खुशखबरी: स्ट्रीटबज्ज न्यूज को यूपी में मिली बड़ी सफलता, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सूचीबद्ध
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते बेव मीडिया के क्षेत्र में स्ट्रीटबज्ज न्यूज ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने विज्ञापन के लिए सूचीबद्ध करते हुए मान्यता प्रदान कर दी है। इसी जानकारी मिलते ही स्ट्रीट बज्ज न्यूज में काम करने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर स्ट्रीटबज्ज न्यूज के यूपी हेड राम आशीष गोस्वामी और यूपी सम्पादक शिशिर पटेल ने टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब हम सभी लोगों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए टीम भावना से काम करने की जरूरत है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक न्यूज प्लेटफार्म के रूप में ' रियल टाइम रियल न्यूज ' के आधार पर काम कर रहे स्ट्रीटबज्ज न्यूज ने विगत दो -तीन वर्षों में ही उत्तर प्रदेश में अपना एक अहम मुकाम बना लिया है।वैसे तो स्ट्रीटबज्ज न्यूज पिछले छह वर्षों से निरंतर बेव मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यूपी के अलावा बिहार , झारखंड , छत्तीसगढ़ , राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी इसके लाखों पाठक और दर्शक हैं। स्ट्रीटबज्ज न्यूज हिंदी के अलावा तेलगु और बांग्ला में पढ़ा जा सकता है।
स्ट्रीटबज्ज न्यूज बेव पोर्टल के साथ ही ऐप पर भी उपलब्ध है। साथ ही SB TV के रूप में अपना प्लेटफार्म है और यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज की खबरें फेसबुक , इंस्ट्राग्राम और ट्यूटर पर भी पढ़ा जा सकता है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज को पहली सफलता झारखंड में मिली थी और दूसरी सफलता अब उत्तर प्रदेश में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध करते हुए विज्ञापन के लिए मान्यता दी है उससे पूरी टीम में ख़ुशी की लहर है। स्ट्रीटबज्ज न्यूज को इस मुकाम तक पहुंचाने में स्ट्रीटबज्ज की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा है।
Mar 27 2024, 19:25