जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवेश परीक्षा हुई अयोजित
अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.के. शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका इंटर कॉलेज असैदपुर गौरीगंज, अमेठी में आज प्रात: 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक कक्षा 6 7 8 एवं 9 के छात्राओं की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई।

प्रवेश परीक्षा में कुल 160 छात्राएं सम्मिलित हुई। प्रवेश परीक्षा कराए जाने हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमेठी/सुल्तानपुर द्वारा किया गया तथा परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन 31 मार्च 2024 को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने हेतु परीक्षा कक्षा की निरंतर निगरानी की गई। विद्यालय के समस्त अध्यापक /प्रधानाचार्य की देख-रेख में नकल विहीन व सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई।
*ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण।*

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

डाकघर रामगंज का महीनो से बंद पड़ा आधार नामांकन केंद्र

अमेठी। स्कूलों में 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरूआत हो रही है। जिसमें नामांकन के लिए बच्चों को आधार की आवश्यकता पड़ती है ।इसके लिए अभिभावा अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व संशोधन को लेकर आधार केदो पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन आधार केंद्र संचालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं ।वह काम करने को तैयार नहीं है जिससे ग्रामीणों मेंआक्रोश व्याप्त है। जनपद अमेठी के विकासखंड भादर के डाकखाना रामगंज में आधार नामांकन केंद्र लगभग एक महीने से ठप पड़ा हुआ है। जिससे क्षेत्र वासियों को आधार कार्ड बनवाने एवं आधार संशोधन करवाने में काफी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

क्षेत्रवासी डाकखाने के आधार सेंटर पर आकर निराश होकर लौट जा रहे हैं। लोगों को आय, जाति, निवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन , पेंशन केवाईसी, किसान सम्मान निधि फॉर्म एवं किसान सम्मन निधि केवाईसी आदि सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है ।जिससे लोगों में आक्रोश की भावना जागृत हो रही है। इस संबंध में जब वहां के कर्मचारियों से आधार बनने के संबंध में पूछा जाता है तो उल्टा सीधा जवाब देते हैं। जब आधार आॅपरेटर के विषय में जानकारी की गई वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दिलीप कुमार आधार नामांकन आॅपरेटर हैं और वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे हैं ।आधार बनवाने के लिए आए लहना से दिलीप सिंह ने बताया मैं पिछले एक महीने से दौड़ रहा हूं अगले हफ्ते - अगले हफ्ते कहकर मुझे परेशान किया जा रहा है। मुख्य डाक अधीक्षक अमेठी को इसे संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण किया जाना अपेक्षित है अन्यथा लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। कांग्रेसी नेता बलराम यादव ने डाकघर के रवैया की कटु शब्दों में आलोचना की है। उनका कहना है कि डाकघर की लापरवाही जग जाहिर है जिससे जनता का परेशान होना लाजमी है।

पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

अमेठी । जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां आज सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।बदमाशों के पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और एक बदमाश गैंगस्टर का अपराधी भी है।

दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज पुलिया के पास का है जहां आज सुबह मुसाफिरखाना पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी बदमाश समेत एक अन्य बदमाश पास से गुजरने वाले हैं।

मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में पुलिस ने सत्यम सिंह निवासी मुसाफिरखाना पिंडारा महाराज और मंगल उर्फ शिवमंगल पुत्र राज भवन निवासी पिंडारा महाराज थाना मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों बदमाशों के पास से और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश सत्यम सिंह पर जिले के अलग-अलग थानो में चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि शिवमंगल पर भी अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज है।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ विनोद कुमार सिंह,निरीक्षक राजेश कुमार,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान,हेड कांस्टेबल अजय गिरी,हेड कांस्टेबल विनय मिश्र और योगेश तोमर शामिल रहे।

मंहगाई और बेरोजगार से निजात चाहिए-:अशोक सिंह हिटलर

अमेठी।बीजेपी विपक्षी मुख्यमंत्रीयों को जेल भेज कर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना चाहती थी, शर्म करिये मोदी जी ये जनता जान चुकी है हथकंडे की राजनीति अब गुमराह नहीं होगी।

देश की जनता महगाई और बेरोजगारी से निजात चाहती है 10 साल जनता को गुमराह कर सत्तासीन रहे ।अब नहीं चल पायेगी।तुष्टिकरण की राजनीति नही चलेगी। यह बात अमेठी मे गुरुवार को अशोक सिंह हिटलर पूर्व महामन्त्री छत्रसंघ यूपी कॉलेज वाराणसी ने ब्यक्त किए है

