टेंपो ट्रैक्टर की टक्कर टेंपो चालक सहित एक सवारी घायल

अमृतपुर / फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर की मोड पर टेंपो और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़त हो गई।जिसमें टेंपो चालक सहित एक सवारी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम हुसैनपुर की तरफ से आ रहा था और अमृतपुर बस अड्डे की तरफ से टेंपो राजपुर जा रहा था। तभी हुसैनपुर मोड पर दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई।

टेंपो चालक राममिलन पुत्र रामनाथ निवासी गंगागंज सहित एक सवारी घायल हो गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गयीं।राहगीरों द्वारा अमृतपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक अवधेश पुत्र विश्राम निवासी लीलापुर को पुलिस ने ट्रैक्टर सहित हिरासत में ले लिया है।

हरसिंहपुर चौराहा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के बाबजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान को अब तक दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के मे चिन्हित नहीं किया गया जिससे यहां चेतावनी बोर्ड लग सके। स्थानीय निवासीयों का कहना है यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। परंतु जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

चूल्हे की चिंगारी ने बरपा कहर झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख

फर्रूखाबाद । चूहे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से उस मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है । महिला महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी उसकी चिंगारी उड़ कर झोपड़ी पर गिरने से झोपड़ी में आग लग लगी जिससे गृहस्ती का रखा का सारा सामान जलकर राख हो गया ।

नवाबगंज क्षेत्र के गांव मिल्किया पहाड़पुर में रविवार की सुवह मीना पत्नी स्व जवाहर लाल खाना बना रही थी तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी झोपड़ी पर गिरने से आग ने हवा के चलते तेजी से पकड़ ली और झोपड़ी में आग लग गई ।

झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पालिया फिर भी आग में 4 बोरी गेहूँ बीस हजार रुपये कैस व कपडे दो बोरी सरसों दो मोबाईल जलकर राख हो गए । मीना देवी अपने पुत्र जुगल किशोर पुत्री आंनद के साथ मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रही थी ।

समाजसेवी का कार्यालय जनता को समर्पित रहेगा सुनी जाएगी शिकायतें

फर्रुखाबाद l समाजसेवी विकास राजपूत के कार्यालय का महंत ईश्वरदास महाराज ने उद्घाटन किया lजिले की जनता को कार्यालय समर्पित रहेगा और यहां पर शिकायतें सुनी जाएगी l

कार्यालय उद्घाटन व होली मिलन समारोह में दिखी राजनैतिक ताकत,एनडीए के हर दल के पदाधिकारी मौजूद रहे l

फर्रुखाबाद में चंद महीनों में जनता के दिलों में जगह बनाने वाले समाजसेवी विकास राजपूत ने शनिवार को कार्यालय शुभांरभ कर दिया।दुर्वासा ऋषि आश्रम मंहत ईश्वर दास महाराज ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।

विकास राजपूत को महंत ईश्वरदास महाराज ने जनता की सेवा में जुटे रहने और सत्यमार्ग पर बने रहे का आशीर्वाद दिया।

सातनपुर मंडी रोड स्थित समाजसेवी के कार्यालय उद्घाटन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।एनडीए समर्पित सभी दलों के पदाधिकारी भाजपा युवा नेता का सभी दलों को एक साथ लेकर चलना जिले की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कार्यालय का उद्घाटन में फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत भी पहुंचे एवं विकास राजपूत को शुभकामनाएं दी। समाजसेवी ने कहा की वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है। पार्टी का हर निर्णय स्वीकार है। फर्रुखाबाद की जनता उनका परिवार है, उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय खोला गया है। जिले की जनता की हर संभव मदद हो सके उसके लिया काम किया जायेगा।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता पाठक, प्रीति तिवारी, किरण सिंह, विटाना चौहान, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, आनंद राजपूत, मंडल मंत्री विकास यादव, वीरपाल लोधी, अपना दल एस राष्ट्रीय सचिव सुजीत कटियार, यूथ इंडिया चेयरमैन शरद कटियार, रानू कटियार, प्रधान कीरतपुर अजय कटियार, मुकुल सक्सेना, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल बाथम, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप, युवा मोर्चा निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष संदीप बाथम, हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सहित सैकड़ों समर्थक इस समारोह में शामिल हुए।

