खोद दी सड़क,लोग हलकान,नाली निर्माण व इंटरलाॅकिंग की धीमी गति से बढ़ परेशानी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में नाली निर्माण और इंटरलाॅकिंग कार्य के लिए संकड़ों और नालियों की खोदाई करके छोड़ दी गई है। मरम्मत के काम में देर के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आवागमन में परेशानी हो रही है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
नगर में इन दिनों बोर्ड की बैठक में पास हुए कार्यों के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरीय निर्माण और इंटरलाॅकिंग का कार्य कराया जा रहा है। एक करोड़ 30 लाख की लागत नाली और विभिन्न मार्गों पर इंटरलाॅकिंग कार्य के काम कराए जा रहा है। ठेकेदारों नगर में जगह-जगह खोदाई करके छोड़ दिया है। पुरानी बाजार, हरिहरनाथ मंदिर के पास, लालानगर मार्ग में सड़कें और गलियां खोदी गई है।
होली में आवागमन में लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा। कई जगहों पर त्योहार के दौरान जाम की स्थिति भी पैदा हुई। जिन इलाकों में खुदाई की गई है। वहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि नगर में विकासपरक काम होने चाहिए लेकिन उसे चरणबद्ध तरीके से की जानी ताकी लोगों को परेशानी न हो।
त्योहार के सीजन में खुदाई होने से काफी नुकसान हो रहा है। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि अलग-अलग कार्यदायी संस्थाएं काम कर रही है। उन्हें निश्चित समय - समय पर काम खत्म करना है, इसलिए हो सकता है कि काम खत्म करना है इसलिए तो सकता है काम की तेजी में ऐसा हो लेकिन आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए।
Mar 28 2024, 13:59