अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता से की मारपीट मुकदमा दर्ज।
*तीन वर्ष पूर्व हुई थी विवाहिता की शादी*
सौरिख कन्नौज
अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल 5 लाख की नगदी सहित जंजीर की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता के पिता ने थाने पहुंच प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की क्षेत्र की चपुन्ना चौकी के गांव लुखरिया निवासिनी विवाहिता आरती के पिता लव कुश ने बताया मैंने अपनी पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व जनपद मैनपुरी के गांव गनेशपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र ऋतिक के साथ हिंदू रीति रिवाज समर्थ हिसाब दान दहेज देकर की थी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा उसके बाद ससुरालीजन दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल ₹5 लाख नगदी सहित एक जंजीर एक अंगूठी की मांग करने लगे और पुत्री को आए दिन ताना देकर मारपीट करने लगे ब भूखा प्यासा रखने लगे जिसकी सूचना पुत्री ने मुझको दी पिता ने काफी समझाने का प्रयास किया परंतु उक्त लोग नहीं माने और आए दिन मांग करते रहे 28 मार्च 2024 को देवर ऋषभ ने आरती की 1 वर्षीय बेटी को मार डालने का भी प्रयास किया और पुत्री को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया व घर में कैद कर लिया 29 मार्च 2024 को पुत्री आरती मंदिर का बहाना बनाकर घर से पहने हुए कपड़ों में निकल आई और मायके पहुंचकर अपने पिता को आपबीती बताई पिता ने थाने पहुंच पति रितिक ससुर मनोज कुमार सास सुषमा देवी देवर ऋषभ विवाहिता के पिता लव कुश की तहरीर पर पुलिस ने सभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल विवाहिता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी
Mar 31 2024, 20:44