बिजली के खंभे से टकराया मछली लदा पिकअप वैन, सड़क पर बिखड़ी मछलियां

पूर्णियाँ : जिले के रुपौली स्टेट हाइवे पर धमदाहा माँ तारा विवाह भवन के समीप मछली से भरा बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराया। पिकअप पर मछली लदा हुआ था। जो पूरी तरह से सड़क पर बिखड़ गया। वहीं पिकअप वैन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णियाँ से धमदाहा आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराई। वाहन के टकराने से जहां बिजली का खम्भा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही पिकअप पर भरा मछली नीचे जमीन पर पूरी तरह बिखर गया। 

वाहन चालक की पहचान कोलकाता के कल्याण निवासी मो अजीज के रूप में हुई है। इस सम्बंध में वाहन चालक मो अजीज ने बताया कि कोलकाता से मछली लोड कर पूर्णियाँ धमदाहा मुख्य मार्ग से मधेपुरा की ओर जा रहा था। इसी बीच मीरगंज से निकलने के बाद दो बाइक पर चार लोग सवार पीछा करने लगे। जिससे वाहन तेज रफ्तार से चला रहे थे। इसी दौरान झपकी लगी और बिजली के खम्भे से जा टकराई। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बने शिवांकर को जिलाधिकारी ने दी बधाई

पूर्णिया :- जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में पूरे राज्य में टॉप करने वाले जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र श्री शिवांकर कुमार को बधाई दी है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पूर्णिया जिले के लिये काफी गौरव का क्षण है एवं शिवांकर कुमार की उपलब्धि पूर्णिया जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा देने का कार्य करेगी तथा आने वाले समय में यहां के छात्र छात्राओं के द्वारा और भी बड़ी सफलता अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित करेगी ।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिवांकर कुमार के मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा पूर्णिया जिला, उन्नयन लाइव क्लास के सभी शिक्षक , कॉन्टेंट क्रिएटर एवं उन्नयन लाइव क्लास से जुड़े सभी लोगो तथा जिला स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों को बधाई दिया गया।

उन्नयन लाइव क्लास में छात्र छात्राओं को क्लास 10वीं और 12वीं की तैयारी लाइव क्लास, क्रैश कोर्स, मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेशन के द्वारा कराया जाता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिवांकर कुमार तथा उनके परिजनों को बधाई देते हुए उन्हे भविष्य में और बड़ी सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दिया गया।

डीएम द्वारा शिवांकर कुमार के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि उन्नयन लाइव क्लास से इसी प्रकार से सभी छात्र छात्राओं को मदद मिलती रहेगी।

पूर्णिया के शिवंकर के मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर होने पर बोले सांसद संतोष कुशवाहा : शिवंकर ने किया साबित, बदल चुका है जिला

पूर्णिया : जिला लगातार बदल रहा है। पूर्णिया विकास पथ पर सतत अग्रसर है। कोई ऐसा क्षेत्र नही जहां पूर्णिया ने विकास की नई ऊंचाइयों को नही छुआ है। इस कड़ी में रविवार को उस समय सीना गर्व से चौड़ा हो गया जब मधुबनी,पूर्णिया निवासी संजय विश्वास के होनहार पुत्र शिवंकर ने बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम में पूरे सूबे में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मैट्रिक परीक्षा परिणम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। 

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा में मधुबनी के शिवंकर ने 489 अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

   

श्री कुशवाहा ने कहा कि सीमित संसाधन के बीच पलकर ऊंची उड़ान भरने वाले शिवंकर ने यह बताया है कि हौसले बुलंद हों तो साधन कोई मायने नही रखता है।कहा कि शिवंकर सेना में अधिकारी बनना चाहता है यह दोहरी खुशी की बात है।उसके सपने को पूरा करने के लिए वे भी व्यक्तिगत रूप से उसकी हरसंभव मदद करेंगे।

सांसद ने कहा कि दो दशक पहले पूर्णिया अराजकता और अपराध के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यह शिक्षा और चिकित्सा की नगरी में तब्दील हो चुका है और यही है नया पूर्णिया और बदलता पूर्णिया। शिवंकर ने साबित किया बदल गया है पूर्णिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अबीर गुलाल एवं फूलों के संग वीरांगना ग्रुप की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

