मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक : सीएम योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत, सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी है। विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति, जाति-समुदाय को सम्मान व आगे बढ़ने का अवसर मिले। बेटी-व्यापारियों को समान सुरक्षा की गारंटी हो, जहां अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो। जातिवाद-परिवारवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है।

मुख्यमंत्री योगी ने हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते देखा है, इसलिए पूरे देश को ’मोदी की गारंटी’ पर विश्वास है। मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं। यह विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं। हमें इन बैरियर को हटाना होगा और मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित व समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के मंत्री व हाथरस से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि ’प्रधान’ के लिए जनसमर्थन की अपील की।

आपके पूर्वजों ने सामाजिक स्वावलंबन का उदाहरण दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस ब्रज मंडल का प्रवेश द्वार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में आत्मनिर्भर भारत की बात कही। हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा आदि के लोगों ने सैकड़ों वर्ष पहले आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। जब हमने प्रदेश में प्रत्येक जनपद के उत्पाद को प्रोत्साहित करने के लिए ओडीओपी की नीति बनाई तो उसके पीछे मुरादाबाद की पीतल की कारीगरी, अलीगढ़ का हार्डवेयर, हाथरस की हींग, फिरोजाबाद का ग्लास आइटम आदि थे। हस्तशिल्प व हुनर हमारे देने का हिस्सा था। आपके पूर्वजों ने यहां आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के माध्यम से सामाजिक स्वावलंबन का उदाहरण देने का कार्य किया।

प्रबुद्धजनों का आह्वान, चुनाव की बागडोर अपने हाथों में लें: योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रबुद्धजन समाज को नेतृत्व देते हैं, इसलिए आपका आह्वान करने आए हैं। चुनाव की बागडोर अपने हाथों में लेकर आप यूपी के लक्ष्य के अनुरूप परिणाम देने के लिए मोदी जी को 80 सीटों की जीत की माला दें। प्रबुद्धजन समाज की मान्यता व राय को आवाज देते हैं। अपने ओपिनियन के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए आप पर जिम्मेदारी भी है। आपने बदलते हुए नए भारत का दर्शन किया है। आपने 2014 के पहले की अराजकता देखी है और उसके बाद का एक भारत-श्रेष्ठ भारत भी देखा है। यहां सुरक्षा-समृद्धि, आजीविका व आस्था का सम्मान भी देखा है। भारत का सम्मान 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के अनेक कार्य हुए हैं। आज विकास हमारी पहचान बन रही है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं का कोई सानी नहीं है।

न जाति-न भाषा, सभी को समान रूप से दिया गया योजनाओं का लाभ: सीएम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह चुनाव फैमिली फर्स्ट और नेशन फर्स्ट के बीच है। तुष्टिकरण बनाम भारत की आस्था का चुनाव है। हमें देखना है कि अराजकता, दंगा, कर्फ्यू लगाने वालों के हाथों में फिर सत्ता आएगी या दंगामुक्त, कर्फ्यूमुक्त, सुरक्षित वातावरण देने वाली मोदी की सरकार आएगी, जिसने बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ दिया है। न जाति, न पाति, न क्षेत्र, न भाषा देखी गई, सभी को समान रूप से विकास की योजनाओं का लाभ दिया गया।

आपको नरेंद्र मोदी व अनूप वाल्मीकि बनकर घर-घर जाना होगा: सीएम

मुख्यमंत्री ने वर्तमान सांसद राजवीर सिंह दिलेर की भी मंच से तारीफ की। बोले कि उनका आशीर्वाद भी अनूप वाल्मीकि के साथ है। पार्टी ने आदेश दिया कि वहां नया प्रत्याशी आएगा तो राजवीर सिंह पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में निष्ठा के साथ लग गए। पार्टी ने अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश सरकार में मंत्री होने के कारण मैं उन्हें पूरे प्रदेश में दौड़ाता था। वे पूरी ईमानदारी से कार्य करते रहे। विकास की एक-एक रिपोर्ट हमें उपलब्ध करवाते रहे। योगी ने आह्वान किया कि आप सभी को नरेंद्र मोदी व अनूप वाल्मीकि बनकर घर-घर जाकर वोट मांगना पड़ेगा। बूथों को संभालना पड़ेगा। यहां तीसरे चरण में चुनाव होंगे तो गर्मी भी चढ़ चुकी होगी। हमें मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने के लिए एक-एक मतदाता को तैयार करना है।