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लू प्रकोप एवं हीट वेव से बचाव हेतु जनसामान्य के लिए जारी किए गए निर्देश

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लू प्रकोप एवं हीट वेव से बचाव हेतु जन सामान्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिसके क्रम में उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कड़ी धूप में बाहर न निकले खासकर दोपहर 12:00 से 3:00 तक के बीच में, जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास ना लगे तो भी पानी पिए, हल्के रंग के ढीले ढाले सूती कपड़े पहने। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें, यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें, अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़ों को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें, अगर आपकी तबीयत ठीक ना लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, घर में बना पेय पदार्थ जैसे की लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें, जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें, अपने घर को ठंडा रखें पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें रात में खिड़कियां खुली रखें।

शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थ का इस्तेमाल न करें। धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को ना छोड़े, खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखे हैं जिससे हवा का आना-जाना बना रहे, नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें, उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें, बासी भोजन न करें। खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्यूमीनियम, पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोका जा सके, उन खिड़कियों या दरवाजा पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए।

स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें, बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला ना छोड़े, जहां तक संभव हो घर में ही रहे तथा सूर्य के संपर्क से बचें, सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहे, संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें, घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि को लू तापघात जानलेवा हो सकता है इससे बचाव ही उपचार है।

भाजपा ने मेनका गांधी के लिए खड़ा कर दिया एक बड़ा धर्म संकट,मां को टिकट बेटे को बेटिकट

सुल्तानपुर- सांसद मेनका गांधी के सामने बीजेपी ने बड़ा धर्म संकट खड़ा कर दिया। बीजेपी ने मां को टिकट, बेटे को 'बेटिकट' कर बहुत बड़ा सियासी उलटफेर किया है। खास कर ऐसे वक्त में जब मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी को राजनीति में एक बड़ा कद देने में कामयाबी हासिल कर ली थी,कम उम्र में ही लगातार तीन बार सांसद और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तक का सफर वरुण ने तय कर लिया था।लेकिन वरुण गांधी उस शिखर पर अपने पैर ठीक से टिका नहीं पाए।

ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी अपनी कामयाबी को ज्यादा दिनों तक सहेज कर नहीं रख पाए,जिसका खामियाजा आज उनके सामने है। ऐसी स्थिति में अब मेनका गांधी को तय करना है कि वे सिर्फ एक मां के पक्ष को चुनती है या फिर खुद को विशुद्ध नेता साबित करती हैं। हालांकि मेनका गांधी को परिस्थितियों से लड़ना बखूबी आता है।

पारिवारिक जीवन और सियासी जीवन दोनों में उन्होंने संघर्ष के जरिये अपने आत्मबल को दिखाया भी है। अगर खुद का टिकट कटता और बेटे को मिलता, तब भी वे धर्मसंकट में न पड़तीं। बेटे का टिकट कट जाने के बाद वे अपना टिकट रिपीट होने की खुशी नहीं मना पा रहीं। अब तक उन्होंने टिकट के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार भी नहीं जताया है,जैसा कि परंपरागत रूप से प्रत्याशी करते रहे हैं। मां और पुत्र काफी समय से खामोश चल रहे हैं। मेनका के सुलतानपुर से टिकट मिलने और पीलीभीत से वरुण के टिकट कटने के बाद भी दोनों में से किसी की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है। यहाँ तक कि कांग्रेस नेता द्वारा उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का आफर देने वाली बात पर भी दोनों खामोश हैं।

हालांकि,मेनका गांधी ने अभी सुलतानपुर को लेकर भले ही कोई जानकारी साझा न की हो,लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि वे 1 अप्रैल को सुलतानपुर पहुंचकर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर सकती हैं। अब इंतजार मेनका गाँधी और वरुण गांधी के अगले कदम की है। सियासी जानकर मानते हैं कि आज रात तक कुछ न कुछ अप्रत्याशित चीजें देखने को मिल सकती हैं। क्योकि पीलीभीत से कल ही नामांकन की आखिरी तारीख है।

सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव ज़नाब वकील खान को 38 लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौपी

