लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखकर, कम्पिल पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना कपिल पुलिस ने अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जय नंदन उर्फ जैना, विजय प्रताप उर्फ करू ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन में इनकी बिक्री ज्यादा होती है इसलिए इसका निर्माण करते हैं l

मुखबिर की सूचना पर बताएं हुए स्थान पर पहुंचे l पुलिस कर्मियों ने बताए गए स्थान को चारों तरफ से घेर लिया और आवश्यक बल प्रयोग कर बिना मौका दिए दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया l जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए ,बरामद अवैध शस्त्र फैक्ट्री को नियमानुसार सील कर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना में आयुध अधिनियम मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है l

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कम्पिल थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, विमल कुमार ,सूरज कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार ,विपिन भाटी, कपिल कुमार , विवेक कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार, पुलिस बल मौजूद रहा l

अमृतपुर में मीना बाजार का असर दुकानदारों की बढी आमदनी

अमृतपुर फर्रुखाबाद 21 मार्च। शहर कस्बा और महानगरों की तर्ज पर अमृतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर में व्रहस्पतिवार 7 मार्च को साप्ताहिक मीना बाजार की शुरुआत की गई। विकास की राह पर कदम बढ़ाता कस्बा अमृतपुर अब किसी मामले में पीछे नहीं रहना चाहता यहां के जागरूक नागरिकों ने एक नई परंपरा को जन्म देते हुए मीना बाजार फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर स्टेट बैंक के नजदीक लगाया।

साप्ताहिक बाजार के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। बाजार में कपड़े,बर्तन,प्लास्टिक का सामान और घरेलू उपयोग की दुकानें सजी हुई दिखाई दी।बाजार में क्षेत्रीय और बाहर से आए दुकानदारों के द्वारा दुकाने लगाई गई।जिस जिस को मीना बाजार की जानकारी हुई वह बाजार की ओर आकर्षित हुआ।

क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मीना बाजार को लेकर सकारात्मक और व्यापक चर्चा रही। कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगने से लोगों को छोटे मोटे घरेलू उपयोग के सामान सस्ते और बजट में एक जगह ही मिल संकेंगे। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए साप्ताहिक बाजार बेहद ही सुविधाजनक साबित हुआ।

इस बाजार में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे और अपनी जरूरत का सामान सस्ते दामों में खरीदा। जानकारी के अनुसार अब यह मीना बाजार सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लगने लगा और दुकानदार व खरीददार के बीच अच्छे तालमेल को ध्यान में रखते हुए सभी को सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया गया।

होली का त्यौहार करीब होने के कारण इस बाजार की रौनक और ख्याति एक साथ बढ़ गई। दूर दराज के दर्जनों गांवो जिसमें करनपुर दत्त महोलिया मंझा अल्हापुर जटपुरा नगला हुसा लीलापुर हरसिंहपुर राजपुर गलारपुर पिथनापुर दौलतियापुर उधरनपुर बलीपट्टी हुसैनपुर कुडरी करनपुर घाट फखरपुर बनारसीपुर कलेक्टर गंज तौफीक ताजपुर आसमपुर आदि तमाम गांवो के ग्राहक अपनी पसंद का सामान खरीदने के लिए इस बाजार पर हावी हो गए।

अचानक चारों तरफ के गांवो से आए हुए ग्राहकों से बाजार की रौनक बढने लगी और इसी के साथ कस्बे के अंदर अपनी दुकान सजा कर बैठे दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट लौट आई। कपड़े की दुकानों पर बर्तन मिठाई फल किराना जनरल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई।

दुकानदारों की बिक्री का असर रोजमर्रा की दुकानदारी से 40 प्रतिशत तक अधिक रहा। कई दुकानदार ऐसे थे जिन्होंने बताया कि अब उन्हें गुरुवार के दिन का इंतजार रहता है। इस दिन अन्य गांवो के ग्राहक आते हैं और फिर उनके द्वारा उनकी दुकान पर अच्छी खासी बिक्री हो जाती है। इस बाजार के लगने से सवारियां ढोने वाले वाहन जिसमें ई-रिक्शा तांगा टेंपो टैक्सी पर भी भीड़ देखी गई।

इन लोगों की आमदनी भी पहले से अधिक हो गई। जिससे इन टैक्सी टेंपो चालकों के चेहरे पर रौनक देखी गई। कस्बे की गलियों में भीड़ दुकानदारों की बिक्री और ग्राहकों की संतुष्टि एक साथ दिखाई दे रही थी। इस भीड़ में सबसे अधिक औरतें लड़कियां नजर आ रही थी जो अपनी जरूरत का सामान खरीदने में जुटी हुई थी। दूर के गांवों से आई गीता रानी बिटिया देवी फूलमती राम कुमारी नीरज दीपिका मंजू रजनी किरण आदि ने बताया कि अब उन्हें मीना बाजार पहुंचने का इंतजार रहता है।

