यदुवंशी सामाज  द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन,
डुमरी:बेरहा सूईयाडीह पंचायत मुखिया सुबोध यादव की डुमरी स्थित आवास में शनिवार को स्थानीय यादव सामाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया ड़ालेश्वर यादव
ने किया।इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर रंगोत्सव की बधाई दी।समारोह में
उपस्थित यदुवंशियों ने समाज की संगठनात्मक मजबूती पर अपना अपना विचार व्यक्त किया साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपने सामाज को सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रखण्ड स्तरीय कमिटि का गठन किया जाए,सभी अपने-अपने स्तर से अपने क्षेत्र के लोगों से समन्वय कर आगामी बैठक की जानकारी
देंगे जो 31 मार्च को रखी गई है।इस दौरान विजय कुमार यादव,दीपक यादव,दिनेश प्रसाद यादव,महेश प्रसाद यादव,कामेश्वर यादव,सुरेंद्र यादव,भुनेश्वर यादव, बालदेव यादव,झारखंडी यादव,भीमलाल यादव,सहदेव कुमार,गिरधारी यादव,दिनेश यादव,मुरलीधर यादव,
अर्जुन यादव,नागेश्वर यादव,अरूण आजाद आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( समारोह में उपस्थित यादव समाज के सदस्य)
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,

डुमरी:मधुबन थाना क्षेत्र के लटकटो के समीप टर्निंग में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि
खगेन्द्र मंडल का पुत्र शैलेंद्र मंडल अपने बाइक से सुबह पीरटांड़ से तगादा करने गया हुआ था,लौटने के क्रम में टर्निंग में अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घटना स्थल में बुरी तरह घायल हो गया था जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से डुमरी रेफरल अस्पताल मे 108 एंबुलेंस से लाया गया जहां डाक्टर ने व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया बताया जा रहा है की मृतक किताब दुकान चला कर परिवार का भर पोषण करता था।वही डुमरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया
बताया जाता है मृतक अपने पिछे माता ,पिता, भाई, पत्नी व तीन बच्चे छोड़ गया है जिसका घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है वही घटना की खबर सुनकर भाजपा डुमरी विधानसभा प्रभारी प्रदीप साहु, पुर्व प्रमुख भोला साव, पसस रिकी जयसवाल,आजसु विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी अस्पताल पहूंच घटना की जानकारी लिया और परिजनों को ढांढस बंधाया
निमियाघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,
डुमरी: होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाने  को ले निमियाघाट थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता एवं  थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। बैठक में रंगों के त्योहार को शांतिपूर्ण  और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित  जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवीओं से थाना प्रभारी ने कहा कि रंगों के इस त्योहार  हेतु शांति समिति की बैठक नहीं करना पड़े इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को गंभीर होना होगा। वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी समुदाय के लोगों को उनके मर्जी से ही गुलाल ओर रंग लगाएंगे।इससे सौहार्द बना रहेगा।साथ ही उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की साथ ही बताया कि त्योहार में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी, सौहार्द बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मुखिया जागेश्वर यादव,अर्जुन महतो,जितेंद्र दास,पंसस नेहा देवी,मौजी लाल महतो,जितेंद्र यादव,
समाज सेवी डालो राम महतो,ममताज अंसारी दीपक कुमार,जयराम महतो,सुनील महतो,नीलकंठ तुरी,मो शौकत अली,सहदेव साव,जमाल अंसारी,नारायण रविदास मोतीलाल महतो आदि मौजूद रहे।
चुनाव दौर में दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक,
