dinanath

Apr 01 2024, 13:01

धनबाद में नगर निगम के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान
धनबाद जिले के हीरापुर हटिया बाजार में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया आपको बता दे की हटिया बाजार में सड़क के दोनों किनारे को बस की छावनी लगाकर पूरी तरह से सड़क को घेरे हुए थे उसी को देखते हुए नगर निगम के द्वारा आज हटवान

dinanath

Mar 31 2024, 19:08

दबंगों ने की युवक की पिटाई, हुआ गंभीर रूप से घायल

dinanath

Mar 31 2024, 18:59

धनबाद में कांग्रेस के फूका नरेंद्र मोदी का पुतला, जमकर विरोध में लगे नारे

dinanath

Mar 31 2024, 10:12

धनबाद जिले में चोरों ने एक मेडिकल शॉप को बनाया निशाना लगभग ढाई लाख की हुई चोरी

dinanath

Mar 30 2024, 18:40

चुनाव के मद्दे नजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट बोर्ड में दिखाई दिए
धनबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तरह से तैयारी चल रही है लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखने के लिए और शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए धनबाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है इलेक्शन कमीशन का सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार का हथियार इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता है और ना ही कहीं पर भी पब्लिक एरिया पर भी हथियार दिखना चाहिए इसी बीच पुलिस के द्वारा लाइसेंसी हथियारों को भी जमा करने का काम किया जा रहा है सभी थाने को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई भी हथियार दिखाई देता है तो उसे जाप किया जाए और लीगल कार्यवाही भी की जाए। इसी बीच निशा थाना क्षेत्र से मामला आया है जहां पर एक मां बेटा मुंगेर से हथियार लाकर यहां पर सप्लाई करने का काम किया करता था जिसके पास से दो पिस्टल तीन मैगजीन और 14 गोली प्राप्त मत हुई है वही इन मां बेटों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में पूर्व में एक मामला दर्ज की गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए इन मां बेटे को मुंगेर से हथियार सप्लाई के मामले में पुलिस के द्वारा पकड़ा गया वही धनबाद एसएस पी एच पी जनार्दन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रशासन चुनाव के मद्दे नजर पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है किसी तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी

dinanath

Mar 30 2024, 18:35

विपक्ष के सामने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ नहीं कोई विकल्प
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच विरोध के स्वर उस वक्त मौन हो गयें जब भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में चुनाव प्रबन्धन समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई है।बैठक के सांसद पी एन सिंह,प्रत्याशी ढुलू महतो समेत सभी विधायक एवं तमाम दिग्गज भाजपाई शामिल रहें। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और ने ऐतिहासिक जीत की बात कही और कहा कि भाजपा अबकी बार 400 पर के नारे को सच करके दिखाएंगी। पिछली जीत से भी ऐतिहासिक जीत इस बार भाजपा को मिलने जा रही है। विपक्ष के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं जो धनबाद से चुनाव लड़ना चाहता हो क्योंकि सिर्फ भाजपा की ही लहर चल रही है.....। वही ढूलू महतो ने कहा कि अगर सरयू राय चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह हमारे अभिभावक तुल्य हैं उनका स्वागत है। वही कर्मवीर सिंह ने भी जोरदार जीत दर्ज करने की बात कही है।

dinanath

Mar 29 2024, 16:18

धनबाद जिला मे चलाया गया वाहन जांच अभियान
धनबाद लोकसभा मे चुनाव के मदे नजर और धनबाद जिला मे अपराधियों को रोकने के उद्देश्य से धनबाद यातायात DSP अरविंद सिंह ने रणधीर वर्मा चौक से शुरू किया कला शीशा वाहन जांच अभियान

dinanath

Mar 29 2024, 16:11

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को याद करते हुए किया गया प्रार्थना,
गुड फ्राइडे के अवसर पर धनबाद जिला ST MARYS CHURCH हॉल में प्रभु यीशु को याद करते हुए प्रार्थना की गई, ईसाई धर्मावलंबी महिलाएं पुरुषों की उपस्थिति हुई, प्रभु यीशु की मृत्यु दंड

dinanath

Mar 28 2024, 22:10

*एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे  निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार,शत प्रतिशत मतदान की अपील*
धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार धनबाद के गोल्फ ग्राउंड पहुंचे. गोल्फ ग्राउंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कार्यक्रम में शामिल एसएचजी ग्रुप की महिलाओं, छात्र छात्राएं, सफाई कर्मियों को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई गई. लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला के रूप में देश का मानचित्र बनाया.इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में क्विज, रंगोली, मेहंदी, ड्रॉइंग, पेंटिंग, स्लोगन के उत्कृष्ट प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.इस अवसर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह सारे प्रयास मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर है. उन्होंने कहा लोग वोटिंग को लेकर जागरूक बने और 25 मई को मतदान केंद्र जरूर पहुंचे.मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त, एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि लगातार मतदान की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जागरूक कार्यकर्ता कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं धनबाद जिले में दो आइकॉन को चुना गया है जो लोगों को घर-घर जाकर मतदान देने को लेकर प्रेरित करेंगे अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग मतदान नहीं देते हैं या फिर कई लोग का नाम लिस्ट में नहीं होने कारण मतदान से वंचित रहते थे ऐसे में वैसे मतदाता जिनकी सूची में नाम नहीं जोड़ी गई है वह 27 अप्रैल तक अपनी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं लोकतंत्र का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है ऐसे में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जरूरत है राज्य में अलग-अलग जगह पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है

dinanath

Mar 28 2024, 16:50

अपार्टमेंट और हाउसिंग सोसायटी के लोग करें  मताधिकार का प्रयोग,उपायुक्त ने की अपील
धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न अपार्टमेंट एवं हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले विशिष्ट क्लास के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें, इस उद्देश्य से धनबाद उपायुक्त ने स्वीकृत कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न बिल्डर एवं बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने हाउसिंग सोसायटी डेवलपर एवं बिल्डरों से अपील की कि उनके सोसाइटी में रहने वाले लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें अपने स्तर से जागरूक करना है। इसके अलावे उनके सोसायटी एवं अपार्टमेंट में रहने वाले वैसे लोग जिनका मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम रजिस्टर्ड करवाना सुनिश्चित करें और मतदाता जागरूकता से जुड़े कई अन्य कार्यक्रमों में उन्हें सहभागी बनाएं। बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में झरिया समेत कुछ शहरी क्षेत्र ऐसे हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत पूरे देश भर में सबसे कम थी, ऐसे में जिला प्रशासन की यह कोशिश है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए और शत प्रतिशत लोग मतदान के लिए घरों से निकले यह सुनिश्चित हो सके।