संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत,पुलिस ने आरोपी सास और पति को किया गिरफ्तार

अमेठी में एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आज सुबह मोहनगंज पुलिस ने दोनो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस दोनो आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी है।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे हवलदार मजरे कोंची गांव का है जहाँ कल देर रात विवाहिताकी फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका शव मिला था।भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास समेत चार लोगो के खिलाफ धारा 498ए,304 बी और दहेज प्रतिषेध के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इस इसी बीच सूचना मिली कि मामले में वांछित दो अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और मृतका की सास 65 वर्षीय ताहिरा निशा पत्नी दोस्त मोहम्मद और पति 30 वर्षीय इमरान पुत्र दोस्त मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस दोनो अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

पांच साल पहले हुई थी मृतका की शादी

मृतका आफरीन की शादी पांच साल पहले इमरान के साथ हुई थी।शादी के बाद से लगातार ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी।आरोप था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

सोचऊ कइसे अंगना दुआर जौ बेदर्दी होइ गये पहरेदार: कुमार तरल

अमेठी। डगर से अगहर के लिए पहर रबि के पुत्रो की जमात पंडित राम बरन पाण्डेय के निलयम् मे लगी। रविवार को अवधी मधुरस की अवधी साहित्य संस्थान का अद्भुत प्राकृतिक मिलन हुआ। जिसमे अवधी के कवि का ओज,धुरंधर लाल ने मकान के दुआर मे नजर पहरेदार पर टिकी। जिले के तहसील अमेठी के गांव अगहर मे अवधी मधुरस - अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के संयुक्त तत्वावधान कवि गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने "मां सरस्वती , गोस्वामी तुलसीदास, मालिक मोहम्मद जायसी "के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजा- अर्चना के साथ हुआ।

काव्य गोष्ठी का प्रारम्भ कवि जगदम्बा तिवारी मधुर की सरस्वती वंदना से हुआ। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पं विश्वनाथ मिश्र स्नेही ने पढ़ा मत बांधो गला हिमालय का अन्यथा वर्फ गल जायेगी, पर्वत पर सागर बनने से सम्पूर्ण धरा हिल जाएगी, मुख्य अतिथि कुमार तरल ने पढ़ा सोचउ कइसे बची अंगना दुआर जौ बेदर्दी पहरेदार होइ गये,ए बाबू बेंचि देइहैं बगिया बहार मलीवै चिड़ीमार होइ गये, कवि ललित ने पढ़ा लौट आयी यह फिजा क्यों दुर्दिन निकल जाने के बाद क्या जरूरत थी चमन की दिल उजड़ जाने के बाद, रामेश्वर सिंह निवासी ने पढ़ा कतौ न देखाई परै छानी कै ओसार हो आवैं गौरैया नाहीं हमरे दुआर हो। वेदप्रकाश सिंह ने पढ़ा कोई मेरी बात को मानें न माने मैं समय हूं कालगति समवेत स्वर में, कृष्ण कुमार अवस्थी श्याम ने पढ़ा संसार अधूरा है बिन तेरे जग का व्यापार अधूरा है, डॉ अर्जुन पाण्डेय ने पढ़ा जीवन उदास बा अवसर की तलास बा इ कइसा विस्वास बा गुरू की बगिया म तऊउ प्रकास ही प्रकास बाद, शव्वीर अहमद सूरी ने पढ़ा इश्क मुश्किल जहां में पग सम्भाल के रखिए राह में पत्थर बहुत हैं दिल है शीश याद रखिए, रविशंकर मिश्र ने पढ़ा माई तुम्हरव बहुत बेराम चले आवव दुलारू, डॉ केसरी शुक्ला ने पढ़ा - नहीं था पहले ऐसा अब तू जैसा हो गया है , तुम्हारे पास लगता है कि पैसा हो गया है ।