डुमरी:चुनाव के समय दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए क्षेत्र के शिक्षाविद प्रो मोहनलाल प्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही दल-बदल का ऐसा दांव-पेंच शुरू हो जाता है कि जिसे देखकर जनता का विश्वास इन नेताओं से उठ जाता है।अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता मात्र कहने वाले ये नेता पार्टी, संविधान और जनता की उम्मीदों पर पानी फेर कर दूसरी पार्टी में शामिल होने में तनिक भी नहीं हिचकिचाते।दल-बदल का यह तरीका भारत जैसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में हास्यास्पद बनाता है।आचार-संहिता लगने के बाद जब सभी विकास कार्य तक रुक जाते हैं तो फिर दल बदल के इस खेल पर रोक क्यों नहीं,राजनीति सेवा क्षेत्र है न कि व्यवसाय कि अपने आर्थिक लाभ और वर्चस्व के लिए कभी भी पाला बदल लिया।जिस पार्टी के बैनर-तले ये नेता जनता की भलाई का संकल्प लेते हैं उसे छोड़कर वे जनता को भी भ्रम में डाल देते हैं कि उनकी भलाई के लिए वो नेता अच्छा है या वह पार्टी। अभी जिस प्रकार सभी राज्यों में दल-बदल और दल विलय का सिलसिला चल रहा है वह बड़ा हास्यास्पद लगता है।झारखंड में शिबू सोरेन की पुत्रवधु भाजपा में शामिल हो गई तो जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये।इसी तरह का खेल सभी राज्यों में जारी है।पार्टी संविधान भी लचीला है और दल-बदल कानून भी। इसमें जनता ठगी जाती है।वोटों की बर्बादी भी इसका ही परिणाम है जिससे किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता।जनता का पार्टियों और नेताओं से मोहभंग हो जाता है और मतदान पर से विश्वास टूटने लगता है।ये लोकतंत्र को खोखला बनाता है।दल-बदल का कानून भी सख्त होना चाहिए और नेताओं को अपने नैतिक आचरण में सुधार की आवश्यकता है।
फोटो:&&&;( प्रो मोहनलाल प्रसाद की)
चुनाव दौर में दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक,
डुमरी:चुनाव के समय दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए क्षेत्र के शिक्षाविद प्रो मोहनलाल प्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही दल-बदल का ऐसा दांव-पेंच शुरू हो जाता है कि जिसे देखकर जनता का विश्वास इन नेताओं से उठ जाता है।अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता मात्र कहने वाले ये नेता पार्टी, संविधान और जनता की उम्मीदों पर पानी फेर कर दूसरी पार्टी में शामिल होने में तनिक भी नहीं हिचकिचाते।दल-बदल का यह तरीका भारत जैसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में हास्यास्पद बनाता है।आचार-संहिता लगने के बाद जब सभी विकास कार्य तक रुक जाते हैं तो फिर दल बदल के इस खेल पर रोक क्यों नहीं,राजनीति सेवा क्षेत्र है न कि व्यवसाय कि अपने आर्थिक लाभ और वर्चस्व के लिए कभी भी पाला बदल लिया।जिस पार्टी के बैनर-तले ये नेता जनता की भलाई का संकल्प लेते हैं उसे छोड़कर वे जनता को भी भ्रम में डाल देते हैं कि उनकी भलाई के लिए वो नेता अच्छा है या वह पार्टी। अभी जिस प्रकार सभी राज्यों में दल-बदल और दल विलय का सिलसिला चल रहा है वह बड़ा हास्यास्पद लगता है।झारखंड में शिबू सोरेन की पुत्रवधु भाजपा में शामिल हो गई तो जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये।इसी तरह का खेल सभी राज्यों में जारी है।पार्टी संविधान भी लचीला है और दल-बदल कानून भी। इसमें जनता ठगी जाती है।वोटों की बर्बादी भी इसका ही परिणाम है जिससे किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता।जनता का पार्टियों और नेताओं से मोहभंग हो जाता है और मतदान पर से विश्वास टूटने लगता है।ये लोकतंत्र को खोखला बनाता है।दल-बदल का कानून भी सख्त होना चाहिए और नेताओं को अपने नैतिक आचरण में सुधार की आवश्यकता है।
फोटो:&&&;( प्रो मोहनलाल प्रसाद की)
चुनाव दौर में दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक,
डुमरी:चुनाव के समय दल-बदल लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए क्षेत्र के शिक्षाविद प्रो मोहनलाल प्रसाद ने कहा कि चुनाव आते ही दल-बदल का ऐसा दांव-पेंच शुरू हो जाता है कि जिसे देखकर जनता का विश्वास इन नेताओं से उठ जाता है।अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता मात्र कहने वाले ये नेता पार्टी, संविधान और जनता की उम्मीदों पर पानी फेर कर दूसरी पार्टी में शामिल होने में तनिक भी नहीं हिचकिचाते।दल-बदल का यह तरीका भारत जैसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में हास्यास्पद बनाता है।