बीएमएस छात्र को दंबगों ने पीटकर किया घायल, जिला अस्पताल में कराया मेडिकल परीक्षण

फर्रुखाबाद l थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज में बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र मिश्रा का 23 वर्षीय पुत्र अदित्य मिश्रा बीएमएस की पढ़ाई कर रहा है l

आदित्य मिश्रा अपने दोस्त के पास फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जेएनवी रोड पर गया हुआ था। तभी बीएमएस के ही छात्र मयंक यादव ,अखिल यादव आये और आदित्य मिश्रा को लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल बीएमएस के छात्र को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर इलाज के बाद छात्र आदित्य मिश्रा का पुलिस ने इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण कराया है।

फतेहगढ़ कोतवाल हरश्याम सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में बीएमएस के छात्र आदित्य ने तहरीर दी है। मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्ट्रेट के बाहर पटरी दुकानदारों पर गिरी नगर पालिका की गाज

फर्रुखाबाद l कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर अतिक्रमण को लेकर ईओ नगर पालिका ने कडी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को हटवाया l

शनिवार को नगर पालिका ने कलेक्ट्रेट के बाहर पटरी दुकानदारों को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवाया l ईओ नगर पालिका आक्रमण के समय पालिका कर्मियों के साथ मौजूद रहे l अतिक्रमणकारियों को पटरी पर दुकान न लगाने की दिदायत

दी गई l

विशेष संचारी रोग सप्ताह 1 अप्रैल से

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की द्वितीय वैठक का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार फतेहगढ़ में किया गया ।

बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा सभी एम ओ आई सी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करे कि दस्तक अभियान में आशा व आंगनवाड़ी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियो की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियो की सूची व कुपोषित बच्चों की सूची को ई कवच पोर्टल पर अपलोड करे ।

सी एम ओ ने बताया कि संचारी रोंगो के प्रति जनजागरूकता हेतु 01 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय से लालगेट ,कादरी गेट होते हुये जिला अस्पताल तक एक रैली का भी आयोजन किया जाएगा ,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने मतदान केदो पर टूटी कुर्सी और अव्यवस्था देखकर जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद l लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालगंज, व कन्या जू0 हा0 स्कूल कमालगंज में फर्नीचर टूटा हुआ पाया गया।

शौचालय गंदे पाये गये, दोनों विद्यालयों में शिक्षा का स्तर खराब मिला, नलो की टोंटियाँ टूटी पाई गई कमरों में रोशनी कम पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिये गये। कन्या जूनियर स्कूल जरारी में कमरों में रोशनी कम पाई गई,शौचालय गंदे पाये गये ,जिलाधिकारी द्वारा रैंप की रेलिंग की पुताई के निर्देश दिए गए, हैंडपम्प का प्लेटफॉर्म टूटा पाया गया, स्कूल के बाहर नालियों में अत्यधिक गंदगी पाई गई , गाँव बालो ने बताया कि गाँव मे तीन सफाई कर्मी तैनात है जिसमे से केवल दो द्वारा कार्य किया जा रहा है एक अनुपस्थिति रहता है इस पर जिलाधिकारी द्वारा डी पी आर ओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

जूनियर हाई स्कूल भड़ोसा में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा पूरे परिसर की सफाई के निर्देश दिये गये,बूथ संख्या 301पर रैंप नही पाई गई जिलाधिकारी द्वारा तत्काल निर्माण के निर्देश दिए, विद्यालय के सभी शौचालय खराब मिले किसी भी शौचालय में पानी की सप्लाई नही मिली, टोंटियाँ टूटी पाई गई लाइट की व्यवस्था अत्यधिक खराब पाई गई जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाये तत्काल सही कराने के निर्देश दिए व बी एस ए को निर्देशित किया कि वह खुद विजिट कर अपनी निगरानी में ये कार्य कराना सुनिश्चित करे।

