10 जोन ,89 सेक्टरों में बांटा गया है जनपद

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों का ऐलान करने के बाद जिला प्रशासन सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने की कवायद में जी जान से जुड़ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम विशाल सिंह द्वारा जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है।

टीम में शामिल अधिकारी चक्रमण कर बूथों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने में जुट गए हैं। बता दें कि जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्रों को जमा होगी। नामांकन पत्रों को जमा करने की आखिरी तिथि छह म‌ई म‌ई जबकि जांच सात म‌ई को होगा। 25 म‌ई को 720 मतदेय स्थलों के 1253 मतदान केंद्रों पर कुल 12 लाख 86 हजार 10 मतदाता वेटिंग करेंगे। उसके बाद चार जून को परिणाम आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह द्वारा लगातार बैठकें कर मातहतों को जरुरी दिशा निर्दोश दिए जा रहे हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कि जनपद को 10 जोन व 89 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 जोनल मजिस्ट्रेट,89 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहां पर उन्हें जो भी खामी मिल रही है,उसे दूर करवाया जा रहा है।

गंदे पानी से उठ रहा दुर्गंध, बढ़ा रोष

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में क‌ई स्थानों पर दूषित पानी जमा हो गया है। गंदा पानी से दुर्गंध उठने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। रात्रि में बत्ती गुल होते ही मच्छरों के डंक से लोगों की नींद खुल जा रही है। नियमित फागिंग न होने नगर पंचायत प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। नागरिकों की मानें तो इन दिनों बालीपुर, पुरानी बाजार, बड़ा डीघ समेत कई स्थानों पर गंदा पानी एकत्रित हो गया है।

यहीं गंदा पानी संक्रामक बीमारी का कारण बन रहा है। अंधेरा होते ही बस्ती - मुहल्लों में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। बिजली आपूर्ति ठप होते ही मच्छरों की भनभाहट व डंक से लोगों की नींद टूट जा रही है। ऐसे में बिस्तर छोड़ लोग इधर-उधर घूमने में विवश हो गए हैं।

बैंक मित्र से तीन लाख की लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

नितेश श्रीवास्तव,भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर मार्ग पर बैंक मित्र से हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की बदमाश के साथ गोड़ापार, गिरिया के पास मुठभेड़ हुआ। प्रयागराज निवासी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आया था।

चौरी निदुरट्टी निवासी बैंक मित्र ज्युतिलाल पाल बीते 16 मार्च की देर रात चौरी बाजार के कई व्यापारियों से पैसा जमा करा कर बाइक से घर जा रहे थे। इस बीच चौरी-अनेगपुर मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ के पास उनके मोबाइल पर फोन आया। अभी वे रुककर बात कर रहे थे कि बाइक से जा रहे दो बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैग में तीन लाख रुपये थे। जिसे वे व्यापारियों से वसूलकर वापस लौट रहे थे।

घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि बैंक मित्र से लूट करने का आरोपी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से पहुंचा है। क्षेत्र के गोड़ापार, गिरिया के पास पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने पुलिस पर फायर झोंक दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रयागराज निवासी अजय गिरी बताया। पुलिस ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि बैंक मित्र से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

खोद दी सड़क,लोग हलकान,नाली निर्माण व इंटरलाॅकिंग की धीमी गति से बढ़ परेशानी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में नाली निर्माण और इंटरलाॅकिंग कार्य के लिए संकड़ों और नालियों की खोदाई करके छोड़ दी गई है। मरम्मत के काम में देर के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आवागमन में परेशानी हो रही है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

नगर में इन दिनों बोर्ड की बैठक में पास हुए कार्यों के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय निर्माण और इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जा रहा है। एक करोड़ 30 लाख की लागत नाली और विभिन्न मार्गों पर इंटरलाॅकिंग कार्य के काम कराए जा रहा है। ठेकेदारों नगर में जगह-जगह खोदाई करके छोड़ दिया है। पुरानी बाजार, हरिहरनाथ मंदिर के पास, लालानगर मार्ग में सड़कें और गलियां खोदी गई है।

होली में आवागमन में लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा। क‌ई जगहों पर त्योहार के दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हुई। जिन इलाकों में खुदाई की गई है। वहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि नगर में विकासपरक काम होने चाहिए लेकिन उसे चरणबद्ध तरीके से की जानी ताकी लोगों को परेशानी न हो।

