परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी कान्वेंट से कम नहीं: कुलपति

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय बराईच के बहुत ही चर्चित शिक्षा के क्षेत्र कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रधानाध्यापक रजनीश दुबे द्वारा आज अपने विद्यालय बराईच पर वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव, रिपोर्ट वितरण समारोह पूर्वक का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति डा०प्रो संजीत गुप्ता. तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह रहे। अतिथियों ने बच्चों को प्रगति कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसे लोगों ने खूब सराहा।

लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।कुलपति ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है। गांवों में आपार सम्भावनाये है। उन्हें सिर्फ तराशने की जरूरत है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें।

इस मौके पर एआरपी वीरेंद्र नाथ यादव,दयाशंकर ,संजय यादव शिक्षक नेता वीरेंद्र प्रताप यादव,राजीव नयन पांडेय, समाजसेवी राजबहादुर सिंह अंशु, श्यामनंदन मिश्रा 'मंटू' सत्येंद्र सिंह, मुकेश सिंह व विद्यालय परिवार के रजनीश दुबे, रामप्रसाद शर्मा, जयप्रकाश मौर्य, प्रेमशंकर यादव, राजीव मिश्र,अनुराधा मिश्रा, पूजा मौर्य,ममता सिंह ,शिवांगी सिंह,अनिता देवी संचालन एआरपी शैलेंद्र प्रताप यादव ने किये तथा सभी अतिथि गण आगंतुकों व गणमान्य लोगों का आभार रजनीश दुबे ने ब्यक्त किया।

*राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी की मां प्रधानाध्यापिका नूरजहाँ बानो के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में दी गई विदाई*

संजीव सिंह

बलिया- नगर क्षेत्र में अवस्थित कम्पोजिट इंदिरा जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं उ प्र सरकार में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी की माता नूरजहाँ बानो के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया। वहीं संचालन एआरपी डा. शशिभूषण मिश्रा ने किया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखा अधिकारी मार्कंडेय लाल,खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र रमेश कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी खंड शिक्षाअधिकारी हनुमानगंज ,खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अरविन्द कुमार उपस्थित हुए। इस मौके पर वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि नूरजहाँ बानो ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ मधुर समन्वय स्थापित कर विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन किया था। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बलिया जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित होने की सहमति प्रदान किये थे। लेकिन आकस्मिक व्यस्तता के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी सौंप दी।

मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया। समारोह में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधेश्याम पांडेय, कोषाध्यक्ष मीरा सिंह, पूर्व मंत्री नगर क्षेत्र प्रमोद चन्द्र तिवारी, चिलकहर अध्यक्ष पवन सिंह मंत्री सतीश सिंह, नगरा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह तेगा, मंत्री राजीव नयन पांडेय, रेवती अध्यक्ष नारायण यादव ,मंत्री शहाबुद्दीन अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्रा, मनियर अध्यक्ष अजीजुर्रहमान मंत्री शंम्भू राय,अवकाश प्राप्त शिक्षका नूरजहां बानो माता( राज्य मंत्री दानीश आजाद अंसारी),पिता मंत्री- शमीम शब्बुलहां अंसारी उपस्थित रहे।

बलिया की 50 हजार आबादी अंधेरे में , मचा हाहाकार बिहार सरकार ने काटी यूपी की बिजली,

संजीव सिंह बलिया । बिहार सरकार ने उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत नौरंगा, जवही, परानपुर सोमाली व शिवपुर दीयर नम्बरी की बिजली गुरुवार को काट दी। इससे इन चार ग्राम पंचायतों की करीब 50 हजार से अधिक की आबादी अंघेरे में डूब गई है। चहुंओर हाहाकार मचा है। डिजीटल युग में आवश्यक बन चुकी बिजली कटने से लोग परेशान है। अंधेरे में डूबी आबादी की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

पूरा मामला यूपी-बिहार के बीच विद्युत आपूर्ति को लेकर हुए समझौते से जुड़ा है। नौरंगा गांव के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर के मुताबिक, गंगा पार स्थित उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की ग्राम पंचायत नौरंगा, जवही, परानपुर सोमाली व शिवपुर दीयर नम्बरी को बिजली देने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार से समझौता हुआ था। करीब 50 हजार की आबादी वाले इन गांवों के लोगों को बड़ी संख्या में कनेक्शन देकर मीटर लगाए गए। वहीं, नौरंगा में लगभग 200 कनेक्शन का बैरिया उपकेंद्र से मीटर लेकर लगाए गया।

