यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई तेज,

Image 2Image 4

चला कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान…

धनबाद :धनबाद में यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ धनबाद पुलिस की यातायात विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है l पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद सिंह के नेतृत्व में शहर के कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया l

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) की मौजूदगी में यातायात विभाग ने सिटी सेंटर, मेमको मोड़, स्टील गेट व रणधीर वर्मा चौक पर देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया l

वाहन जांच अभियान के तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई l इस दौरान कई कार के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया एवं उन वाहनों का यातायात नियम के उलंघन करने पर चालान भी काटा गया l

इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोड व बिना हेलमेट चलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया l जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोलुशन सर्टिफिकेट, इन्शुरन्स समेत अन्य कागजातों की गहनता से जांच भी की गई l

अभियान के तहत कुल 50 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के निर्देशों के उलंघन करने के एवज में चालान काटा गया l यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा l वाहन जांच अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अरविंद सिंह के साथ यातायात विभाग के सर्जेन्ट समेत अन्य जवान शामिल थे.

आतंक : धनबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा,निगम बेफिक्र

Image 2Image 4

धनबाद: होली के दौरान जिले में 153 से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है। घटना के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लेने के लिए एसएनएमएमसीएच में पूरे दिन कतार लगी रही।

बीते दो दिनों में 290 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन लगवाए हैं, जिनमें 153 नए लोग शामिल हैं। बाकी 137 लोग पुराने थे। ये वैक्सीन की दूसरी या तीसरी डोज लगवाने आए। बता दें कि एसएनएमएमसीएच में औसतन हर दिन 60 से 70 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आते हैं।

छुट्टी के दूसरे दिन भीड़ अधिक होती है। इस दिन 80 से 90 लोग इंजेक्शन लगवाते हैं। इसके बाद संख्या में आंशिक रूप से कमी होती रहती है। रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और सोमवार को होली की छुट्टी के बाद मंगलवार को 130 लोगों ने इंजेक्शन लगवाए।

बुधवार को संख्या कम होने की बजाए और बढ़ गई। एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या 160 हो गई है। नए मरीजों को रविवार, सोमवार और मंगलवार को कुत्ते ने काटा था, जिनमें बच्चों की संख्या काफी थी। 

होली के रंग से भड़के कुत्ते बीते तीन दिनों में डॉग बाइट के शिकार होने वाले ज्यादा वैसे लोग थे, जिनके चेहरे पर रंग लगे थे।

होली खेलने के दौरान ही ज्यादातर घटनाएं हुई हैं। खासकर सोमवार और मंगलवार को जब लोग रंग और अबीर लगा रहे थे। डॉक्टरों का अनुमान है कि रंग के कारण कुत्ते अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित रहते हैं। इस डर में वे आक्रामक हो जाते हैं।

एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। सदर अस्पताल समेत किसी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन नहीं है। सिर्फ एसएनएमएमसीएच में वैक्सीन उपलब्ध है।

 नतीजतन, निशुल्क वैक्सीन के लिए पूरे जिले के लोग एसएनएमएमसीएच आ रहे है।

जोड़ापोखर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर जा रहे है युवक को पकड़ा,दूसरा साथी फरार


Image 2Image 4

 धनबाद : जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान जामाडोबा टीओपी के समीप एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा। इसकी जानकारी बुधवार को जोरापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने दी। 

उन्होंने बताया की 26 मार्च को जोरापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जामाडोबा टीओपी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक तेज रफ्तार से आए, जैसे ही पुलिस को देखा भागने लगे, इसी भागने के दौरान दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। 

गिरते ही पीछे बैठा उसका साथी भागने लगा, तबतक पुलिस युवक के पास पहुंच गई और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी और जांच पड़ताल में जुट गई। 

जांच के क्रम में पता चला कि दोनों युवक जोरापोखर थाना के भागा रेलवे स्टेशन कॉलोनी का रहने वाला है। पकड़े गए युवक का नाम अर्जुन कुमार है, वहीं दूसरे फरार युवक का नाम धीरज राम है। जिसके पास मैगजीन और गोली थी। पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

धनबाद:बाघमारा के बड़का तालाब में डूब जाने से रिक्शा चालक की मौत

Image 2Image 4

बाघमारा : बाघमारा के बड़का तालाब में डूब जाने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी है। किसी के डूबने की खबर से वहां देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है।

भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुलु महतो का गोविन्दपुर बाजार में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Image 2Image 4

गोविन्दपुर: आज अपराह्न 4 बजेव गोविंदपुर के लाल बाजार चौक में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो को गोविंदपुर की जानता ने फुलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

