मिलिए ऐसे उमीदवार से जो चुनाव लड़ने के लिए करते हैं चंदा इकट्ठा,
किशनगंज : किसी शायर ने खूब लिखा की ....लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवा रहे है जो बिहार के किशनगंज जिले के रहनेवाले है, पेशे से एलपीजी गैस वेंडर है।लेकिन पिछले 20 वर्षों से लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर,अपनी किस्मत आजमाते आ रहे हैं।
भले ही इन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली है लेकिन इनका मनोबल काफी मजबूत है।छोटेलाल अब तक चार बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है,और 2024 में पांचवी बार चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इस बार भी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है पेशे से एलपीजी गैस होम डिलीवरी बॉय छोटे लाल महतों पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन सीमांचल के कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव लड़ चुके हैं।
चुनाव लड़ने के लिए अपना पेट काटकर पैसा इक्कठा करते है और जनता भी इन्हें चुनाव लड़ने के लिए चंदा देती है।इसके अलावे इनकी पत्नी बकरी और मुर्गी पालन कर चुनाव लड़ने के लिए पैसे का सहयोग अपने पति को करती है।
छोटे लाल की मां और उसकी पत्नी का मानना है कि सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल लोगों के दुख और मुसीबत के वक्त उनके समक्ष खड़े रहते है,उन्हें भरोसा है कि एक बार जनता इन्हें चुनकर सेवा करने का मौका जरूर देगी।
छोटे लाल का कहना है कि मानव सेवा उसके लिए पहली प्राथमिकता है।छोटे लाल गैस डिलीवरी करने के साथ हर मजबूर लोगों को तन मन से मदद करना उनके दिनचर्या में शामिल है इनकी सेवा को देखते हुए,जनता की मांग पर चुनाव लड़ते आ रहे है।
छोटे लाल ने बताया कि उम्र कम होने की वजह से पहला चुनाव नहीं लड़ सके थे,उसका नामांकन रद्द हो चुका था।फिर 2004 के लोकसभा में पहली बार अपना भाग्य आजमाएं थें फिर लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते आ रहें।
हालांकि उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली उसके उपरांत भी हिम्मत नही हारे है।छोटे लाल का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद गरीबों के आंखों का आंसू पोछने का काम के साथ साथ,इलाके का विकास और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जायेगा।
वही उनके सहपाठी भेंडरका भी कहना है कि छोटे लाल स्वच्छ छवि वाले नेता है,उन्हें सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं वल्कि चुनाव प्रचार में भी उनके साथ मे रहते है।
शबनम खान की रिर्पोट
Apr 01 2024, 17:51