आज से परिषदीय स्कूलों में नया सत्र:8 बजे से खुले स्कूल, तिलक लगाकर किया स्वागत

लखनऊ । प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल सोमवार से नया सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। आज सुबह 8 बजे से खुले। नए सत्र के पहले दिन स्कूलों में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत हुआ। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होती है। शुक्रवार तक पिछले सत्र की कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम वितरित किया जा चुका है। अब नई कक्षा में बच्चों की एक अप्रैल से पढ़ाई होगी।

वहीं कक्षा एक में प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू किया जायेगा।विद्यालय एक अप्रैल से सुबह नौ बजे की जगह आठ बजे से खुलेंगे और दो बजे तक चलेंगे, जबकि अभी तक यह टाइमिंग सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक थी। दूसरी ओर, इस बार पहला दिन बच्चों का बिना किताब के बीतेगा। क्योंकि अधिकतर जगह पर अभी विभाग की ओर से किताबें नहीं पहुंचाई जा सकी हैं। जानकारी के अनुसार किताबें न्याय पंचायत स्तर तक पहुंची है। यहां से एक-दो दिन में स्कूल पहुंचेंगी।

यूपी के माध्यमिक स्कूलों का भी समय बदला गया है। एक अप्रैल को ईस्टर मंडे होने की वजह से माध्यामिक विद्यालयों में अवकाश है। दो अप्रैल से विद्यालय बदले हुए समय पर खुलेंगे। बदला हुए समय के अनुसार स्कूलों का टाइम सुबह 8 बजकर 50 मिनट से दोपहर दो बजकर 50 मिनट तक होगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने गमजदा परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिलासा बंधाया।एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ में अपना दल कमेरावादी से लोकसभा चुनाव में हुए नये गठबंधन का एलान और चुनाव रणनीति की जानकारी देने के बाद रविवार की रात गाजीपुर जनपद पहुंचे।

उन्होंने मरहूम मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचकर गमजदा परिवारीजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काफी देर मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के बातचीत की। इसके अलावा भाई अफजाल अंसारी से मिलकर मुख्तार की जेल में हुई मौत को लेकर जानकारी की।इस मुलाकात का ओवैसी ने सोशल मीडिया वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचा। इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, उनके समर्थकों और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

रालोद को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने इस्तीफा दिया

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। त्याग-पत्र में उन्होंने लोकतंत्र को समाप्त नहीं होता देखने की बात कही है।लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बज चुका है। इस चुनावी सियासत में लगातार नेताओं को दल बदलने और सियासी धड़ेबाजी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय लोकदल में यह सिलसिला नहीं थम रहा है। इसी क्रम में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र से रालोद को पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों को झटका दिया है।

अपने त्यागपत्र को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर कारण भी बताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता। मैं जयंत सिंह और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूँ।

उन्होंने जयंत चौधरी को भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा कि हमने छह वर्षों तक एक साथ काम किया है और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मैं, एक तरह से, आपको एक सहकर्मी से अधिक एक छोटे भाई के रूप में देखता हूँ। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और सम्मान का माहौल बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। धर्मनिरपेक्षता और हम दोनों जिन संवैधानिक मूल्यों को संजोते हैं, उनके प्रति आपकी प्रतिबद्धता पर कोई संदेह नहीं कर सकता। आपके दिवंगत दादा, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी, आपके दिवंगत पिता अजीत सिंह जी और आपके समय से, आप सभी और वास्तव में आपके द्वारा बनाई गई पार्टी इन मूल्यों के लिए खड़ी रही है।

लखनऊ में चौबीस घंटे के अंदर सड़क हादसे में चार की मौत

लखनऊ। राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सोमवार सुबह 6 बजे एसजीपीजीआई के गेट पर विक्रम टैंपो को रायबरेली की तरफ से आ रहे कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों व्यक्ति टैंपो में सवार थे। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। विक्रम टैंपो जो तेलीबाग की तरफ से आ रहा था।