पूर्णिया के वीरांगना ग्रुप जो महिलाओं की एक बड़ी संस्था मानी जाती है उन लोगों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

यह होली मिलन समारोह चित्रवानी रोड श्याम कमला भवन में मनाया गया। इस होली मिलन समारोह के दौरान सभी महिलाओं ने महिला जागरूकता मतदान जागरूकता पर्यावरण तथा सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर चर्चा किया। इन सभी ने कहा कि समाज को यह संदेश होली के बहाने दिया जाता है कि जीवन में कई रंग है

और हर रंगों की अपनी अपनी क्षमता है। हर रंग के लोग भी हैं और हर रंग का समाज भी। इस सभी में सामंजस्य बैठा कर सभी रंगों को मिलाकर चलना ही जीवन की सार्थकता है। उसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर अबीर गुलाल तथा फूलों के पंखुड़ियां से होली मनाई। जोगीरा सा रा रा, भीगे चुनरवाली, तथा राधा मोहन खेले होली हो...

की धुन पर महिलाओं ने एक दूसरे को अभी लगाया और नाच गा कर आनंदित हुई। इस कार्यक्रम में वीरांगना ग्रुप की सभी महिलाओं के घरों से अलग-अलग तरह के चटपटे पकवान मंगवाए गए थे और सभी ने मिलकर इसका आनंद लिया। इस कार्यक्रम में विघ्न ग्रुप की पुतुल रानी,रंजना सिंह

पंकज कुमारी,ऋचा सिंह, वीणा सूद , उषा दास,रूबी सेठिया,संगीता बर्मन,जुली आर्या , रूमा दास गुप्ता,रीना दुबे, जुली आर्या , पूजा रानी इत्यादि शामिल थी।

प्रेस क्लब पूर्णिया के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, शहर के साथ-साथ कई प्रखंड से पत्रकार हुए शामिल

पूर्णिया : प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा लगातार चौथी बार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में सैकड़ो पत्रकारों ने शिरकत किया। यह होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्णिया के श्रीनायक केंपस होटल के हॉल में किया गया था। जिले के कई प्रखंड सहित शहर के पत्रकारों ने इसमें हिस्सा लिया। 

रूपौली, भवानीपुर, बनमनखी, जानकीनगर, कसबा , बडहरा कोठी ,चंपानगर, डगरूआ, बायसी, रानीपतरा, अमौर, रौटा इत्यादि जगहों से पत्रकारों ने आकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बंगाल के सिलीगुड़ी से कलाकार भी आए थे। जिन्होंने होली का गीत गाकर एक अनोखा समां बांधा। महिला गायिका सरोजा तथा पुरुष गायक आनंद राज ने समारोह की महफिल में पत्रकारों को खूब झुमाया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकारों तथा कई पत्रकारों ने होली मिलन के उद्देश्य तथा पत्रकारों के हित से जुड़े हुए बातों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा। इनमें वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश चंद्रा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज नायक, सचिव प्रशांत चौधरी ,कार्यकारी सचिव पूजा मिश्रा, लीगल एडवाइजर एडवोकेट अरुण कुमार जायसवाल, अभय सिंह, बम शंकर झा ,सुनील सम्राट, जेपी मिश्रा, प्रवीण कुमार इत्यादि प्रमुख थे। पत्रकारों के हित से संबंधित उद्बोधन के बाद सभी पत्रकारों को 2024 की प्रेस क्लब पूर्णिया की डायरी देकर सम्मानित किया गया। 

