दुमका : अगस्त 2022 में चर्चित पेट्रोल कांड के आरोपियों को मिली उम्र कैद की सजा, पीड़िता के पिता ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के नगर थाना अंतर्गत अगस्त 2022 में देश भर में चर्चित पेट्रोल कांड मामले में गुरुवार को प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को आजीवन की कारावास की सजा सुनाई।
न्यायालय ने दोनों आरोपियों पर जुर्माने के तौर पर वसूली जानेवाली एक लाख पांच हजार रुपए मृतका के परिजनों को भुगतान करने का भी फैसला सुनाया है ।
न्यायधीश रमेश चंद्रा की अदालत में गुरुवार को जेल में बंद दोनों आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। मृतका के परिजनों के साथ अधिवक्ताओं से खचाखच भरी अदालत में गुरुवार को दुमका नगर थाना कांड संख्या 200/2022 तथा पोक्सो केश संख्या 34/22 में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई।
सरकार की ओर से लोक अभियोजक चम्पा कुमारी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिकन्दर मंडल ने बहस में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद न्यायालय ने नामजद मुख्य आरोपी मो. शाहरूख हुसैन को भादवि की धारा 302/34 और 120 बी के तहत आजीवन कारावास और 25-25 हजार जुर्माना अदा करने तथा जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर दोनों धाराओं में एक- एक साल के अतिरिक्त सश्रम कारावास, धारा 506 के तहत दो साल के कारावास एवं पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत दोषी पाकर दो साल के कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी ।
इस धारा में जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। वहीं दूसरे दोष सिद्ध आरोपी मो.नईम अंसारी उर्फ छोटु को भादवि की धारा 302/34 और 120बी के तहत उम्र कैद और 25-25 हजार रुपए जुर्माना अदा करने तथा जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर एक- एक साल के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी। सभी सजाएं साथ साथ चलेगी। न्यायालय ने जुर्माना की कुल राशि मृतका के पिता या परिजनों को भुगतान करने का फैसला सुनाया है। मृतका के पिता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ख़ुशी जतायी।
इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से 51 गवाह पेश किये गये तथा प्रतिपरीक्षण कराया गया। लोक अभियोजक चम्पा कुमारी से मिली जानकारी के मुताबिक दुमका नगर थाना क्षेत्र में 23 अगस्त 2022 को एक नाबालिग किशोरी को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया था। बुरी तरह झुलसी नाबालिग पीड़िता को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया था। बाद में उसे बेहतर इलाज के रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया था लेकिन 28 अगस्त 2022 को पीड़ित किशोरी ने रांची रिम्स में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया था।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 29 2024, 15:36