होली में हुड़दंग पर जाना पड़ेगा जेल
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। होली पर पुलिस विशेष सतर्कता बरतेगी। छोटी से छोटी घटनाओं पर पुलिस ध्यान देगी। जिनके क्षेत्र में गड़बड़ी मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पर्व के मद्देनजर एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर सभी थानों को पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस मित्र, चौकीदारों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश देने के साथ ही संदिग्धों को चिन्हित किया गया है। रंगोत्सव के पर्व होली की तैयारी हो वैसे एक सप्ताह पूर्व से चल रही है।
इसी के साथ ही होली का हुड़दंग भी शुरू कर देंगे। होली पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना शासन की प्राथमिकता में है। कोई भी हुड़दंग मचाएगा तो उसे सीधे जेल भेज जाएगा।
Mar 24 2024, 13:15