त्योहार के सीजन में खुदाई होने से काफी नुकसान हो रहा है। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि अलग-अलग कार्यदायी संस्थाएं काम कर रही है। उन्हें निश्चित समय - समय पर काम खत्म करना है, इसलिए हो सकता है कि काम खत्म करना है इसलिए तो सकता है काम की तेजी में ऐसा हो लेकिन आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए।

जिला जज और डीएम ने जाना बंदियों का हाल,रसोईयां के साथ ही चिकित्सालय में मिली थोड़ी खामियां

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला कारागार में जिला जज, डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से बात कर मिल रही सुविधाओं की स्थिति जाना। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पूरे दिन कारागार में खलबली मची रही।

जिला जज साकेत बिहारी दीपक, डीएम विशाल सिंह व एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने जेल प्रशासन द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। रसोइया व चिकित्सालय व्यवस्था को देख जो मामूली कमियां मिली। उसे तत्काल सही करने को निर्देशित किए। कहा कि उचित भोजन और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें न आने पाएं। बंदियों द्वारा निर्मित कालीन को देख सराहना की। बोले कि जेल का मूल उद्देश्य है बंदियों में सामाजिकता का भाव पैदा हो।

इस दौरान कहा कि बंदियों के लिए भोजन मानक के अनुरूप बनाया जाए। बंदियों से मिलने आए लोगों पर कड़ी नजर रखा जाए। प्रतिबंधित सामग्री को लेकर जेल कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय रहें। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निवेदिता स्थाना,जेलर राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

सीतामढ़ी में लाखों की लागत का शवदाहगृह हुआ जर्जर:भागीरथी मोक्ष धाम बना नशेड़ियों का अड्डा, यहां लगा कूड़े का अंबार

जिला - भदोही

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

नितेश श्रीवास्तव,भदोही के सीतामढ़ी में 2 दशक पूर्व निर्मित सौदाहगृह काफी जर्जर हो चुका है। अगल-बगल की मिट्टियां धंस जाने के कारण यह शवदाहगृह कभी भी धराशाई हो सकता है। जिसके कारण इसमें लोग बैठने से कतराते हैं। शिकायत के बाद अधिकारी मामलो को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बता दें कि यह शवदाहगृह बारिश के दिनों में शवयात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो।इसे ध्यान में रखते हुए एक समाजसेवी ने 2 दशक पूर्व इसका निर्माण कराया गया था। जो अब काफी जर्जर हो चुका है।

इस शवदाहगृह पर आने के लिए ना तो समुचित रास्ते का प्रबंध है ना ही बिजली की जिससे यहां पर शव यात्रा में आने जाने वाले यात्रियों के लिए काफी परेशानियां होती है। एक तो शवदाह गृह की जर्जर अवस्था दूसरे यहां पर सुविधाओं का अभाव एवं भागीरथी मोक्ष धाम में कूड़े का अंबार लग चुका है। यह भागीदारी मोक्ष धाम में नशेड़ियों एवं विषैले जानवरों का आशियाना बन चुका है।

शव मात्रा में आने वाले यात्री इसमें बैठना सुरिक्षत नहीं समझते। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही भागीदारी मोक्ष धाम का सफाई करवा दिया जाएगा और जो उसके बाउंड्री वालों के अगल-बगल की मिट्टी धंस उसे भर दिया जाएगा। जिससे यह भागीदारी मोक्ष धाम लोगों के बैठने लायक हो जाए।

मिल गईं जमीन, वेटनरी काॅलेज का रास्ता साफ,30 एकड़ भूमि चिन्हित, विभाग को निःशुल्क दी जाएगी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही में वेटनरी काॅलेज खोलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लेकर जमीन की समस्या दूर कर ली गई है। भूमि जल्द ही पशुपालन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित कर दी जाएगी। यहां पर बनने वाले खेल के मैदान का इस्तेमाल काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र भी करेंगे।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भदोही में वेटनरी काॅलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद से भूमि की तलाश की जा रही थी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में तय हुआ कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 19.73 एकड़ भूमि तथा चारागाह की 11.29 एक भूमि पशुपालन विभाग को वेटनरी काॅलेज के लिए दी जाएगी।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के इस प्रस्ताव को भी सहमति दी गई कि प्रस्तावित वेटनरी काॅलेज के खेल मैदान का प्रयोग दोनों महाविद्यालयों के छात्र करेंगे। जमीन मिलने के बाद अब लोकसभा चुनाव के बाद काॅलेज का निर्माण शुरू होगा। पहले चरण में स्नातक स्तर की पशु चिकित्सा की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव है ‌।

