दुमका :रंग दे दुमका सीजन 2 के लिए गाँधी मैदान तैयार, होगी टमाटरों की बारिश, डीजे की धुन पर जैविक रंगों से सराबोर होंगे लोग
दुमका : होली के अवसर पर दुमका डायरीज द्वारा रविवार को आयोजित रंग दे दुमका सीजन 2 में लोगों को टमाटर की दुनिया में डुबोने और अबीर-ग़ुलाल से सराबोर करने के लिए गाँधी मैदान तैयार हो चुका है। पूरे गाँधी मैदान को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
करीब छह घंटे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम की मेजबानी जियाकांत गुप्ता कर रहे है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पेन की 'टोमाटिना थीम' है जहाँ लोग गीत संगीत और डीजे की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे पर टमाटर की बारिश कर खुद को जीवंत लाल रंग की दुनिया में डूबने को विवश कर देंगे।
वहीं DJ अंकिता, श्रेया और ख़ुशी और एंकर RJ रागिनी के द्वारा पेश की जानेवाली नॉन-स्टॉप भारतीय संगीत, बॉलीवुड हिट, हिप-हॉप और पंजाबी धुनों के मिश्रण वाले लाइव डीजे लोगों को पूरे दिन एक अलग रोमांच देगी।
साथ ही असीमित जैविक रंगों के बीच खुली हवा में कृत्रिम रैन डांस पानी और रंगों से सराबोर कर देगी। दुमका डायरीज के जियाकांत गुप्ता और युक्ति याचना ने कहा कि कार्यक्रम में डेडीकेटेड फूड कोर्ट, गेम्स, सेल्फी पॉइंट्स, ठंडई के साथ फ्री पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं आकर्षण आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर मुकम्मल तैयारी की गयी है। स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की कमान हमारे 20 बाउंसर और 20 स्वयं सेवक को सौंपा गया है।
साथ ही पूरे कार्यक्रम पर CCTV से नजर रखी जाएगी। कहा कि इस भव्य इवेंट के आयोजन में आदित्य विजन, नारी लाइफ स्टाइल, तिवारी ऑटो, कृष्णन्म मार्बल, जे पी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जॉय ई बाइक, एम एस कैफे, टिनी टॉट्स, फर्स्ट क्राइ, आर एस फर्नीचर, किलर, श्री दुर्गा प्लाई, जायसवाल ऑप्टिकल्स, द एलाइट्स, पी एम पी डिकोर, टंबल ड्राय, आधुनिक अनूप इंटर प्राइजेज की सराहनीय भूमिका है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 25 2024, 20:50