हादसे विक्रम टैंपों सवार दस लोग घायल

वह मेन रोड से अस्पताल गेट की ओर मुड़ा तभी रायबरेली की तरफ से एक कंटेनर ट्रक जो की काफी स्पीड में था मुड़ते ही विक्रम टैंपो में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद कंटेनर ट्रक भाग निकला जिसे पीछा करके उतरेठिया चौराहे के पास रोक लिया गया। विक्रम टैंपों में 10 लोग सवार थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ। जिसमें ऋतुराज चौधरी उम्र 62 वर्ष और कृष्णा प्रसाद गुप्ता 26 वर्ष मोतीहारी बिहार निवासी की मौत हो गई। घटना में घायल हुए लोगों नधुनी राम ,राजकुमारी पसामू, वंश गोपाल, शिव प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, प्रीतम सिंह यादव, मनोज कुमार, अंजलि, आलोक कुमार और नित्यानंद का इलाज चल रहा है।

बख्शी का तालाब में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में हरदौरपुर गांव के पास रविवार शाम सात बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। बीकेटी के प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रैथा बीरमपुर गांव निवासी 21 वर्षीय अमित कश्यप रविवार को 19 वर्षीय बहन सीमा कश्यप के साथ शिवपुरी गांव से थ्रेसर से सरसों की फसल काटने गए थे। देर शाम भाई-बहन बाइक से घर लौट रहे थे।

ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी थी टक्कर

हरदौरपुर गांव के पास आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अमित की बाइक में टक्कर मार दी। इससे भाई-बहन सड़क पर गिर गए। सीमा ट्रैक्टर से कुचल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमा और अमित को सौ बेड के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। घायल अमित को ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया। मगर रास्ते में ही अमित की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसा करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है।

फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है यह चुनाव : योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ओर भाजपा और सहयोगी दल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने को कार्य कर रही है। जबकि दूसरी ओर विभाजनकारी ताकतें परिवारवाद, जातिवाद से सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम रहे हैं। यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। मोदीजी की गारंटी पर देश को यकीन है। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ के मैदान में रविवार को आयोजित भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह में मेरठ-हापुड़ लोकसभा, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में पहली रैली रही।

रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद प्रदेश व देश की तकदीर बदल दी और नए भारत का दर्शन कराया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान देकर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का सम्मान किया है। इससे देश के किसान प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं और आभार प्रकट करता है। आजादी के अमृत काल में देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व प्राप्त हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्ष में देश के अंदर नए भारत का दर्शन कराया है। उत्तर प्रदेश के विकास की बाधाओं को दूर कराकर नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को सबके सामने प्रस्तुत किया है। मेरठ भी प्रधानमंत्री का आभारी है।

मेरठ में विकास की इतनी सारी सौगात दी है। डीएमई, खेल विश्वविद्यालय, ओडीओपी, रैपिड रेल के रूप में मेरठ की तस्वीर बदल दी है। किसानों के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। छपरौली की चीनी मिल को नए सिरे से बनाने का कार्य हुआ। दस वर्ष के अंदर पूरे क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। सपा की सरकार के समय लोगों ने कर्फ्यू को झेला है। जब भी क्षेत्र जातिवाद के रूप में बंटा है तो लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मात्र चुनाव नहीं है, बल्कि उन लोगों को सही जगह दिखाने का का समय है। जिन्होंने सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करने का काम किया है। फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। माफिया राज बनाम कानून के बीच का है। भ्रष्टाचार बनाम जीरो टोलरेंस के बीच का है। तुष्टिकरण बनाम सबका साथ, सबका विकास के बीच का है। स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी के परिवार के बीच का है। जातिवाद बनाम गरीब कल्याण के बीच का है।
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी ,दो मासूम बच्चों के साथ पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपित पति  गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  यहां किराये पर रह रहे एक सनकी शख्स ने अपने मासूम बच्चों समेत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं तीनों की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फरार हो गया। वहीं, ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जब भीषण दुर्गंध उठी तो पड़ोसियों ने बिजनौर थाना की पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद फरार पति रामललन की लोकेशन ट्रैस करने के बाद बिजनौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार हुए रामललन ने कहा कि बीते एक दिन पूर्व में वह अपने पत्नी पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद बच्चों को भी उसने मार दिया। घटना कारित करने कर वह डर गया और मौके से भाग गया। उसने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में घटना को अंजाम दिया । मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के भेजवाया है। रामललन अपने परिवार के साथ कुछ 10- 12 दिन पहले ही अमृत लाल गौतम के मकान में किराये पर रहने आया था।

संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं बिजनौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा ने बताया कि घटना के बाद से फरार रामललन को कानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पति से पूछताछ की है। उसकी मृत पत्नी ज्योति की उम्र तीस वर्ष थी, मृत बच्चों में पायल छह वर्ष और आनन्द की उम्र तीन वर्ष थी। उसके मकान मालिक और उसे जानने वाले लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं। हत्या के संबंध में मुकदमा लिख लिया गया है।
बड़े-बड़े सत्ताधारी जेल में, जमानत के लिए काट रहे चक्कर: पीएम मोदी
लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल मे है और वे जमानत के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई चौधरी जयंत संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनका अपमान किया गया। ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन भ्रष्टाचार हटाओ, जबकि विपक्ष का इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाओ के नारे से आगे बढ़ रहा है। उनकी सरकार न केवल भ्रष्टाचार मिटा रही है बल्कि भ्रष्टाचारियों द्वारा लूटे गए धन को लौट रही है। अब तक प्रवर्तन निदेशालय 17 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर यह कार्रवाई रुकने वाली नहीं है और उन्हें जनता का धन लौटना होगा। कच्चाथीवू द्वीप का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलती की कीमत देश के मछुआरों को चुकानी पड़ रही है। इसके चलते द्वीप की तरफ जाने वाले मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। वहीं तमिलनाडु में सरकार चला रही द्रमुक ने इस मुद्दे पर मुंह पर ताला लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का टुकड़ा कर दूसरे को सौंप देने वाले मां भारती के हित के बारे में नहीं सोच सकते। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया। उनके पोते जयंत चौधरी को संसद में बोलने नहीं देने पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने जयंत को छोटा भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि जब वे अपने नेता चौधरी चरण सिंह के बारे में बोल रहे थे तो विपक्ष ने उनकी आवाज को रोकने का प्रयास किया, उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया। इसके लिए विपक्ष के नेताओं को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में पिछले 10 सालों में आए सुधार का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि अब गन्ना किसानों के साथ हेरा-फेरी बंद हो गई है। उनकी सरकार की मंशा गन्ने को केवल चीनी गुड़ तक सीमित रखने की नहीं बल्कि उससे ईंधन बनाने की भी है। देश में अब 500 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जाता है। इससे किसानों के खाते में 70 हजार करोड़ रुपया गया है। जबकि इससे पहले चीनी मिलों पर उनका बकाया रहता था। मोदी सरकार देश में सबसे बड़ी भंडारण योजना चल रही है, श्री अन्न जैसे विकल्प पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-नीत एनडीए के उम्मीदवारों अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, संजीव बालियान, चंदन और प्रदीप चौधरी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरठ क्षेत्र के लिए उनकी सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। पहला ह्यनमो भारतह्ण कॉरिडोर मेरठ को मिला, मेट्रो पर काम चल रहा है। मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। इन सब कार्यों से क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार पैदा हो रहे हैं।