इस बाजार से उनकी ज़रूरतें पूरी होती हैं और इसी के सहारे वह कस्बे के अंदर पहुंचकर अन्य सामान की खरीदारी भी कर लेती हैं।

ऐसे में देखा जाए तो सप्ताह में लगने वाले इस मीना बाजार का असर अच्छा खासा रहता है। कस्बे के अंदर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

डी जे, डीएम ,एसपी ने जिला कारागार का किया त्रैमासिक सयुक्त निरीक्षण

फर्रूखाबाद l जिला कारागार का त्रैमासिक सयुक्त निरीक्षण श्री विनय कुमार , जिला जज, डा. वी के सिंह जिलाधिकारी ,विकास कुमार पुलिस अधीक्षक और घनश्याम शुक्ल सीजेएम द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जेल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया।बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं,चिकित्सा भोजन के बारे में जानकारी की गई।

किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई ।सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा जेल में बने प्राकृतिक हर्बल जेल गुलाल के बारे में जानकारी की गई।जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल गुलाल का मुख्य रूप से चावल के आटे से तैयार किया गया है।जिसमे पीले रंग के लिए कच्ची हल्दी और गैंदा के फूल का प्रयोग किया गया है । पालक और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों से हरा रंग लिया गया है । लाल , केशरिया और भगवा कलर के लिए चुकंदर का प्रयोग किया गया है ।

जेल अधीक्षक द्वारा जेल बेकरी में बन रहे ताजा बिस्कुटों को भी दिखाया जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीजेएम ने बिस्कुटों का स्वयं खाकर चेक किया बिस्कुटों की क्वालिटी की तारीफ की गई । जेल में श्रम करने वाले बंदियों को 4,81,000.00 के पारिश्रमिक चेक वितरित किए जिसमे अधिकतम पारिश्रमिक राशि 66500.00 का चेक बंदी मंदीप को दिया । बंदी जेल उत्पाद केंद्र पर बिक रहे जेल गुलाल को देखा और जेल गुलाल की खरीदारी भी की गई । महिला बैरक में महिला बंदियों का भी हालचाल जाना ।

महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को टॉफी बिस्कुट वितरित किए । महिला बंदियों को हाइजिन किट वितरित की गई । सभी अधिकारीगणों द्वारा जेल की सफाई , भोजन , कौशल विकास, प्रशानिक व्यवस्था की प्रशंसा की गई । निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार , उपकारापाल अवनीश कुमार, वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़, सरोज देवी, कृष्ण कुमारी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

गैंगस्टर के दो आरोपी सहित शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से उपकरण किए बरामद, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है l गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया ने बताया कि थाना मऊदरवाजा पुलिस व एस ओ जी टीम ने शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है l 

एसपी ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया है lआरोपियों के पास से पुलिस ने 19 देशी तमंचा 315 बोर, 2 अधिया तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर,1 तमंचा 32 बोर, 1 रायफल 315 बोर बरामद हुए हैं lआरोपियों से पुलिस को 14 अधबने देशी तमंचा, 1 भट्टी, 1 जिंदा व 2 खोखा 315 बोर कारतूस भी बरामद हुए हैं l साथ ही शस्त्र निर्माण में उपयोग होने वाले बड़ी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए हैं l

 आरोपी मजहब पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं आरोपी इंद्रजीत पर भी दो मुकदमा दर्ज हैं l

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कार्रवाई की गई है l जिले में तमंचा समेत अवैध हथियारों के चलन को खत्म करने को लेकर कार्यवाही जारी रहेगी lएसपी ने थाना मऊदरवाजा पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम को बेहतरीन कार्य करने पर 25 हजार रुपए का इनाम दिया है l

मुलायम यूथ और मजदूर सभा की कमेटी गठित

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान एवं मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की मौजूदगी में अपनी अपनी कमेटियां घोषित की।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने दोनों ही कमेटियों के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह समय घर पर बैठने का नहीं है बल्कि अपने आप को पूरी तरह इस चुनाव में झोंक देने का है। उन्होंने कहा अगर हम समाजवादी पार्टी का प्रचार जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब रहे तो यकीन मानिए कि भारतीय जनता पार्टी के कई बूथ पर वोट नहीं पड़ेंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव वरिष्ठ नेता समीर यादव जिला महासचिव इलियास मंसूरी जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य बेंचेलाल यादव, विवेक यादव , अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद खान आदि लोग मौजूद रहे।

जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया की दोनों ही कमेटियों लखनऊ से प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा अनुमोदित होकर के आई हैं। इस मौके पर सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अपर आयुक्त ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांग की सुविधाओं को जायजा लिया

