आज से परिषदीय स्कूलों में नया सत्र:8 बजे से खुले स्कूल, तिलक लगाकर किया स्वागत
लखनऊ । प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल सोमवार से नया सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। आज सुबह 8 बजे से खुले। नए सत्र के पहले दिन स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत हुआ। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होती है। शुक्रवार तक पिछले सत्र की कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम वितरित किया जा चुका है। अब नई कक्षा में बच्चों की एक अप्रैल से पढ़ाई होगी।
वहीं कक्षा एक में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू किया जायेगा।विद्यालय एक अप्रैल से सुबह नौ बजे की जगह आठ बजे से खुलेंगे और दो बजे तक चलेंगे, जबकि अभी तक यह टाइमिंग सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक थी। दूसरी ओर, इस बार पहला दिन बच्चों का बिना किताब के बीतेगा। क्योंकि अधिकतर जगह पर अभी विभाग की ओर से किताबें नहीं पहुंचाई जा सकी हैं। जानकारी के अनुसार किताबें न्याय पंचायत स्तर तक पहुंची है। यहां से एक-दो दिन में स्कूल पहुंचेंगी।
यूपी के माध्यमिक स्कूलों का भी समय बदला गया है। एक अप्रैल को ईस्टर मंडे होने की वजह से माध्यामिक विद्यालयों में अवकाश है। दो अप्रैल से विद्यालय बदले हुए समय पर खुलेंगे। बदला हुए समय के अनुसार स्कूलों का टाइम सुबह 8 बजकर 50 मिनट से दोपहर दो बजकर 50 मिनट तक होगा।







लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर भाजपा और सहयोगी दल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने को कार्य कर रही है। जबकि दूसरी ओर विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद, जातिवाद से सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम रहे हैं। यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। मोदीजी की गारंटी पर देश को यकीन है। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ के मैदान में रविवार को आयोजित भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह में मेरठ-हापुड़ लोकसभा, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में पहली रैली रही।
लखनऊ। राजधानी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किराये पर रह रहे एक सनकी शख्स ने अपने मासूम बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं तीनों की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फरार हो गया। वहीं, ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जब भीषण दुर्गंध उठी तो पड़ोसियों ने बिजनौर थाना की पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल मे है और वे जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई चौधरी जयंत संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनका अपमान किया गया। ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के देवरिया लोकसभा सीट पर एस.एन.चौहान को प्रत्याशी बनाये जाने के कुछ घंटों के बाद ही श्री चौहान ने हाथ खड़े कर लिये। स्वामी प्रसाद को मुश्किल से मिलने प्रत्याशी एस.एन.चौहान के हाथ खड़े करने पर आरएसएसपी के पदाधिकारियों में मायूसी छाई है।
Apr 01 2024, 13:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k