उन्होंने 19 एवं 26 अप्रैल को इस क्षेत्र में होने वाले मतदान में लोगों से बढ़-चढ़कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की।हमारे सेना के जवानों ने यह आशा छोड़ दी थी यह भी असंभव लगता था, लेकिन हमने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन लागू किया। हमने उनके हक में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया। तीन तलाक का कानून भी लोगों को असंभव सा लगता था। अब न सिर्फ यह कानून बन चुका है बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 कभी हटेगा यह भी असंभव लगता था लेकिन, धारा 370 को भी हमने हटाया है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का तेज विकास हो रहा है। इसीलिए आज लोग भाजपा को 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि कभी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा ये लोगों को मुश्किल लगता था। लेकिन राम मंदिर बना और इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली। ये मोदी गरीबी से टक्कर लेकर यहां पहुंचा है। इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की तकलीफ मोदी भली भांति समझता है। इसीलिए हमने गरीब की चिंता दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं। गरीब को इलाज की चिंता न हो इसलिए पांच लाख वाली आयुष्मान योजना बनाई। केंद्र सरकार मुफ्त राशन दे रही है। जिसको किसी ने नहीं बूझा उसका सम्मान हमने लौटाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के प्रत्याशी ने हाथ खड़े किये, कुछ घंटे पहले ही बनाया गया था उम्मीदवार
लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के देवरिया लोकसभा सीट पर एस.एन.चौहान को प्रत्याशी बनाये जाने के कुछ घंटों के बाद ही श्री चौहान ने हाथ खड़े कर लिये। स्वामी प्रसाद को मुश्किल से मिलने प्रत्याशी एस.एन.चौहान के हाथ खड़े करने पर आरएसएसपी के पदाधिकारियों में मायूसी छाई है।

गाजीपुर में अंसारी परिवार के दुख में शामिल हो कर लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एस.एन.चौहान से पूर्व में हुई वार्ता के बाद देवरिया लोकसभा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था। फिर से उनसे वार्ता हुई और इसके पश्चात देवरिया लोकसभा सीट से एस.एन.चौहान को प्रत्याशी बनाया जाना निरस्त किया गया है।
शराब पीने से मना करने पर ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या

लखनऊ । जौनपुर के गोरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत शनिवार की रात 12 बजे आजमगढ़-जौनपुर राजमार्ग पर चोरसंड गांव स्थित लकी ढाबा पर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई। गोलीबारी में 24 वर्षीय शहजाद की मौत हो गई। शहजाद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी अनवर अहमद का पुत्र और ढाबा संचालक था। आनन-फानन में ढाबे पर कार्यरत लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ढाबा संचालक को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुड़ गई है।

इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार ने बताया कि गौराबादशाहपुर अंतर्गत चौखंडी में लकी ढाबा पर कुछ लोग रात को खाना खाने आए थे। वे लोग शराब पी रहे थे जिस पर मैनेजर शहजाद ने मना किया तो वह लोग वापस चले गये। रात 12:15 बजे के आसपास वह लोग पुनः आये और उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति ने ढाबा संचालक को गोली मार दिया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शहजाद को मृत्यु घोषित कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगा दी है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अवैध संबंध के शक में पत्नी को फावड़े से काट डाला

लखनऊ । गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में किसी अन्य पुरुष से संबंध के शक में युवक ने अपनी पत्नी की फावड़ा माकर हत्या कर फरार हो गया। इस दौरान मां के बचाव में आई बेटी को भी पिता ने घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला अयूब पत्नी फरजाना और पांच बच्चों के साथ लोनी के पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहता है। वह मजदूरी करता है। पति-पत्नी में पिछले एक सप्ताह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार रात को अयूब शराब पीकर घर आया, जिसका दोनों में फिर से विवाद हुआ। घर में दंपती और पांच बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान अयूब ने अपनी पत्नी पर फावड़े से वार कर दिया। सिर से लेकर पेट तक एक के बाद एक कई वार करता चला गया। मां को बचाने आए बच्चों को भी आरोपी ने धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान बच्ची भी घायल हो गयी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।