यह कार्यक्रम दिन के 1:00 से संध्या 4:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में बेहतरीन खानों और पकवान की व्यवस्था की गई थी। यह व्यवस्था शहर के प्रसिद्ध कैटरर नितिन कुमार द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा सभी पर फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को बधाई दी तथा आपसी प्रेम भाईचारा तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करने का प्रण लिया। प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम पत्रकारों को निरंतर समाज के हर अच्छाइयों को आगे लाना और समाज में विकास के लिए निरंतर कलम चलाने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है इस पर हम सभी पत्रकार गण आम लोगों से अपील करते हैं कि इस लोकतंत्र के महापर्व में सब लोग अपने मतदान का प्रयोग करें। कोषाध्यक्ष पंकज नायक ने कहा कि होली मिलन समारोह हम सभी के लिए एक मित्रता और सकारात्मक सोच को देने के लिए किया गया है। इससे आपस में सद्भाव और प्रेम लगातार विकसित होता रहेगा। लीगल एडवाइजर एडवोकेट अरुण कुमार जायसवाल ने प्रेस क्लब पूर्णिया के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा निरंतर पत्रकारों के लिए काम करने की उत्सुकता जताई।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के आप प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद, केन्द्र सरकार पर लगाए यह गंभीर आरोप

पूर्णिया : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज़ अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कि अलोकतांत्रिक तरीके से हुई गिरफ्तारी से साफ ज़ाहिर है कि केंद्र की मौजूदा सरकार विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय केन्द्र सरकार जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को केन्द्र सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। 

केजरीवाल के परिवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। किसी को भी उनसे मिलने की परमिशन नहीं दी जा रही है, क्या इस प्रकार की तानाशाही लोकतंत्र में उचित है? खासकर तब जब शक्तियां चुनाव आयोग के पास हैं और आदर्श आचार संहिता लागू है अगर मौजूदा मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी नेताओं को चुनाव से कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार कर लिया जाता है तो हम भारत में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भी बाकी आप नेताओं की तरह 'PMLA' कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया है, ये कानून आतंकवादियों को रोकने के लिए लाया गया था, इस कानून में बिना अपराध सिद्ध किये भी आप किसी को भी जेल में डाल सकते हो, केन्द्र सरकार ने इसी कानून का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।

2 साल से अधिक समय से ईडी इस मामले में छानबीन कर रही है, हज़ारों जगह रेड मारने पर भी उसे 1 पैसा नहीं मिला। गुरुवार रात भी मुख्यमंत्री आवास की पूरी तलाशी ली गई, जिसमें सिर्फ 70,000 रुपये नक़द में मिले, जिसे ईडी वापस लौटा गई. मुख्यमंत्री जी का मोबाइल ले लिया गया और उन्हें गिरफ़्तार करके ले गए, पूरे छापे में कोई ग़ैरक़ानूनी पैसा, कागज़ या सबूत नहीं मिला। नियाज अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि 400 पार दावा करने वाली केंद्र सरकार कितनी डरी हुई है  

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद, रेप के बाद हत्या किये जाने की जताई जा रही आशंका

पूर्णिया : आए दिन बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। कहीं ना कहीं लगातार हत्या, बलात्कार और छिनतई जैसी मामला सामने आ रही है और इन सबमें सबसे ज्यादा क्राइम का शिकार हो रही है हमारे देश की मां-बहने। वहीं जिले का बायसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या कर शव लाकर फेंकने का अड्डा बना दिया है। 

बताते चले की ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया। जहां बायसी थाना क्षेत्र के खुटिया पंचायत के खुटिया गांव के समीप परमान नदी के किनारे आज लगभग 10:00 बजे दीन एक अज्ञात महिला का शव देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10:00 बजे अचानक हल्ला हुआ कि नदी के किनारे एक गड्ढे में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है। 

यह खबर आग की तरह पूरी क्षेत्र में फैल गई। इसको सुनते ही खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कदीर अंसारी, समिति सदस्य तारीख अनवर, सरपंच प्रतिनिधि बृजेश ऋषि घटनास्थल पर पहुंचे। खुटिया सरपंच ब्रजेश ऋषि के द्वारा बायसी थाना को सूचना मिली। बायसी थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया। उसके बाद बायसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया हैं। लेकिन अबतक शव का पहचान नहीं हो पाया है। 

वहीं खुटिया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बृजेश ऋषि ने बताया कि इसकी सूचना उसको दिन के 11:00 बजे मिला। जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि महिला का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है। 

फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना की छानबीन में जुटी हुई है। अब जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि इस घटना को कब और किसने अंजाम दिया और इस घटना में कौन कौन किस प्रकार से शमिल हैl

पूर्णिया से जेपी मिश्र

शराब से लदा स्कॉर्पियो पेड़ से टकराया, चालक की मौके पर मौत

पूर्णिया : जिले में शराब से लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसमें स्कॉर्पियो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भारी मात्रा में शराब नीचे बिखर गया। घटना कृत्यानंद नगर थाना के परोरा की है। सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक स्कार्पियो चालक को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा। 

कृत्यानंद नगर थाना के एसआई सन्नी कुमार ने कहा कि स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी। जिस कारण मौके पर ही गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।.उस स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लदा था। मृतक सहरसा जिला का है। हांलाकी अभी तक क्लियर पहचान नहीं हो पाई है। जबकि स्कॉर्पियो गाड़ी पूर्णिया की है। इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। 

वहीं कृत्यानंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस स्कॉर्पियो में करीब 106 लीटर शराब लदा था। स्थानीय लोगों की माने तो हादसा के बाद शराब गड्ढे में बिखर गई थी। कुछ लोगों ने सुवह में ही शराब लूट लिया। कई खाली डब्बा और बोतल भी वहां पाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस कोचिंग के द्वारा विशाल करियर काउंसलिंग का आयोजन,500 से अधिक छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावक ने किया शिरकत

पूर्णिया : विद्या विहार स्कूल और करियर प्लस पूर्णिया की ओर से गुरुवार 21.3.2024 को 11 बजे दिन से एक अनूठे एजुकेशनल करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था What after STD X- How to face the competitive world?विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के विशाल सभागार में दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से सुशोभित हो रहा था। 

इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने के लिए साइकोग्राफिक समिति (बिहार,झारखंड )से राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर श्री विकास कुमार जी का आगमन हुआ। यह कार्यक्रम करियर प्लस एवं विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सह - संयोजन से संभव हुआ। लगभग 3 घंटे तक चले इस मोटिवेशनल सेशन का विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकास सर ने बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्य को चुनने के साथ ही साथ विषयों के चुनाव के प्रति सतर्कता भी आवश्यक है जो कि सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होती है। 

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें ट्रस्टी श्री राजेश मिश्रा सहित संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नारायण चौधरी, प्रशासक श्री चंद्रकांत झा करियर प्लस के निदेशक प्रशांत शंकर एवं विकास सर सम्मिलित हुए। मंच संचालन प्रशांत शंकर द्वारा किया गया जिसके आरंभ में उन्होंने बच्चों को KYE यानी Know your examination के रूप में एक उपयोगी सीख दे डाली। पूर्णिया के कई शिक्षाविदों के शामिल हो जाने से इस कार्यक्रम की उपयोगिता और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी भरपूर सहभागिता रही। करियर प्लस के सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया एवं प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का अंत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन के ओजस्वी भाषण एवं निदेशक रंजीत कुमार पाल के आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों एवम अभिभावकों के लिए विशेष भोजन का प्रबंध किया गया था||

जानकारी के लिए बता दूं कि विद्या विहार आवासीय विद्यालय का क्लास 11 का नया सत्र 21 अप्रैल से और करियर प्लस कोचिंग पूर्णिया का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है.दोनो ही संस्था में वर्ग 11 में 2024-25 सत्र के लिए नामांकन जारी है !!

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरओ राहुल शांडिल्य सहित कैरियर प्लस के सदस्य कुश कुमार झा, रविनेश पोद्दार, काजल, स्वाति, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, नितीश नयन, आशीष झा, विकाश आदित्य एवं विशाल कुमार का भरपूर सहयोग रहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

लोकसभा चुनाव को लेकर सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

पूर्णिया : सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सभी प्रकार के अवकाश को रद्द कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में किसी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अवकाश की आवश्यकता हो तो वे अपने वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा कराकर जिला पदाधिकारी को आवेदन-पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। 

अवकाश स्वीकृत होने के उपरान्त ही मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे। किसी भी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी के अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र