भाजपा है तो सुरक्षा है : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी यहां आया था। आपने सभी सीटों पर कमल खिलाया। प्रदेश में भाजपा सरकार है तो सुरक्षा है, विकास है, गरीब कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरती दिख रही है। लोगों के मन में अपनत्व का भाव है। धर्माचार्यों की मंशा भी पूरी हो गई। जिसके लिए पीढ़ियां तरस रही थीं, वह कार्य बढ़ा और रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए। प्रभु राम के साथ संवाद बनाने का कार्य त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि ने किया। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, हाथरस के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह दिलेर, विधायक अंजुला सिंह माहौर, वीरेंद्र राणा, रवींद्र पाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, प्रदीप सिंह गुड्डू, विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता चौधरी आदि उपस्थित रहीं।

यूपी में 308.44 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग और नकदी जब्त

लखनऊ, । लोकसभा -2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 31 मार्च को 308.44 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 79.84 लाख रुपये नकद धनराशि, 71.67 लाख रुपये कीमत की 27759.52 लीटर शराब, 156.78 लाख रुपये कीमत की 86271.91 ग्राम ड्रग एवं 0.15 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च तक कुल 10272.13 लाख रुपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 1821.60 लाख रुपये नकद धनराशि, 2485.21 लाख रुपये कीमत की 720616.60 लीटर शराब, 4073.16 लाख रुपये कीमत की 5681938.59 ग्राम ड्रग, 1779.21 लाख रुपये कीमत की 41010.24 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 0.43 लाख रुपये के मुफ्त उपहार एवं 112.51 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 31 मार्च को प्रमुख जब्ती में बाराबंकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 300 ग्राम ड्रग, जनपद सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम, सोनभद्र की ओबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 250 ग्राम तथा जनपद सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 34.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 172 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद चन्दौली की मुगलसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 51.50 लाख रुपये तथा जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23.19 लाख रुपये की नकद धनराशि पकड़ी गयी।

शिवपाल यादव बोले- विपक्षी दलों के नेता भाजपा को लगते हैं भ्रष्टाचारी

लखनऊ। विपक्ष का हर नेता भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्टाचारी दिखता है। वह भ्रष्टचारी नेता बीजेपी में जाते ही साफ हो जाता है। यह बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा चुनाव में बदायूं सीट से उम्मीदवार शिवपाल यादव ने कही। वे राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार में प्रशासनिक अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा है। ताकि वे विपक्षी नेताओं को दबाव में लेकर उनका चुनाव प्रभावित कर सकें। भ्रष्टाचार पर नकेल लगाए जाने वाले प्रधानमंत्री के बयान वाले सवाल का जवाब देते हुए सपा नेता ने कहा कि जांच एजेंसियों का गलत प्रयोग किया जा रहा है, ताकि विपक्ष को खत्म किया जा सके।

अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, विधायक पल्लवी पटेल और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बीच नया गठबंधन पीडीएम (पिछड़ा,दलित,मुस्लिम) के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उनका सम्मान करता हूं। लेकिन राजनीति में जो स्थिर रहता है वही आगे जाता है।स्वामी प्रसाद मौर्य के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी बना ली और वह विपक्षी गठबंधन में नहीं रहे तो यह उनका निर्णय है, कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, इसके लिए वो स्वतंत्र हैं।

कुकरैल नदी के जमीन हुई मुक्त, विस्थापित 17 सौ लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ की कुकरैल नदी की जमीन को मुक्त करा ही दिया। कुकरैल नदी की जमीन को पाटकर उस पर बसाये गए अकबर नगर एक और दो के अवैध निर्माण को जमीदोंज कराने के बाद अब सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास देने जा रही है। इसके लिए विस्थापित 17 सौ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध रुप से बसाये गए अकबर नगर को खाली कराने के लिए सबसे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की और मौका मुआयना कराकर अवैध रुप से बनाये गये भवनों की पहचान कर डाली। अवैध भवनों को चिन्हित करने के दौरान अकबर नगर के लोगों ने न्यायालय में गुहार लगायी। जिसके कारण प्राधिकरण की कार्रवाई में व्यवधान आया। लेकिन कुछ वक्त के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई की अनुमति मिल गयी। जिसके बाद मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचें और बुलडोजर की कार्रवाई शुरु करायी। इसी बीच वहां कुछ उपद्रवी तत्वों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों पर पत्थर फेंके। पत्थर पुलिसकर्मियों पर भी फेंके गये, जिसका सुरक्षा इंतजाम सम्भाल रही पुलिस ने जवाब भी दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

