डीएम मोनिका रानी ने मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत प्रा.वि. सोहरवा, धरमनपुर एवं बौडी फतेउल्लापुर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदाताओं के बीच स्वयं मतदाता सूची में लिखे नामों को पढ़कर सुनाया तथा ग्रामवासियों से पढ़े गये नामों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मतदाता सूची व रूटचार्ट का सत्यापन भी किया।
डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम से बाहर रह रहे मतदाताओं के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेजकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाय। डीएम ने मतदान केन्द्र सोहरवा, धरमनपुर एवं बौडी फतेउल्लापुर के निरीक्षण के दौरान पाया कि मतदाता पहचान पत्र का डाकियों द्वारा समुचित रूप से वितरण नहीं किया जा रहा है इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डाकियों को निर्देश दिये गये है कि शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराये अन्यथा वस्तु स्थिति से निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया जायेगा। उन्होनें इस सम्बंध में तहसील प्रशासन व बीएलओ को निर्देश दिये गये है कि सम्बन्धित डाकियों से समन्वय कर शत प्रतिशत मतदाताओं के पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित करायें।
मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान डीएम ने पेंशन योजनाओं के सहित अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन भी किया। साथ ही मतदान केन्द्रों के संवेदनशीलता इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए आहवान किया कि मतदान के दिन निर्भय होकर वोट देने ज़रूर जाएं। डीएम ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। डीएम ने लोगों से कहा कि मतदान दिवस के दिन परिवार के बुज़ुर्ग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें। उन्होनें ग्रामवासियों से यह भी अपील की कि प्रदेश रहने वाले मतदाताओं को भी अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करें।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, विद्युत कनेक्शन, लाईट व पंखों की उपलब्धता, मतदेय स्थल पर शौचालय, जलापूर्ति की स्थिति, मतदेय स्थल पर शुद्ध पेयजल, स्थापित हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, मतदेय स्थल/विद्यालय की साफ-सफाई, रैम्प, मतदान केन्द्र पर नेटवर्क की उपलब्धता, कन्ट्रोल रूम का नम्बर, फोटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र वितरण, रूट चार्ट तथा कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज मोबाइल नम्बरों का सत्यापन भी किया। डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया कि कम मतदान के कारकों का तत्काल समाधान कराते हुए मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। डीएम ने ग्राम प्रधान, कोटेदार, रसोईयां, रोजगार सेवक, अध्यापक, सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा से वार्ता करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, तहसीलदार सदर बहराइच सभाराज पाण्डेय, बीडीओ चित्तौरा सौरभ पाण्डेय, तजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Mar 27 2024, 18:38