लेकिन आज तक किसी के पास न तो बिल आया न ही कोई कर्मचारी मीटर रीडिंग के लिए पहुंचा। उपभोक्ता मोबाइल पर आने वाले मैसेज के आधार पर बिजली का बिल जमा करते रहे। बिहार सरकार के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नौरंगा की बिजली 13 फरवरी और 24 फरवरी को काट दिया। आरोप था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिल का भुगतान नहीं किया है। जैसे-तैसे बिजली आपूर्ति शुरू हुई, तब तक गुरूवार की शाम शाम उत्तर प्रदेश के हिस्से की ग्राम पंचायत नौरंगा, जवही, परानपुर सोमाली व शिवपुर दीयर नम्बरी की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।

ग्रामीणों को बिहार सरकार के कर्मचारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का बिल नहीं जमा कर रही है। इस नाते बिहार सरकार बिजली का कनेक्शन काट रही है। नौरंगा गांव के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर का कहना है कि, हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार को बिजली बिल देते हैं। बावजूद हमारे कनेक्शन काट दिए गए।

बलिया में हादसों की होली : Road Accident में एक और युवक की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची सात

संजीव सिंह बलिया : जिले में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत की सूचना है। होली के दिन हुए हादसों से न सिर्फ घर परिवार, बल्कि मृतकों के गांव-मुहल्ले में भी कोहराम मच गया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव के पास सोमवार को पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार उभांव थाना क्षेत्र के ही टंगुनिया गांव निवासी बजरंजी राजभर (32) की मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना से मृतक के परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है।

दो बाइकों की टक्कर में चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुईपट्टी के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।बरहुचा गांव निवासी प्रदीप राम अपनी बहन को पहुंचाने उसके ससुराल गया था। प्रदीप के साथ उसका भतीजा अगत्सय भी था।

बहन को उसके घर छोड़कर प्रदीप घर लौट रहा था। वह अभी जमुई चट्टी से सटे भागड पुलिया पर पहुंचा था, तभी सामने से एक बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप और उसके भतीजे 4 वर्षीय भतीजे अगत्सय तथा दूसरी बाइक सवार लक्ष्मण चौरसिया को मृत घोषित कर दिया।

लक्ष्मण अपने दोस्त विवेक शर्मा के साथ घाघरा नदी से स्नान कर सिकंदरपुर आ रहा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, चाचा भतीजे की मौत ने परिवार सहित पूरे गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है

कार की टक्कर से बालक की मौत

बांसडीह-बलिया मार्ग पर बड़सरी गांव के पास सोमवार की अपरान्ह अनियंत्रित कार ने 12 वर्षीय बालक को चपेट में ले लिया। बालक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त बिहार के गया जनपद निवासी वीरेंद्र के पुत्र राहुल के रूप में हुई। उसके पिता साहोडीह गांव में ईट भट्ठे पर काम करते है।

वह राजपुर गांव से ठंडा पेय खरीद कर भट्ठा पर स्थित अपने घर पैदल ही जा रहा था, तभी पीछे से कार ने धक्का मार दिया।

पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मइन गांव निवासी राहुल बासफोर (18) पुत्र गोरख तथा सुशील गुप्ता (19) पुत्र मनोज गुप्ता (निवासी भरतपुरा थाना सुखपुरा) की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी बसंतपुर मोड़ के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

10 वर्षीय बालक को वृद्ध ने बनाया हवस का शिकार, अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

संजीव सिंह बलिया । रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर शाम की है। पीड़ित बालक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बच्चें का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि एक गांव का रहने वाला 10 वर्षीय बालक मानसिक रुप से कुछ अस्वस्थ है। वह अक्सर घुमता रहता है। आरोप है कि नमकी, टॉफी व पैसा देकर 60 वर्षीय सुरेंद्र गुप्ता बालक को सुनसान जगह पर ले गया और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। बच्चा दर्द से रोने लगा तो वह छोड़कर फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने बच्चे के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