तत्पश्चात विधायक क्रांतिकारी वीर सपूत एवं स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से भजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बलदेव महतो सिंदरी विधानसभा चुनाव समिति के सहसंयोजक राजेश चौधरी, ओमप्रकाश बजाज, बल्लू साव, अजय गिरी, जहीर अंसारी, खगन चौधरी,सुमिता दास, अनूप साव, तालेश्वर साव, राजकिशोर महतो, वीरेंद्र गिरी, सुभाष गिरी, राजकुमार प्रमाणिक, परेश दास, विष्णु मंडल, विश्वनाथ पाल, मिहिर दत्ता , मुखिया विनोद रजवार, संजीव कुमार सिंह, के के भगत, राजीव शर्मा, मनीष साव, विपिन मंडल जग्गू साव, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर बढ़ी चौकसी, बीडीओ एवं सीओ ने किया औचक निरीक्षण


Image 2Image 4

धनबाद :लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक – चौराहों पर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। 

इसके तहत कल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एग्यारकुण्ड बीडीओ ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट मैथन का औचक निरीक्षण किया, वहीं बाघमारा सीओ ने गोमो रोड, बारागङा रोड मे थाना प्रभारी बाघमारा के साथ वाहनो की जांच की। साथ ही पूर्वी टुंडी बीडीओ ने अपने क्षेत्र के अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे - बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

आखिरकार नगर निगम की नींद टूटी,अब बिग बाजार के पीछे बनाया जाएगा उद्यान , बरवाअड्डा में वाटर पार्क


Image 2Image 4

धनबाद :आखिरकार नगर निगम की नींद टूटी। शहरवासियों के मनोरंजन के लिए पार्क और वाटर पार्क का निर्माण होगा। नगर निगम ने इसके लिए कार्य आवंटित कर दिया है। एक महीने के अंदर दोनों बन जाएंगे।

बिग बाजार के पीछे बच्चों के खेलने के लिए पार्क होगा। वहां आप मार्निंग वाक भी कर सकेंगे। पार्क में व्यायाम करने के भी सारे संसाधन रहेंगे। वाटर पार्क के लिए आपको बंगाल जाने की जरूरत नहीं होगी। बरवाअड्डा में एक बड़ा वाटर पार्क बनेगा।

धनबाद: पूजा टाॅकीज-बैंकमोड़ व गोविंदपुर में बनेगा फ्लाईओवर

Image 2Image 4

धनबाद :शहर से लेकर गांव तक के लोगों को अब जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। पूजा टाकीज से लेकर बैंकमोड़ तक फ्लाईओवर एवं गोविंदपुर बाजार में फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी सरकार से मिल गई है। 

रेलवे ने भी एनओसी दे दी है।

होली खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक महीने के अंदर दोनों जगहों पर फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से यह निर्माण होगा। इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सांसद एवं विधायकों ने संयुक्त रूप से सरकार पर दबाव डाला। नतीजा सामने है।

धनबाद के लिए ख़ुशख़बरी,एक महीने के अंदर चाइनीज तकनीक से बन जाएगा यहां एयरपोर्ट,


Image 2Image 4

पीएन सिंह,राज सिन्हा और मथुरा महतो ने बनाया था दबाब

धनबाद : आखिरकार धनबाद में एयरपोर्ट की मांग चुनाव नजदीक आते ही पूरी हो ही गई। एक महीने के अंदर एयरपोर्ट बन जाएगा। चाइनीज तकनीक से कम से कम समय में निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति सभी स्तर पर मिल चुकी है।

इनके प्रयास से संभव हुआ काम

धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्णिमा नीरज सिंह, मथुरा प्रसाद महतो और अपर्णा सेनगुप्ता के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है।

सांसद एवं विधायकों ने एक साथ मिलकर रांची से दिल्ली तक इसके लिए दबाव बनाया।

धनबाद के बीसीसीएल मुख्यालय के सीएमपीडीआई भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक


Image 2Image 4

धनबाद: कोयला नगर स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय के सीएमपीडीआई भवन में शुक्रवार की आधी रात आग लग गयी. आगजनी की घटना सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय में हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन व बीसीसीएल की लगभग आठ दमकल के वाहनों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के करण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इस घटना में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय में रखा कोयला कर्मियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की बात सामने आ गई है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

होली में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, धनबाद जिला प्रशासन की खास प्लानिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

दो दिन पहले भी काजू फैक्ट्री में लग गयी थी आग

बता दें कि दो पहले ही जिले बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक निजी पैकेजिंग फैक्ट्री में आग गयी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति जलने की अनुमान लगाया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया गया.

हाल ही में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भी लग गयी थी आग

बता दें कि हाल ही में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में आग लग गयी थी. इस अग्निकांड में 60 लाख रुपये से ज्यादा की मेडिकल सामग्री जलने का अनुमान लगाया गया था. इनमें केमिकल समेत डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल सामग्री शामिल थे. अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि गोदाम में डायलाइजर, टुबिन, एसिड, फॉर्मलीन, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, एनएस स्लाइन समेत यूनिट में लगी आरओ मशीन समेत कई चीजें जल गयी थी. आग लगने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. हालांकि, अभी तक जांच में क्या आया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.