP को कुछ भी सूझ नहीं रहा है।
Apr 02 2024, 16:25