लोकसभा चुनाव को लेकर पीठासीन और मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
मुरादाबाद। जनपद में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होना है,लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, पोलिंग बूथों से लेकर पीठासीन अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तेजी के साथ चुनावी कार्यों को संपन्न कराया जा रहा है। इसी कड़ी में में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।महानगर के कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रहे तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आज समापन हो गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो सत्र में ट्रेनिंग के माध्यम से सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन की सभी बारीकियों का प्रशिक्षण देने के साथ ही निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने संबंधित आदि की जानकारियां दी गयीं।
ट्रेनिंग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जो पोलिंग पार्टी में हमारी टीम जाने वाली है, उनकी पीठासीन जो है और मतदान अधिकारी प्रथम जो है उनकी पहली ट्रेनिंग महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही है।27 तारीख से यह ट्रेनिंग शुरू हुई थी,कुल 21 कमरों में यह ट्रेनिंग चलाई जा रही है,जिसमें तकरीबन 50 से 60 जो हमारे अधिकारी हैं वह ट्रेनिंग कर रहे हैं और दो पालियों में ट्रेनिंग कराई जा रही है, जिसमें प्रतिदिन 2500 लोगों की ट्रेनिंग कराई जा रही है, जिसके तहत अब तक हम 6 हजार 400 लोगों की ट्रेनिंग करा चुके हैं।
आज तीसरा दिन है, आज का दिन उन लोगों के लिए रिजर्व है जो पहले 2 दिन की ट्रेनिंग में नहीं आ पाए थे, या जिन पीठासीन अधिकारियों का हमने एग्जाम लिया था और वह उसमें पास नहीं हो पाए थे उन सभी की ट्रेनिंग कराई जा रही है, साथ-साथ जो पहले पहले दिन की ट्रेनिंग में अनुपस्थित थे उनकी ट्रेनिंग सेकेंड पाली में कराई जा रही है।
Mar 31 2024, 15:56