डाकघर रामगंज का महीनो से बंद पड़ा आधार नामांकन केंद्र
अमेठी। स्कूलों में 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरूआत हो रही है। जिसमें नामांकन के लिए बच्चों को आधार की आवश्यकता पड़ती है ।इसके लिए अभिभावा अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व संशोधन को लेकर आधार केदो पर लगातार चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन आधार केंद्र संचालक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं ।वह काम करने को तैयार नहीं है जिससे ग्रामीणों मेंआक्रोश व्याप्त है। जनपद अमेठी के विकासखंड भादर के डाकखाना रामगंज में आधार नामांकन केंद्र लगभग एक महीने से ठप पड़ा हुआ है। जिससे क्षेत्र वासियों को आधार कार्ड बनवाने एवं आधार संशोधन करवाने में काफी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
क्षेत्रवासी डाकखाने के आधार सेंटर पर आकर निराश होकर लौट जा रहे हैं। लोगों को आय, जाति, निवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन , पेंशन केवाईसी, किसान सम्मान निधि फॉर्म एवं किसान सम्मन निधि केवाईसी आदि सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है ।जिससे लोगों में आक्रोश की भावना जागृत हो रही है। इस संबंध में जब वहां के कर्मचारियों से आधार बनने के संबंध में पूछा जाता है तो उल्टा सीधा जवाब देते हैं। जब आधार आॅपरेटर के विषय में जानकारी की गई वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दिलीप कुमार आधार नामांकन आॅपरेटर हैं और वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे हैं ।आधार बनवाने के लिए आए लहना से दिलीप सिंह ने बताया मैं पिछले एक महीने से दौड़ रहा हूं अगले हफ्ते - अगले हफ्ते कहकर मुझे परेशान किया जा रहा है। मुख्य डाक अधीक्षक अमेठी को इसे संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण किया जाना अपेक्षित है अन्यथा लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। कांग्रेसी नेता बलराम यादव ने डाकघर के रवैया की कटु शब्दों में आलोचना की है। उनका कहना है कि डाकघर की लापरवाही जग जाहिर है जिससे जनता का परेशान होना लाजमी है।
Mar 28 2024, 19:06