10 जोन ,89 सेक्टरों में बांटा गया है जनपद
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का ऐलान करने के बाद जिला प्रशासन सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने की कवायद में जी जान से जुड़ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम विशाल सिंह द्वारा जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है।
टीम में शामिल अधिकारी चक्रमण कर बूथों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने में जुट गए हैं। बता दें कि जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्रों को जमा होगी। नामांकन पत्रों को जमा करने की आखिरी तिथि छह मई मई जबकि जांच सात मई को होगा। 25 मई को 720 मतदेय स्थलों के 1253 मतदान केंद्रों पर कुल 12 लाख 86 हजार 10 मतदाता वेटिंग करेंगे। उसके बाद चार जून को परिणाम आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा लगातार बैठकें कर मातहतों को जरुरी दिशा निर्दोश दिए जा रहे हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कि जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 जोनल मजिस्ट्रेट,89 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहां पर उन्हें जो भी खामी मिल रही है,उसे दूर करवाया जा रहा है।
Mar 29 2024, 15:12