*दो पक्षों में मारपीट कई घायल* *थाना में दिया आवेदन*
गावां थाना अंतर्गत माल्डा निवासी मथुरा वर्मा ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों पर धारदार हथियार से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है।आवेदन के अनुसार मथुरा वर्मा अपने परिवार के लोगों के साथ गेहूं काटने गया था  ।इस दौरान रंजीत प्रसाद ने मामूली विवाद में उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए ।घटना के बाद पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।इधर दूसरे पक्ष ने भी थाना में आवेदन दिया है ।इस संबंध में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है ।मामला की छानबीन की जा रही है ।
गावां क्रिकेट की टीम ने मनाई होली, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की दी बधाई
गावां खेल मैदान में गावां क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान गावां क्रिकेट टीम के अध्यक्ष जीतू सिंह ने कहा कि आज सभी खिलाड़ी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। कहा कि सभी लोग होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।
मौके पर शुभम कुमार, आकाश कुमार, रौशन कुमार, संतोष कुमार, रामदुलार कुमार, गुलशन कुमार, चंदन कुमार,मुबारक खान समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।
*गावां में उत्पाद विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त तीन हिरासत में*
गावां में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है ।यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया ।इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के सबइंस्पेक्टर रवि रंजन के साथ धनवार पुलिस साथ में थी।उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी में टीम ने शराब माफिया बबलू साहा, व उसके सहयोगी हीरा सिंह व एक अन्य को टीम ने गिरफ्तार किया है वही शराब लदे ब्रेजा कार सहित गोदाम में छुपाकर कर रखे गए एक सौ दस पेटी अवैध नकली विदेशी शराब व स्प्रिट के तीन खाली गैलन को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी ।हीरा सिंह को पुलिस ने भागने के क्रम में दौड़ा कर पकड़ा वहीं शराब माफिया बबलू साहा अपनी ब्रेजा कार से शराब ढोते हुए रंगों हाथ पकड़ा गया ।यहां दिलचस्प पहलू यह है कि यह अवैध विदेशी शराब के फैक्ट्री का संचालन सरकारी शराब दुकान के बगल में ही किया जा रहा था। इस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे उत्पाद एसआई रवि रंजन ने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गावां से अवैध नकली विदेशी शराब बिहार सप्लाई किया जाता है ।जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई ।यहां अहम पहलू यह है कि छापेमारी की जानकारी गावां पुलिस को शराब बरामदगी के बाद दी गयी ।
बिना चालान का गिट्टी लोड ट्रक को गावां पुलिस ने किया जब्त
गावां थाना क्षेत्र के पटना डोरंडा मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह गावां पुलिस ने बिना चालान के एक गिट्टी लोड ट्रक को जब्त किया। बताया गया कि गिट्टी लोड ट्रक गिट्टी लेकर बिहार जा रहा था। इसी दौरान गावां पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर कागजात की जांच, लेकिन गिट्टी का चालान नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई।
इस बाबत थानेदार महेश चंद्रा ने कहा कि बिना चालान का गिट्टी लोड ट्रक को जब्त किया गया है। साथ ही इसकी सूचना डीएमओ को दे दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*गावां पुलिस ने महुआ शराब के खिलाफ की कार्रवाई* *कई ड्राम महुआ जावा नष्ट ,अवैध भठ्ठी तोड़ी*
गावां पुलिस ने होली के पूर्व अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ।पुलिस ने गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगलों में चल रहे कई अवैध महुआ शराब भठ्ठियों में मंगलवार को छापेमारी किया व लगभग तीन हजार  लीटर जावा महुआ को  नष्ट कर दिया I पुलिस ने प्रखंड के डूमरझाड़ा, सिजुवाई ,अलगडीहा सहित कई गांवों के जंगलों में बन रहे शराब भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया ।हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे ।गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
बर्णवाल समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा के  बरनवाल धर्मशाला में मंगलवार को  बर्णवाल समाज के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान समाज के लोगों द्वारा जमकर अबीर गुलाल खेला गया वहीं उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिया ।मौके पर समाज के अध्यक्ष दुर्गा लाल ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है ।सभी लोगों को इस दिन आपसी मतभेद को भुलाकर होली मनानी चाहिए ।मौके पर बर्णवाल समाज के कई लोग उपस्थित थे ।
गावां पुलिस ने चलाई सघन वाहन चेकिंग अभियान
गावां पुलिस ने गावां थाना मोड़ पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहन के डिक्की और कागजातों की जांच की। मौके पर उपस्थित एसआई पीकू सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वाहन जांच किया जा रहा है। वाहन जांच में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की और कागजातों की जांच की जा रही है। यह जांच अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी रहेगी।
*विरहोरों के लिए लगाए गए पानी टंकी से सारे उपकरण उखाड़ा* *पानी के किल्लत से विरहोर परिवार उजड़ा*
एक तरफ सरकार विरहोरों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरे तरफ चंद पैसों के लिए कुछ लोग इन विरहोरों को मूलभूत सुविधाओं से दूर कर रहे हैं ।ताजा मामला गावां प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर रह रहे विरहोर परिवारों का है ।गावां स्थित पियरकोली में विरहोरों को बसाने के लिए सरकार कई उपाय कर रही है ।उनका राशन कार्ड बनाया गया है, वहीं उनके लिए पानी टंकी व चापाकल का निर्माण कराया गया । विरहोर परिवार के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि  लगभग आठ माह पहले गावां के पीएचईडी ठेकेदार दिलीप यादव द्वारा चापाकल ,टंकी में लगे सोलर ,जेट पम्प इत्यादि सबकुछ उखाड़ लिया गया ।
इधर दिलीप यादव ने कहा कि विभाग के जेई के आदेश से यह सब हुआ है ।पानी की किल्लत होने पर विरहोर परिवार पानी के किल्लत से विवश हो कर यहां से जा कर धनैता में जा कर रहे हैं। पानी की किल्लत से पूरा विरहोर परिवार बिखर गया है ।अब विभाग के जेई इस पर गोल मोल जवाब दे रहे हैं ।जेई दीपक कुमार के अनुसार चोरी होने की आशंका से सभी उपकरणों को हटा दिया गया है।
लोक सभा चुनाव को लेकर हुई बैठक
गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसरों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मतदाता केंद्र में आवश्यक सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
उपस्थित मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसरों को आदर्श आचर संहिता को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया। बताया गया मतदाता केंद्रों में पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था पर जोर दिया गया।
मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, प्रदीप राम, आदित्य कुमार, अजय कुमार समेत कई उपस्थित थे।
सेवा निवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
गावां प्रखंड के महुवारी में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अंगवस्त्र और कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यादव एक कर्मठ, मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी शिक्षक थे। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय महुवारी में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने इस 22 वर्ष के कार्यकाल के दौरान निश्स्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दी।
मौके पर शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, छात्र, छात्रा, अभिभावक का आभार प्रकट किया।