फर्रुखाबाद l चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने फर्रुखाबाद पहुंचे अपर आयुक्त अजीत कुमार ने जनपद की फर्रुखाबाद व अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के 12 बूथों का निरीक्षण किया l

सीनियर सिटीजन व दिव्यांग जनों के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया l

अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चाचुपुर, गांधी, राजेपुर में बूथों का निरीक्षण किया l अपर आयुक्त ने मीडिया को बताया कि दिव्यांग व सीनियर सिटीजन के लिए दी जानी बाली सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है l हर केंद्र पर रैंप पूरी तरीके से सही रखे जाने के अपर आयुक्त ने आदेश दिए हैं कई जानकारियां जो मतदाताओं तक पहले पहुचानी है उन पर काम करने को कहा गया है l

निरीक्षण के दौरान एस डी एम अमृतपुर, नायब तहसीलदार मौजूद रहे l

बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान जला ,हजारों का सामान जलकर राख

नवाबगंज / फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव बेग में बुधवार को सुबह बिजली के मीटर से आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया l कुलदीप कुमार शाक्य पुत्र मलिखान सिंह शाक्य के यहां बुधवार की सुबह बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग गांव में भगदड़ मच गई जब तक ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया तब तक घर का शारा सामान जलकर राख हो चुका था ।

घर रखें बच्चों के कपड़े गद्दा रजाई पांच बोरी गेहूं व मक्का खटिया पिडिया घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया इस कुलदीप कुमार शाक्य के कुछ खाने को भी नहीं बचा घर की ग्रहस्ती का सामान जलकर राख हो गया कुलदीप कुमार शाक्य ने बताया कि घर कुछ भी नहीं बचा जो घर में रखा था सभी सामान जल गया कुछ रुपए भी जलकर राख हो गए हैं l बच्चों के खाने के लिए दाना तक नहीं बचा है ।

मतदान केन्द्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, बीडीओ के अनुपस्थित मिलने पर दिए वेतन रोकने के आदेश

फर्रुखाबाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विकास खंड मोहम्दाबाद में स्थापित मतदान केंद्रों पर साफ सफाई अभाव पाया गया शौचालय किर्याशील नही पाये गये सी डी पी ओ संजय चौहान व खंड विकास अधिकारी अनुपस्थिति पाये गए।

जिलाधिकारी द्वारा इनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। जूनियर हाइस्कूल रोहिला में स्थापित बूथों पर पुराने चुनाव का मतदेय स्थल का नाम लिखा पाया गया जिसको मिटाने के आदेश दिए गए, स्कूल की बोरिंग खराब पाई गई जिसको सही कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी को दिए गये।जिलाधिकारी द्वारा कन्या प्राइमरी पाठशाला वरतल व प्राथमिक पाठशाला गनीपुर जोगपुर का भी निरीक्षण किया गया उक्त केंद्रों पर भी साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था सही नही पाई गई जिलाधिकारी द्वारा तीन दिन में सही कराने के निर्देश दिये गए इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में मिड डे मील की भी गुडवत्ता चेक की गई।

ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार सैनिक सहित दो की मौत चालक ट्रैक्टर लेकर फरार, पीआरबी पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में

फर्रुखाबाद । तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली की टक्कर से पूर्वी गोंटिया के पास बाइक सवार सैनिक समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना स्थल से फरार हुए टैक्टर ट्राली को ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी ने पीछा कर पकड़ा लिया है । थाना राजेपुर क्षेत्र के पूर्वी गोटिया ग्राम बदानपुर निवासी सैनिक अवनीश चौहान अपने पारिवारिक भाई उत्कर्ष सोमवंशी के साथ उनकी ससुराल ताजपुर गए थे ।

मंगलवार शाम को बाइक से घर वापस आते समय सड़क हादसा हुआ । बदायूं मार्ग पर ग्राम गोंटिया के पास तेज रफ्तार टैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे सैनिक समेत दोनों बाइक सवार झाड़ियों में जा गिरे जिससे बाइक सवार सैनिक समेंत दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई l मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी l सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने एंबुलेस से लेकर दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे । जहां डॉक्टर ने सैनिक सहित दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस सूचना भेज दी है । मृतक सैनिक अवनीश चौहान सिक्किम में तैनात था और एक माह पूर्व ही घर पर अवकाश पर आया हुआ था l सीओ अमृतपुर ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।

त्योहारों को लेकर, डीएम ने शांत कमेटी की ली बैठक, किसी के ऊपर अनावश्यक रंग ना डाला जाए

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में आने बाले त्यौहार होली, नवरात्रि , रमजान एवं ईद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई l

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये,किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा,कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा , सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विधुत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थाये चाक चौबंद रखे ।

सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसपर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करे, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो व उनमे पर्याप्त पानी रहे ,सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वो अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले,बैठक में माँग की गई कि होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया कि इस पर रोक लगाई जाएगी,बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।