61 मदरसों के 800 विद्याथिर्यों के भविष्य पर संकट

भदोही। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर असर कालीन नगरी के सात अनुदानित समेत 61 मदरसों पर पड़ेगा। इससे मदरसों में पढ़ने वाले आठ हजार विद्यार्थियों और 134 शिक्षक - कर्मचारियों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई संग मदरसा बोर्ड के अधीन विद्यालय एवं मदरसा संचालित होते हैं।

विभिन्न वर्ग एवं धर्म के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हाईकोर्ट ने दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून को असंवैधानिक करार दिया। कोर्ट ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम समेत कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय दिया। ऐसे में इन मदरसों पर ताला लटकने की नौबत आ सकती है। इससे जिले में संचालित 61 मदरसों के संचालकों की नींद उड़ गई है। दो से तीन दशक पूर्व से संचालित मदरसों को अचानक बंद करने से क‌ईयों की नौकरी जहां चली जाएगी।

वहीं दूसरी दिक्कतें भी सामने आएगी। अल्पसंख्यक कल्याण वाले के अकरम परवेज ने बताया कि कोर्ट के आदेश से मदरसा संचालकों की परेशानी बढ़ी है। संचालक शासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इस बार परीक्षा देने वाले 2453 छात्र - छात्राओं का परिणाम आएगा, लेकिन न‌ए सत्र से प्रवेश शासन के निर्णय पर निर्भर करेगा। अनुदानित मदरसों में 134 शिक्षक - कर्मचारियों को परेशानी बढ़ेगी।

वित्तविहीन मदरसों में प्रबंधतंत्र अपने हिसाब से शिक्षकों को तैनात करता है।

पुलिस जवानों ने हटवाएं 5949 पोस्टर और बैनर,201 वाल पेंटिंग को पुलिस ने दीवारों से मिटवाया

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनपद में सप्ताहभर के अंदर अफसरों व पुलिस के जवानों ने कुल पांच हजार 949 बैनर व पोस्टर हटाया है। 201 स्थानों पर दीवालों पर की गई वाल पेंटिंग को मिटवाया। चेताया कि अगर आचार संहिता के खिलाफ मामला पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

जवानों ने नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अधिकारियों, तहसील के अफसरों के साथ बाजारों में अभियान चलाकर बैनर, पोस्टर को हटवाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण बाजारों में भी अभियान चलाया गया। सुदुर गांवों में भी जाकर पुलिस के जवानों को बैनर, पोस्टर,वाल पेंटिंग को मिटवाने का निर्देश दिया गया है।

लोगों से आह्वावान किया कि कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नजर आए तो पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कदम उठाया जा सकें।

भदोही में होली के रंगों से सराबोर रहे लोग:फाग गीतों की मस्ती संग रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ।नगर में रंग - गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ तथा फाग गीतों की मस्ती संग रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर और क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आएं। हर तरफ होली की धूम रही।

बच्चे तो बच्चे बड़े व बुढ़े भी होली की मस्ती में सराबोर रहें। होलिका दहन के बाद ही लोग होली रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते-होते लोग होली की मस्ती में डूब ग‌ए। बच्चों की मस्ती तो पहले से ही दिखने लगी थी।

होली है भाई होली है कि गूंज हर गली,हर मोहल्लों में गूंजने लगी । होली आई रे कन्हाई,रंग बसरे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ तो वह दोपहर बाद तक जारी रहा। जिसका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था। हर तरफ होली की उमंग और उत्साह एक समान था।

नगर के हर इसी तरह का उमंग और उत्साह के साथ लोगों ने होली मनाया। नगर में दोपहर के बाद रंग खेलना बंद हो गया। लोग रंग खेल अपने - अपने को घर लग ग‌ए। जहां नहाने और न‌ए कपड़े पहनने के बाद मिलने - मिलाने का दौर शुरू हुआ। लोग एक - दूसरे के घर पहुंचे और गले मिलकर एक - दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।