इस घटना क्रम के बाद न्यायिक आदेश पर अकबर नगर से विस्थापित गरीब लोगों को आवास देने का आदेश हुआ। जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र और तमाम अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाल दिया। विस्थापित लोगों से एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क लेकर प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण किया गया। इस नगर से विस्थापित 1700 लोगों को अब प्राधिकरण जल्द ही प्रधानमंत्री आवास देगा। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक कमरा, किचन और बाथरुम वाले आवास की योजना रचना हो चुकी है। प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक होनी है और इसके बाद पंजीकरण कराने वाले सभी विस्थापित को आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।

आज से परिषदीय स्कूलों में नया सत्र:8 बजे से खुले स्कूल, तिलक लगाकर किया स्वागत

लखनऊ । प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल सोमवार से नया सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। आज सुबह 8 बजे से खुले। नए सत्र के पहले दिन स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत हुआ। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होती है। शुक्रवार तक पिछले सत्र की कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम वितरित किया जा चुका है। अब नई कक्षा में बच्चों की एक अप्रैल से पढ़ाई होगी।

वहीं कक्षा एक में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू किया जायेगा।विद्यालय एक अप्रैल से सुबह नौ बजे की जगह आठ बजे से खुलेंगे और दो बजे तक चलेंगे, जबकि अभी तक यह टाइमिंग सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक थी। दूसरी ओर, इस बार पहला दिन बच्चों का बिना किताब के बीतेगा। क्योंकि अधिकतर जगह पर अभी विभाग की ओर से किताबें नहीं पहुंचाई जा सकी हैं। जानकारी के अनुसार किताबें न्याय पंचायत स्तर तक पहुंची है। यहां से एक-दो दिन में स्कूल पहुंचेंगी।

यूपी के माध्यमिक स्कूलों का भी समय बदला गया है। एक अप्रैल को ईस्टर मंडे होने की वजह से माध्यामिक विद्यालयों में अवकाश है। दो अप्रैल से विद्यालय बदले हुए समय पर खुलेंगे। बदला हुए समय के अनुसार स्कूलों का टाइम सुबह 8 बजकर 50 मिनट से दोपहर दो बजकर 50 मिनट तक होगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने गमजदा परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिलासा बंधाया।एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ में अपना दल कमेरावादी से लोकसभा चुनाव में हुए नये गठबंधन का एलान और चुनाव रणनीति की जानकारी देने के बाद रविवार की रात गाजीपुर जनपद पहुंचे।

उन्होंने मरहूम मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचकर गमजदा परिवारीजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काफी देर मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के बातचीत की। इसके अलावा भाई अफजाल अंसारी से मिलकर मुख्तार की जेल में हुई मौत को लेकर जानकारी की।इस मुलाकात का ओवैसी ने सोशल मीडिया वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचा। इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, उनके समर्थकों और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

रालोद को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने इस्तीफा दिया

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। त्याग-पत्र में उन्होंने लोकतंत्र को समाप्त नहीं होता देखने की बात कही है।लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस चुनावी सियासत में लगातार नेताओं को दल बदलने और सियासी धड़ेबाजी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय लोकदल में यह सिलसिला नहीं थम रहा है। इसी क्रम में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र से रालोद को पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों को झटका दिया है।

अपने त्यागपत्र को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर कारण भी बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता। मैं जयंत सिंह और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूँ।

उन्होंने जयंत चौधरी को भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा कि हमने छह वर्षों तक एक साथ काम किया है और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मैं, एक तरह से, आपको एक सहकर्मी से अधिक एक छोटे भाई के रूप में देखता हूँ। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और सम्मान का माहौल बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। धर्मनिरपेक्षता और हम दोनों जिन संवैधानिक मूल्यों को संजोते हैं, उनके प्रति आपकी प्रतिबद्धता पर कोई संदेह नहीं कर सकता। आपके दिवंगत दादा, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी, आपके दिवंगत पिता अजीत सिंह जी और आपके समय से, आप सभी और वास्तव में आपके द्वारा बनाई गई पार्टी इन मूल्यों के लिए खड़ी रही है।

लखनऊ में चौबीस घंटे के अंदर सड़क हादसे में चार की मौत

लखनऊ। राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सोमवार सुबह 6 बजे एसजीपीजीआई के गेट पर विक्रम टैंपो को रायबरेली की तरफ से आ रहे कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों व्यक्ति टैंपो में सवार थे। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। विक्रम टैंपो जो तेलीबाग की तरफ से आ रहा था।