*पेड़ पर युवक फांसी से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस*

फर्रुखाबाद- थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव चाचूपुर जटपुरा निवासी राजीव पुत्र जदुनाथ के खेत में आम के पेड़ पर सफेद शर्ट में युवक का शव फांसी से लटकता मिला। जिसकी जानकारी जटपुरा निवासी रमेश ने थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह को दी गई। थानाध्यक्ष उप निरीक्षक राजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष द्वारा फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलवाई गई। फॉरेंसिक टीम द्वारा पड़ताल की गई।

इस दौरान युवक की जेव से आधार मिलने पर उसकी पहचान जितेंद्र पुत्र रामसागर निवासी जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र सांडी के गांव सठियामऊ के रूप में हुई। जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय भी घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि युवक के पास एक झोला मिला है जिसमें कुछ कपड़े और जेब से आधार मिला हैं। आधार के अनुसार सठियामऊ कोटेदार राम लड़ैते यादव के माध्यम से युवक के परिजनों को सूचना कर दी गई।थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

*एफएसडीए ने छापामार कर दूध के नमूने लिए*

फर्रुखाबाद - आम लोगों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, अरूण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़ से दूध फेरी विक्रेता केहरी पुत्र ह्नदयराम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़ से दूध फेरी विक्रेता यतेन्द्र कुमार पुत्र रनवीर सिंह यादव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

निकट छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़ से दूध फेरी विक्रेता मिथलेश पुत्र रामरहीश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़ से दूध फेरी विक्रेता कुलदीप राजपूत पुत्र स्व0 रामशंकर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए लिया गया।

*सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह, छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित*

फर्रुखाबाद- विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, फतेहगढ़ में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल एव पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय द्विवेदी (संभाग निरीक्षक) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ओम प्रकाश तिवारी ने आये हुए अतिथियों का परिचय कराया।

कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का बैज अलंक्रण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कक्षा षष्ठ हिन्दी माध्यम के छात्र प्रवीन कुमार (88.4 प्रतिशत), कक्षा षष्ठ अंग्रेजी माध्यम की छात्रा कौशिकी ने (88.44 प्रतिशत), सप्तम हिन्दी माध्यम की छात्रा अंशिका सक्सेना ने (86.44 प्रतिशत), सप्तम अंग्रेजी माध्यम की छात्रा सानिया यादव ने (94.36 प्रतिशत), अष्टम की छात्रा मानवी यादव ने (96.20 प्रतिशत), कक्षा नवम के छात्र अक्षत कुमार कश्यप (90.62 प्रतिशत), कक्षा एकादश के छात्र श्रेष्ठ सक्सेना ने (69.25 प्रतिशत) अंक पाकर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अभिनभ (87.24 प्रतिशत). मो० फाजिल (80.28 प्रतिशत), अंशुल दीक्षित (84.48 प्रतिशत), आकाश कनौजिया (93.06 प्रतिशत), अदीबा (93.68 प्रतिशत), प्रियांशी पाल (89.23 प्रतिशत), तथा दीक्षा पाल (64 प्रतिशत) अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कक्षा षष्ठ हिन्दी माध्यम के ध्रुव, कक्षा षष्ठ अंग्रेजी माध्यम की थानवी, कक्षा सप्तम हिन्दी माध्यम की मानवी दुबे, सप्तम अंग्रेजी माध्यम की नैन्सी, अष्टम प्रखर कटियार नवम उत्तम तिवारी, एकादश रितिका मिश्रा, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में मानवी यादव तथा सीनियर वर्ग में अक्षत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा अष्टम की छात्रा मानवी यादव ने (96.20 प्रतिशत) अंक पाकर सम्पूर्ण विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने भैया/बहिनों को अपने नैतिक दायित्वों का पालन करते हुए जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार अवस्थी (विभाग कार्यवाह) ने जो छात्र स्थान प्राप्त नहीं कर पाये उन्हे आगे स्थान प्राप्त करने तथा जिन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है उन्हें भविष्य में भी अपना स्थान सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी। इस दौरान अजय द्विवेदी द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक अजय द्विवेदी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्या भारती की संकल्पना के अनुरूप भैया/बहिनों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।