परिजनों ने घटना से पुलिस को अवगत कराने के साथ ही बालक को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी का कहना है कि बालक के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

चितबड़ागांव के बरइया पोखरे में नहाते वक्त डूबा युवक, हुई मौत

संजीव सिंह बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत पटसार गांव निवासी मंटू राजभर 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सदानंद राजभर जो ट्रकों से गिट्टी- बालू उतारने का काम करता था। वह रविवार को करीब 11:30 बजे बरईया पोखरा में नहाने के लिए गया। जहां नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को प्रधानपुर एवं रामपुर चीट से बुलाया। मौके पर पहुंचे गोता खोरो ने शव को पानी से निकाला। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

*सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह समपन्न*

संजीव सिंह

बलिया नगरा : सेवा निवृत्ति सामाजिक सेवा का मार्ग प्रशस्त करती है। बेसिक शिक्षा विभाग, ब्लॉक नगरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के समापन पर नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने आमंत्रण मैरिज हाल में प्रधानाध्यापक और ए आर पी के साथ बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें वार्षिक परीक्षा, मूल्यांकन, परीक्षा परिणाम प्रपत्र वितरण,स्वीफ्ट चैट एप, अभिभावक सम्पर्क,1 अप्रैल 2024 को नवागत छात्र प्रवेश उत्सव आयोजन, निपुण भारत मिशन आदि विषयों पर ए आर पी गण क्रमशः दयाशंकर, वीरेंद्र यादव, अजीत यादव एवं संजय यादव द्वारा विस्तृत परिचर्चा एवं समाधान प्रस्तुत किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने 1 से 8 तक अध्ययनरत बच्चों के सत्र समापन एवं नवागत बच्चों हेतु प्रवेश उत्सव विद्यालय में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।

शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक एहतेशाम,श्रीराम राम, महेंद्र नाथ गुप्ता , पुष्पा सिंह एवं कार्मिक ईश्वर चंद,घूरहू राम को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। आमंत्रण मैरिज हाल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार सिंह, बच्चा लाल, ओमप्रकाश, हेमंत यादव, मजहर आलम, चंद्र मोहन, बालचंद प्रसाद, नारायण पाण्डेय,विभा तिवारी, गरिमा सिंह एवं अधिकांश शिक्षकों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं कार्मिकों के सम्मान में बालकृष्ण मिश्र ने कविता पाठ किया जिसकी सबने सराहना किया।

कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।अंत में राष्ट्र गान एवं जयघोष के उपरांत समापन हुआ।

*बलिया के लाल का कमालःआईआईटी के स्टार्टप में तैयार किया स्वदेशी कीट, देगी ऑक्सीजन की शुद्धता की रिपोर्ट*

संजीव सिंह

बलिया- अगर मन में हौसला और लगन हो तो कोई भी मंजिल हासिल करना मुश्किल नहीं है। मंजिल हासिल करने में उन लोगों के लिए बाधा है जिनमें कड़ी मेहनत करने की इच्छाशक्ति की कमी है। जो लोग हमेशा अपनी मंजिल पर नजर रखते हैं उनके सामने कमी कभी आड़े नहीं आती। इस बात को साबित किया है तिवारी के मिल्की निवासी रमेश तिवारी के बेटे प्रियरंज तिवारी ने।

प्रियरंजन ने एक खास किट तैयार किया है जिससे इलाज के दौरान मरीजों की जान बचाने के लिए दी जाने वाली ऑक्सीजन शुद्ध है या अशुद्ध इसकी जानकारी आक्सीज प्यूरिटी मीटर देगा। आईआईटी कानपुर और कानपुर विश्विद्यालय में इन्क्यूबेटेड कंपनी मेदान्तरिक ने यह मीटर बनाया है। इस मीटर को बनाने वाले प्रियरंजन तिवारी ने बताया की किट की विशेषता यह है की नामांकन पत्र में भरी ऑक्सीजन सामग्री शुद्ध है। इस मिश्रण में उत्पादी गैस की वजह से किसी मरीज की जान नहीं जाएगी। साथ ही गैस खत्म होने के साथ ही लेटलतीफ किट भी अलग हो जाएगी, जिससे पहले ही पैरा मेडिकल स्टाफ की जानकारी मिल जाएगी।