अमेठी।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा यूथ ब्रिगेड के शानदार प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के द्वारा जनपद अमेठी के ग्राम शाहगढ निवासी सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव ज़नाब वकील खान को 38 लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौपी।

पिछले 2022 विधानसभा चुनाव में उन्हें फिरोजाबाद के जसराना विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी थी और वहा के प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत हुई थी इसलिए एक बार पुनः पूर्ण आशा और विश्वास के साथ समाजवादी पार्टी ने दोबारा जिम्मेदारी सौंप दी, मिली जानकारी के अनुसार वकील खान ने कहा कि मै राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हू कि हम जैसे छोटे छोटे कार्यकर्ताओ को पार्टी के द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना बहुत ही गर्व की बात हैं मै बहुत ही जल्द 38 लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात करके एक एक बूथ पर जाकर क्षेत्र और बूथों को मजबूत करने का काम करुँगा।..

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।

होली यानी रंगो का त्यौहार, खुशियों का त्यौहार है। इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। उन्होंने सभी जनपदवासियों से आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ होली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान जनपद अमेठी में 20 मई 2024 को होगा।

उन्होंने समस्त जनपद वासियों से स्वयं अथवा अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

यज्ञ से होता है सबका कल्याण,गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का ७६वाँ चरण संपन्न

भादर, अमेठी । गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ७६वें चरण में नेवढ़िया के १२ घरों में गायत्री महायज्ञ एवं देवस्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के द्वारा विगत १.५ वर्ष से घर-घर में यज्ञ का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

रविवार को गायत्री परिवार के परिव्राजकों की टोली के द्वारा यज्ञ कर्म संपन्न कराया गया।

" यज्ञा: कल्याणहेतव:" यज्ञ से सबका कल्याण होता है। विष्णु पुराण में उल्लिखित यज्ञ महिमा की व्याख्या करते हुए आचार्य सुभाष चन्द्र द्विवेदी ने भादर विकास खंड के नेवढ़िया गांव में अशोक सिंह के यहां गायत्री महायज्ञ कराते हुए बताया कि गायत्री को सद् विचार और यज्ञ को सत्कर्म का प्रतीक माना गया है। इन दोनों का सम्मिलित स्वरूप सद्भावनाओं एवं सत्प्रवृत्तियों को बढ़ाने वाला, प्राणिमात्र का कल्याण करने वाला है।

शिव प्रसाद तिवारी ने गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के एक अन्य परिवार राजेश सिंह के यहां बताया कि यज्ञ आत्म संयम और उदार व्यवहार का प्रेरक है, आदर्श कर्म का दिशा निर्देश है। महेंद्र प्रताप मिश्र ने अंजनी कुमार सिंह व‌ पवन कुमार सिंह के घर पर यज्ञ कराते हुए बताया कि यज्ञ का मतलब त्याग, बलिदान, शुभ कर्म। यज्ञ में अपने प्रिय खाद्य पदार्थों एवं मूल्यवान सुगन्धित पौष्टिक द्रव्यों को अग्नि को सौंप कर वायु के माध्यम से समस्त संसार के कल्याण हेतु वितरित किया जाता है। वायु शोधन से सबका भला होता है, निरोग जीवन मिलता है।

यज्ञाचार्य पवन प्रकाश मिश्र ने यजमान मनोज कुमार सिंह के यहां यज्ञ कराते हुए बताया कि प्रकृति का स्वभाव यज्ञ परम्परा के अनुरूप ही है। बादल, हवा, वृक्ष सब दाता ही हैं।

परिव्राजक इन्द्र देव शर्मा ने अनिल सिंह के यहां यज्ञ के साथ बताया कि प्राचीन काल में यज्ञों का महत्व केवल शास्त्र चर्चा या स्वाध्याय -सत्संग तक ही सीमित नहीं था, अपितु जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को यज्ञमय बनाने की साधना की जाती थी।

इसी प्रकार बलदेव सिंह, घनश्याम सिंह, ताड़क नाथ सिंह, बलदेव सिंह,रंग बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि के घरों पर संजय सिंह,देव सरी सिंह, महेश चंद्र शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा आदि ने यज्ञ कराकर गायत्री शक्तिपीठ अमेठी द्वारा संचालित गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ एवं देवस्थापना कार्यक्रम का ७६ वां चरण पूर्ण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मालती सिंह का विशेष सहयोग रहा।