युवा कवि तेजभान सिंह ने पढ़ा की -मेरे इन आंसुओं का तुम बस इतना सिला देना , मेरी दुनिया के सब लोगों मुझे तुम ना भुला देना । कवि अनिरुद्ध मिश्रा ने पढ़ा की - भारत मां की पावन छवि सदा मन में बसा कर ही , सभी बलिदानी वीरों का अमर संदेश लिखता हूं । प्रतापगढ़ के ओज कवि यज्ञ कुमार सिंघम ने पढ़ा की - करि हारि थके जेहि लोग सबै , वहु फागुन में करि जात है होली । कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज्ञानेंद्र पांडे अवधी मधुरस ने पढ़ा की - मानव बनना सरल नहीं है , मीठा जैसा गरल नहीं है । वरिष्ठ कवि राम बदन शुक्ला पथिक ने पढ़ा की - जहां भी रहेंगे चले आएंगे वह , पथिक दिल से जब तुम बुलाया करोगे । राजेंद्र शुक्ला अमरेश जी ने पढ़ा - मन गुरु चरण में लागा । दिवस प्रताप सिंह ने पढ़ा - सर पर पगड़ी खानदानी रखता हूं , परिंदों के लिए प्याले में पानी रखता हूं ।

सुरेश शुक्ला नवीन जी ने पढ़ा की - हुस्न की मल्लिका चश्मे बद्दूर हो , पास रहकर भी लगता बड़ी दूर हो । कवयित्री राम कुमारी संसृति ने पढ़ा - प्रेम बिना जीवन यह हम सब का अधूरा है , भक्त बिना देखो यह भगवान भी अधूरा है ।इस अवसर पर सुशील चंद्र पांडे , वेद प्रकाश सिंह ,रवि शंकर मिश्रा शिवकुमार सिंह ,भगवती प्रसाद मिश्रा बेधड़क ,इंद्रजीत सिंह ,सत्येंद्र प्रताप सिंह सजल ,शब्बीर अहमद , पप्पू सिंह कसक , के के मिश्रा इश्क सुल्तानपुरी, जगदंबा तिवारी मधुर अनुज कुमार तिवारी, राम कुमारी संस्कृति ,शत्रुघ्न लाल वर्मा रायबरेली, हेमंत शुक्ला ,प्रदीप तिवारी , तेजभान सिंह , रामेश्वर सिंह निराश ,डॉ केसरी शुक्ला , अनिरुद्ध मिश्र,उदय राज वर्मा, राम शंकर सिंह तिलोई , राधेश्याम पांडे दीन प्रतापगढ़ ,यज्ञ कुमार पांडे सिंघम , एडवोकेट गिरजा शंकर शुक्ला , एडवोकेट त्रियुगी नारायण शुक्ला , रामबरन पांडे , विजय कुमार मिश्रा , अजय कुमार तिवारी , पूर्व स्टेशन मास्टर कैलाश नाथ शर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही । कवि मंच के बाद गांव- गांव अवधी बोली घर घर कूहक रही। सुर सुन सब अवाक रह गए।

दीदी स्मृति से मिल गदगद हुए मुस्लिम समाज के लोग, सभी ने की मोदी-योगी सरकार की नीतियों की सराहना

अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दीदी स्मृति इरानी ने रविवार को अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम समाज के आए हुए हजारों लोगों से मुलाकात की। दीदी स्मृति से मिल जहां मुस्लिम समाज के लोग गदगद दिखें।वहीं सभी ने एक स्वर से मोदी व योगी सरकार की नीतियों के साथ ही अमेठी में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए हुए कार्यों के लिए दीदी स्मृति की तारीफ की।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति पिछले चार दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं और आवास पर बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक करने के साथ सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की। रविवार को आवास पर पूरे संसदीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और दीदी स्मृति से मुलाकात कर अपने मन की बात की। सभी ने मोदी व योगी सरकार की जन कल्याणकारी नितियों के बिना भेदभाव के सभी तक बराबर व एक साथ पहुंचने के लिए सराहना की तो अमेठी संसदीय क्षेत्र में दीदी स्मृति के प्रयास से हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहाकि दीदी बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।

