मुरादाबाद लोकसभा- 6 से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने कराया अपना नामांकन
मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है, लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं, तो वही लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी मुरादाबाद में शुरू हो चुकी है, 27 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
वहीं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह भारी समर्थकों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र कंपनी बाग पहुंचे और वहां से वह सीमित लोगों के साथ नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त,महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता साथ रहे। भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निग ऑफिसर जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने मुहूर्त के मुताबिक 11 बजाकर 5 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह,एमएलसी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद सर्वेश सिंह पर एक बार फिर अपना दांव लगाया है, 2019 में लोकसभा चुनाव में कुँवर सर्वेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा था और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डॉक्टर एसटी हसन ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।
एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी से डॉक्टर एसटी हसन मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा 6 से कुँवर सर्वेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। 2019 लोकसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा से डॉक्टर एसटी हसन और भाजपा से कुँवर सर्वेश सिंह आमने-सामने है।
Mar 27 2024, 17:37