प्रियरंजन तिवारी ने इसका नाम ऑक्सीजन प्योरिटी मीटर रखा है। प्रियरंजन ने बताया कि यह उपकरण पूरी तरह से स्वदेशी और कम कीमत का है। यह पहला प्योरिटी मीटर है, जिसे मेडिकल में ध्यान रखा गया है। पहले ये मैट्रिक्स में इंस्टीट्यूट को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। प्रियरंजन ने बताया कि 2020 में जब कोरोना का संक्रमण फैला और प्लास्टिक ऑक्सीजन की व्यवस्था हुई तो लोगों ने उद्योगों में प्रयोग शुरू कर दिया। तब एक बड़ा सवाल ऑक्सीजन कितनी शुद्ध है, इसे कैसे खत्म किया जाए। इसी प्रश्न के बाद प्रियरंजन ने शोध शुरू किया। करीब एक साल की समीक्षा के बाद सफलता मिली।

जीएसवीएम सहित 12 अस्पतालों में चल रहा है ट्रायल

प्रियरंजन ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ठिकानों पर स्थित पुणे, मुंबई, दिल्ली, जीएसवीएम सहित 12 अस्पतालों में ट्रायल चल रहा है। यह उपकरण का अंतिम लक्ष्य है। इसके बाद यह बाजार में उपलब्ध होगा।

काफी सस्ता है किट

प्रियरंजन ने बताया कि इस किट की कीमत महज 30 हजार रुपये है। ऑक्सीजन की पत्रिका की जांच करने वाली मशीन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है, जिसमें शामिल दस्तावेजों में बताया जा रहा है।

प्रमुख तथ्य

- कोरोना संक्रमण के दौरान शुरू हुई रिसर्च

- एक साल में पूरी तरह से बढ़ी रिसर्च, कीमत 30 हजार

- 12 यूनिट में चल रहा है ट्रायल

- ऑक्सीजन के रिसर्चर ने कहा, गैस खत्म हो रही है पर अभी तक विदेशी रिसर्चर उद्योग को ध्यान में रखते हुए बन रही।

*बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने दी होली की बधाई*

संजीव सिंह

बलिया- बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने रंगो के महापर्व होली पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि शांति, सद्भाव, समता, प्रेम और सौहार्द्य का यह पर्व निश्चित ही हमारे जीवन के अनमोल पर्व है। होली भारत की परंपरा का प्रमुख पर्व है और प्राचीन गौरवशाली परंपरा का उदाहरण है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लडऩे की प्रेरणा देती है, यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों और उन्नति की सौगात लेकर आए। समस्त क्षेत्र में सामाजिक समरसता, धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का जज्बा वर्ष पर्यंत कायम रहे ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भावना का वातावरण बन सके।

विधायक ने बताया कि होली पर्व को पूरे भारत देश के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में भी मनाया जाता है। होली सामाजिक समता सौहार्द, प्रेम, उल्लास के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला पर्व है। हम सभी को होली के इस पवित्र त्यौहार पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर प्रेम से पर्व को मनाने का संकल्प लेना चाहिए। यह पर्व आप सभी आपसी भाईचारा, प्रेम सद्भावना के साथ मनाए, कोई ऐसा व्यवहार ना किया जाए जिससे किसी की पवित्र भावना को ठेस पहुंचे। स्नेह के रंगों से सराबोर होली पर्व समस्त लोगों को रंगों की महक, खुशियां स्नेह, विश्वास, नई उमंग नई तरंग के साथ सभी के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए और ईश्वर आप सभी के जीवन सुख, शांति, समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे।

होलिका दहन और होली के त्यौहार के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

संजीव सिंह बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर होलिका दहन और होली के त्यौहार मनाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आक्डेनगंज पुलिस चौकी में बालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं अन्य प्रमुख मंदिरों के पुजारियों के साथ-साथ व्यापार मंडल के सदस्यों व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में होलिका दहन और होली मनाने को लेकर लोगों के संशय पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित मंदिरों के पुजारियों,व्यापार मंडल के सदस्यों व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि होलिका दहन 24 मार्च को और रंग की होली का त्यौहार 25 मार्च को दोपहर 1:00 बजे तक मनाया जाएगा तथा उसके बाद अबीर और फूलों की होली का कार्यक्रम रहेगा।इस बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।