यही वजह है कि आज दीदी स्मृति से मिलने बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अपने सांसद के आवास पर पहुंचे हैं। यहां पहला मौका है जब अमेठी के मुस्लिम समाज के लोगों को इतनी बड़ी संख्या में अपने सांसद के आवास पर सम्मान के साथ बुलाया गया है। अब से पहले किसी भी सांसद ने उन्हें अपने आवास पर नहीं बुलाया। इसी के साथ लोकसभा सोशल मीडिया वालिंटियर मीट में दीदी स्मृति शामिल हुई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ में भादर के २०० परिवार हुए शामिल

अमेठी। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के द्वारा भादर ग्राम सभा में गायत्री महायज्ञ आयोजित किया गया।रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ७७वें चरण में तीन स्थलों पर आयोजित यज्ञ में २०० से अधिक परिवार शामिल हुए।मान शाह पट्टी हनुमान जी के मंदिर पर महेंद्र प्रताप सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान राम सूरत सिंह के साथ 70 परिवार शामिल हुए ।

यज्ञ कराते हुए यज्ञाचार्य इंद्र देव शर्मा ने बताया कि यज्ञ से न सिर्फ़ वातावरण बल्कि अंतःकरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी उज्ज्वल भविष्य का उद्घोष किया था । युग परिवर्तन का वह समय अब निकट है, हमें गुरुदेव के दिखाए रास्तों पर चलते हुए युग निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर अपना जीवन धन्य बनाना है।

लाल शाह पट्टी में शंकर जी के मंदिर पर संत बख्श सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान लाल जी सिंह के साथ लगभग 100 परिवार शामिल हुए।

यज्ञाचार्य संगम तिवारी ने बताया कि सनातन के आधार स्तंभ

गंगा, गायत्री और गीता है । सनातन संस्कृति को घर-घर पहुँचाने का पुनीत कार्य गायत्री परिवार कर रहा है। इस अभियान से सभी सनातनियों को जुड़ने की आवश्यकता है।

नहर राय पट्टी में ध्रुव कुमार सिंह के संयोजकत्व में आयोजित गायत्री महायज्ञ में मुख्य यजमान सनद कुमार सिंह सहित लगभग 40 परिवार शामिल हुए।

यज्ञाचार्य सुशील शर्मा ने यज्ञ कराते हुए गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नशे से दूर रहते हुए अपने व्यक्तित्व का परिष्कार कर श्रेष्ठ मानव बनने की प्रेरणा दी।

युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित होने जा रहा है। इसी क्रम में अमेठी के प्रत्येक गाँव में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गाँव - गाँव में धर्म घट की स्थापना, मंत्र लेखन साधना, नशामुक्ति अभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है।

मान शाह के मयंक प्रताप सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, शिव जी सिंह, शिव पूजन सिंह, कमलेश सिंह, राम लखन सिंह, नहर राय के सूर्य प्रकाश सिंह, लालता सिंह, लाल प्रताप सिंह, रजवन्त सिंह, विनोद सिंह, देवी प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, लाल शाह पट्टी के भानु प्रताप सिंह, लाल जी सिंह, रवि सिंह, आदर्श सिंह, नीरज सिंह, शिव राम सोनी, रामशंकर सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, रवींद्र प्रताप सिंह, राम मूरत मौर्या आदि की भूमिका सराहनीय रही।गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के कार्यकर्ता लाल अशोक सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार मिश्र, महेश कुमार, कैलाश सिंह, घनश्याम वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कंपोजिट विद्यालय भावलपुर (अमेठी) में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अमेठी। आज कंपोजिट विद्यालय भावलपुर में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों को उनकी प्रतिभा सम्मान के लिए पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में

(प्र.अ) श्री शिव प्रताप मिश्रा

मनीषा सिंह (अध्यक्ष)

अरुण सिंह, राजेश पाण्डेय, विनय सिंह, सर्वेश कुमार, जितेंद्र, शालिनी,सुनील, पंकज, मुंशीरजा,