हादसे विक्रम टैंपों सवार दस लोग घायल

वह मेन रोड से अस्पताल गेट की ओर मुड़ा तभी रायबरेली की तरफ से एक कंटेनर ट्रक जो की काफी स्पीड में था मुड़ते ही विक्रम टैंपो में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद कंटेनर ट्रक भाग निकला जिसे पीछा करके उतरेठिया चौराहे के पास रोक लिया गया। विक्रम टैंपों में 10 लोग सवार थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ। जिसमें ऋतुराज चौधरी उम्र 62 वर्ष और कृष्णा प्रसाद गुप्ता 26 वर्ष मोतीहारी बिहार निवासी की मौत हो गई। घटना में घायल हुए लोगों नधुनी राम ,राजकुमारी पसामू, वंश गोपाल, शिव प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रीतम सिंह यादव, मनोज कुमार, अंजलि, आलोक कुमार और नित्यानंद का इलाज चल रहा है।

बख्शी का तालाब में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में हरदौरपुर गांव के पास रविवार शाम सात बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। बीकेटी के प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रैथा बीरमपुर गांव निवासी 21 वर्षीय अमित कश्यप रविवार को 19 वर्षीय बहन सीमा कश्यप के साथ शिवपुरी गांव से थ्रेसर से सरसों की फसल काटने गए थे। देर शाम भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे।

ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी थी टक्कर

हरदौरपुर गांव के पास आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अमित की बाइक में टक्कर मार दी। इससे भाई-बहन सड़क पर गिर गए। सीमा ट्रैक्टर से कुचल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमा और अमित को सौ बेड के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित को ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया। मगर रास्ते में ही अमित की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसा करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है।

फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है यह चुनाव : योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर भाजपा और सहयोगी दल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने को कार्य कर रही है। जबकि दूसरी ओर विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद, जातिवाद से सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम रहे हैं। यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। मोदीजी की गारंटी पर देश को यकीन है। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ के मैदान में रविवार को आयोजित भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह में मेरठ-हापुड़ लोकसभा, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में पहली रैली रही।

रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद प्रदेश व देश की तकदीर बदल दी और नए भारत का दर्शन कराया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान देकर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का सम्मान किया है। इससे देश के किसान प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं और आभार प्रकट करता है। आजादी के अमृत काल में देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व प्राप्त हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्ष में देश के अंदर नए भारत का दर्शन कराया है। उत्तर प्रदेश के विकास की बाधाओं को दूर कराकर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को सबके सामने प्रस्तुत किया है। मेरठ भी प्रधानमंत्री का आभारी है।

मेरठ में विकास की इतनी सारी सौगात दी है। डीएमई, खेल विश्वविद्यालय, ओडीओपी, रैपिड रेल के रूप में मेरठ की तस्वीर बदल दी है। किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। छपरौली की चीनी मिल को नए सिरे से बनाने का कार्य हुआ। दस वर्ष के अंदर पूरे क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। सपा की सरकार के समय लोगों ने कर्फ्यू को झेला है। जब भी क्षेत्र जातिवाद के रूप में बंटा है तो लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मात्र चुनाव नहीं है, बल्कि उन लोगों को सही जगह दिखाने का का समय है। जिन्होंने सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम किया है। फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। माफिया राज बनाम कानून के बीच का है। भ्रष्टाचार बनाम जीरो टोलरेंस के बीच का है। तुष्टिकरण बनाम सबका साथ, सबका विकास के बीच का है। स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी के परिवार के बीच का है। जातिवाद बनाम गरीब कल्याण के बीच का है।
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी ,दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपित पति  गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  यहां किराये पर रह रहे एक सनकी शख्स ने अपने मासूम बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं तीनों की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फरार हो गया। वहीं, ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जब भीषण दुर्गंध उठी तो पड़ोसियों ने बिजनौर थाना की पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद फरार पति रामललन की लोकेशन ट्रैस करने के बाद बिजनौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार हुए रामललन ने कहा कि बीते एक दिन पूर्व में वह अपने पत्नी पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद बच्चों को भी उसने मार दिया। घटना कारित करने कर वह डर गया और मौके से भाग गया। उसने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में घटना को अंजाम दिया । मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के भेजवाया है। रामललन अपने परिवार के साथ कुछ 10- 12 दिन पहले ही अमृत लाल गौतम के मकान में किराये पर रहने आया था।

संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं बिजनौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा ने बताया कि घटना के बाद से फरार रामललन को कानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पति से पूछताछ की है। उसकी मृत पत्नी ज्योति की उम्र तीस वर्ष थी, मृत बच्चों में पायल छह वर्ष और आनन्द की उम्र तीन वर्ष थी। उसके मकान मालिक और उसे जानने वाले लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं। हत्या के संबंध में मुकदमा लिख लिया गया है।