लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम, दी गई जिम्मेदारियां
मुरादाबाद।आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पंचायत भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पंचायत भवन में बैठक के दौरान जनपद में 75 से 80 प्रतिशत वोटिंग कराने हेतु पृष्ठ प्रहरियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
50 प्रतिशत से कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर एक सिविल डिफेन्स वार्डन के साथ एन.एस.एस. के दो छात्र को तैनात किया गया है,पृष्ठ प्रहरी सोये हुय वोटर्स के घर को बार—बार नॉक कर मतदान के प्रति जागरूक करते हुये उनसे मतदान कराने का कार्य करेंगे। ऐसे वोटर्स जो वोटिंग के दिन वोट नहीं करते/छृट्टी मनाने चले जाते है,को चिन्हित कर जागरूक करते हुए वोट डलवाने तक की जिम्मेदारियां कार्यक्रम में सौंपी गई।
जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को एक जिम्मेदारी दी गई है कि वह लेखपाल और विद्यार्थियों की मदद से घर-घर जाकर मतदान के प्रति सभी को जागरूक करेंगे और साथ ही उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पर पिछले वर्षों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, ऐसे में उन क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पंचायत भवन में एक बैठक के माध्यम से सभी से इस कार्य में बेहतर तरीके से लगने की अपील भी की। बैठक के दौरान जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Mar 29 2024, 15:23