SRS अनिल मिश्रा, ARP आशुतोष मिश्रा, अरुण दुबे, पवन पाण्डेय, अशीष श्रीवास्तव, वेद प्रताप सिंह, उमेश सिंह तथा विद्यालय परिवार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आजादी के बाद भी मतदान केंद्र भरेथा सड़क बिहीन , नहीं सुनता शासन और प्रशासन किससे करे शिकायत

अमेठी। आजादी के बाद मतदाताओ को राहत नही है। मतदाताओ के पोलिंग केन्द्र के लिए सम्पर्क मार्ग नदारद है। सम्पर्क मार्ग के निर्माण मे भरेथा लिंक ड्रेन गुजरने से मतदाताओ को पूल निर्माण जरूर है। ग्रामीण उमाशंकर मिश्र,सुरेश कुमार मिश्र, बिन्दा बक्श सिंह,मोती लाल गुप्ता,बीरेन्द्र कुमार बरनवाल,अमर जीत मौर्य,बाबूलाल यादव की मांग पर पुल निर्माण की धनराशि साढे तीन लाख रुपए मिले। लेकिन जग जीवन सिंह,सन्त बक्श सिंह आदि ने ग्रामीण अभियन्तण सेवा प्रखंड इकाई अमेठी कार्यदायी संस्था रही।

जग जीवन सिंह,सन्त बक्श सिंह ने ठेकेदार अशोक कुमार मिश्र से साठगांठ कर पूल निर्माण नही होने दिया। जिस कारण आज भी ग्राम पंचायत भरेथा के सोलह पुरवा और राजस्व ग्राम सराय पान के बाबा का गांव,पूरे पुरन्दर,नया पुरवा,सराय पान के लोग बिना सम्पर्क मार्ग के मतदान केन्द्र पर किसी तरह जाते है। सड़क ना होने से जिस कारण बूथ पर कुछ सरहंग कब्जा करते है। तथा बूथ पर मार पीट भी करते है। राम नरेश ओझा का कहना है कि प्रशासन के संज्ञान मे है कि मतदान केंद्र को सडक से नही जोडा गया है। सड़क ना होने से बूथ पर सदैव बवाल होता है। शासन और प्रशासन से मामले की जांच कर सड़क मार्ग बनवाने की मांग उठाई है।

प्रधान आभा कनौजिया का कहना है कि मेरे पति सुरेश कुमार कनौजिया ग्राम पंचायत भरेथा और सराय पान का काम देखते है। मै कुछ काम नही करती हूं।

ग्राम पंचायत बिकास बिकास अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायत मे मतदाताओ के हिसाब से बिकास कार्य होता है। कभी प्राथमिक पाठशाला भरेथा के सड़क मार्ग निर्माण का प्रस्ताव नही हुआ। समस्याओ पर चर्चा नही हुई। बीएलओ का कहना है कि कोई सुनता नही है। सड़क की जरूरत है। किसी तरह नौकरी चल रही है।

ग्रामीण सूर्य कुमार श्रीवास्तव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत किया था। कि मतदान केन्द्र पर जाने और आने के लिए सड़क नही है। जिस पर आज तक कार्यवाही नही हुई। उप जिलाधिकारी अमेठी ने खण्ड बिकास अधिकारी भेटुआ को शिकायत निस्तारण सुनिश्चित करने के साफ साफ निदेश दिया था।

खण्ड विकास अधिकारी भेटुआ बिनय कुमार वर्मा का कहना था कि शिकायत मेरे कार्य काल मे नही की गई। पहले वाले खण्ड बिकास अधिकारी ही बता सकते है। क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंश कुमार कश्यप का कहना है कि भरेथा मतदान केंद्र पर सड़क मार्ग आज तक नही बना है। शासन और प्रशासन मामले की जांच करे। मतदाताओ के सड़क बनवाये। नही सडक के लिए मतदाताओ के साथ प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए प्रशासन की जबाब देही होगी। मतदाताओ की आजादी के बाद आज तक उपेक्षा होती रहेंगी। सरकार से जांच की मांग उठाई है।

ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने बताया कि मतदाताओ के आने जाने के लिए सड़क पोलिंग स्टेशन तक जाने के लिए नही है। मेरे संज्ञान मे शिकायत नही है। सड़क मार्ग निर्माण की शीघ्र मांग उठाई है। शिकायत को प्रशासन तत्काल दूर करे।

जिला पंचायत सदस्य भेटुआ-भादर क्षेत्र जगन्नाथ पाण्डेय का कहना है कि समस्या मेरी जानकारी नही है। मै जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष अमेठी तथा अमेठी सांसद से मतदान केंद्र पर तत्काल सड़क बनवाये। लोक तंत्र मे सबको अधिकार है कि अपनी बात उठाये। मतदाताओ ने मेरी बात को सुना। मै भी उनकी पीडा उठायेंगे। समस्या को प्रशासन और शासन तत्काल दूर करे। मेरी मांग यही है।

*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक, डीएम व सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल के बीच दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल के दृष्टिगत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व शुद्ध पेयजल के लिए लगातार कार्य किया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

साथ ही, उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा सूचना विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाही में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाए। पोस्टर, हैण्डबिल, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिण्ट मीडिया के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी सहित अन्य अधिकारी व समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवेश परीक्षा हुई अयोजित
अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.के. शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज असैदपुर गौरीगंज, अमेठी में आज प्रात: 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक कक्षा 6 7 8 एवं 9 के छात्राओं की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई।

प्रवेश परीक्षा में कुल 160 छात्राएं सम्मिलित हुई। प्रवेश परीक्षा कराए जाने हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमेठी/सुल्तानपुर द्वारा किया गया तथा परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन 31 मार्च 2024 को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने हेतु परीक्षा कक्षा की निरंतर निगरानी की गई। विद्यालय के समस्त अध्यापक /प्रधानाचार्य की देख-रेख में नकल विहीन व सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई।
*ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण।*

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

डाकघर रामगंज का महीनो से बंद पड़ा आधार नामांकन केंद्र

अमेठी। स्कूलों में 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरूआत हो रही है। जिसमें नामांकन के लिए बच्चों को आधार की आवश्यकता पड़ती है ।इसके लिए अभिभावा अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व संशोधन को लेकर आधार केदो पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन आधार केंद्र संचालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं ।वह काम करने को तैयार नहीं है जिससे ग्रामीणों मेंआक्रोश व्याप्त है। जनपद अमेठी के विकासखंड भादर के डाकखाना रामगंज में आधार नामांकन केंद्र लगभग एक महीने से ठप पड़ा हुआ है। जिससे क्षेत्र वासियों को आधार कार्ड बनवाने एवं आधार संशोधन करवाने में काफी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

क्षेत्रवासी डाकखाने के आधार सेंटर पर आकर निराश होकर लौट जा रहे हैं। लोगों को आय, जाति, निवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन , पेंशन केवाईसी, किसान सम्मान निधि फॉर्म एवं किसान सम्मन निधि केवाईसी आदि सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है ।जिससे लोगों में आक्रोश की भावना जागृत हो रही है। इस संबंध में जब वहां के कर्मचारियों से आधार बनने के संबंध में पूछा जाता है तो उल्टा सीधा जवाब देते हैं। जब आधार आॅपरेटर के विषय में जानकारी की गई वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दिलीप कुमार आधार नामांकन आॅपरेटर हैं और वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे हैं ।आधार बनवाने के लिए आए लहना से दिलीप सिंह ने बताया मैं पिछले एक महीने से दौड़ रहा हूं अगले हफ्ते - अगले हफ्ते कहकर मुझे परेशान किया जा रहा है। मुख्य डाक अधीक्षक अमेठी को इसे संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण किया जाना अपेक्षित है अन्यथा लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। कांग्रेसी नेता बलराम यादव ने डाकघर के रवैया की कटु शब्दों में आलोचना की है। उनका कहना है कि डाकघर की लापरवाही जग जाहिर है जिससे जनता का परेशान होना लाजमी है।