आचार-संहिता लगने के बाद जब सभी विकास कार्य तक रुक जाते हैं तो फिर दल बदल के इस खेल पर रोक क्यों नहीं,राजनीति सेवा क्षेत्र है न कि व्यवसाय कि अपने आर्थिक लाभ और वर्चस्व के लिए कभी भी पाला बदल लिया।जिस पार्टी के बैनर-तले ये नेता जनता की भलाई का संकल्प लेते हैं उसे छोड़कर वे जनता को भी भ्रम में डाल देते हैं कि उनकी भलाई के लिए वो नेता अच्छा है या वह पार्टी। अभी जिस प्रकार सभी राज्यों में दल-बदल और दल विलय का सिलसिला चल रहा है वह बड़ा हास्यास्पद लगता है।झारखंड में शिबू सोरेन की पुत्रवधु भाजपा में शामिल हो गई तो जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये।इसी तरह का खेल सभी राज्यों में जारी है।पार्टी संविधान भी लचीला है और दल-बदल कानून भी। इसमें जनता ठगी जाती है।वोटों की बर्बादी भी इसका ही परिणाम है जिससे किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता।जनता का पार्टियों और नेताओं से मोहभंग हो जाता है और मतदान पर से विश्वास टूटने लगता है।ये लोकतंत्र को खोखला बनाता है।दल-बदल का कानून भी सख्त होना चाहिए और नेताओं को अपने नैतिक आचरण में सुधार की आवश्यकता है।
फोटो:&&&;( प्रो मोहनलाल प्रसाद की)
मातृ शक्ति व दुर्गा कमिटी का गठन ,
डुमरी:सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जामतारा के प्रांगण में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी से जुड़े सदस्यों की एक बैठक विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान उपस्थित नये सदस्यों को आरएसएस के उपरोक्त अनुषंगी इकाइयों के कार्यों की जानकारी दी गयी।उपस्थित लोगों से विहिप के प्रखंड सह मंत्री सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास और सामाजिक उत्थान में आरएसएस के उपरोक्त सभी अनुषंगिक इकाईयों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाई है।बैठक में मातृ शक्ति व दुर्गा कमिटी का गठन किया गया।दुर्गा वाहिनी की संयोजिका माही कुमारी को सह-संयोजिका रोशनी कुमारी को बनाया गया वहीं मातृ शक्ति की संयोजिका ललीता देवी,सह संयोजिका पुनम देवी को सर्वसम्मति से चुना गया।बैठक में मुकेश कुमार,प्रिया कुमारी,मुस्कान कुमारी,प्रीति कुमारी,माही कुमारी,मिनल कुमारी,स्वीटी मंडल,सिमरण रजक,चंपा देवी,चांदनी पांडेय,रोशनी कुमारी,पार्वती देवी,ममता देवी,ललिता देवी,पुनम देवी आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित सदस्यगण)
अयोध्या में बिछड़ी महिला पारसनाथ से मिली, भाजपा नेता के मदद से अपने घर पहुंची,
अयोध्या में बिछड़ी महिला पारसनाथ से मिली, भाजपा नेता के मदद से अपने घर पहुंची, डुमरी:जब मन में सच्ची श्रद्धा हो तो भगवान कोई ना कोई रूप से बिछडों को अपनों से मिला देता है कुछ ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल बांकुड़ा ज़िला बांसजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत माली भाड़ा ग्राम पिंगारूई निवासी 65 वर्षीय महिला धर्मदासी करार के साथ। बताया जाता है कि धर्मदासी अपने घर से 19 मार्च को पावन धाम अयोध्या रामलला का दर्शन करने टूरिस्ट बस से अपने गांव के ही 40 ग्रामीणों के साथ घर से निकली तथा गया इलाहाबाद गंगा स्नान कर रामलाल का दर्शन कर लौटने के क्रम में बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंची और वहां भीड़ में वो अपने गांव के साथ में गई अन्य लोगों से बिछड गई और बुधवार की रात्रि भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार वह जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी के घर पहुंची जहां उन्हें ठहरने खाने की व्यवस्था कर उनके पुत्र से संपर्क कर जानकारी दी जिसके उपरांत गुरूवार को महिला के पुत्र व अन्य ग्रामीण जिप सदस्य व भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार के घर पहुंचे और अपने बिछड़े मां से मिले पीड़ित परिवार में भाजपा नेता एवं जिला परिषद सुनीता कुमारी को आभार व्यक्त किया,भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पास कोई एड्रेस पता नहीं था और ना ही कोई मोबाइल नंबर था,बीती रात्रि गुगल के जरिए बांकुड़ा ज़िला के कई थाना से संपर्क के बाद उसे थाना से संपर्क हुई जहां कि यह महिला रहने वाली थी उन्हीं के माध्यम से महिला के घर का संपर्क सूत्र मिल पाया और उनके पुत्र आज हमारे घर पहुंचे,इस दौरान निमियाघाट के प्रशासन को सूचना कर बिछड़े महिला को उनके पुत्र को सुपुत्र कर दिया गया,इस दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बिछड़े महिला को भगवा गमछा भेंट कर विदा किए उस दौरान उनका पुत्र दिलीप करार गांव वाले शशि कुमार मनोज करार तरुण मंडल नबो कुमार मंडल शशि कुमार शाह आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बिछड़े महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द करते भाजपा नेता व जिप सदस्य)
अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने नये डीईओ का किया अभिनंदन,
डुमरी:अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को नवपदस्थापित गिरिडीह के डीईओ वसीम अहमद का अभिनंदन किया है।इस बाबत संघ के जिला मीडिया प्रभारी सह विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव ने बताया कि संघ के अध्यक्ष परमेश्वर झा सचिव सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात कर उनका स्वागत किया।शिष्टमंडल ने डीईओ को एक अभिनंदन पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सचिव सुनील कुमार जैन ने डीईओ से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की बात कहते हुए विद्यालय आने का निमंत्रण दिया।जैन ने गिरिडीह जिले के अल्पसंख्यक विद्यालयों की शैक्षणिक उपलब्धियों से जिला शिक्षा पदाधिकरी को अवगत कराया।डीईओ ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया।देवेश कुमार देव ने स्कूल के उपलब्धियों का एक संस्मरण पत्र डीईओ को सौंपा। इस दरम्यान डीईओ अल्पसंख्यक विद्यालयों की उपलब्धियों एवं समस्याओं से अवगत हुए।शिष्टमंडल में सचिव सुनील कुमार जैन अध्यक्ष परमेश्वर झा, डाॅ श्याम कुमार सिंह सहायक सचिव रुपलाल प्रसाद मंडल,संजीव कुमार जैन उपाध्यक्ष डाॅ.विवेक जैन, प्रवीण कुमार यादव, मीडिया प्रभारी देवेश कुमार देव, चंदन तिवारी,अरूण पंडा,सुब्रत कुमार सामंत,सिस्टर मारिया गोरैती आदि शामिल थे। फोटो:&&&;( स्वागत करते हुए शिक्षक)
चिकित्सक के लापरवाही से जिदंगी और मौत से जूझ रही महिला,

डुमरी: रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक के लापरवाही के कारण अस्पताल में बाध्यकरण का अपरेशन करने आई एक महिला रिम्स अस्पताल में  जिदंगी और मौत से जूझ रही है,महिला की बिगड़ती हालत को देख आज महिला के ससुराल और मायके वाले डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से इलाज के आस लगाए बैठे है, सूचना पर आज सूबे के पूर्व मंत्री लालचंद महतो डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए अस्पताल प्रबंधक से मुआवजे को माग करते हुए महिला का समुचित इलाज करवाने की बात कही, बताया जाता है की 16 फरवरी को प्रखंड के चैनपुर पंचायत के भेलावाटुगरी  निवासी दुरलचंद महतो की पत्नी शोभा कुमारी सहिया बुधेश्वरी देवी के साथ बाध्याकरण का अपरेशन करवाने डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची थी, उस समय महिला का ऑपरेशन अस्पताल में कार्यरत  चिकित्सक आशीष कुमार ने किया था, ऑपरेशन के बाद महिला अपने घर चली गई लेकिन दो दिन के बाद महिला का पेट भूलने लगा जिसे देख महिला के परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तब चिकित्सको की इस बात की जानकारी हुई की ऑपरेशन के क्रम मैं महिला का लैट्रिन का नाली और पेशाब का नाली काट गया है इस समय चिकित्सको ने महिला का सम्पूर्ण इलाज के बाद करवाने को बात कहते हुए महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया था महिला की स्थिति बिगड़ता देखे पीएमसीएच से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहा महिला जिंदगी और मौत से लड़ रही है, महिला के परिवार की स्थिति दयनीय होने के कारण महिला के परिवार वाले आज डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंच डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए महिला की समुचित इलाज की माग करने लगे इसके बाद अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री श्री महतो ने भी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि विगत एक माह पूर्व अस्पतार के सर्जन के द्वारा बाध्यकरण कर दौरान महिला का पेशाब और लेट्रिन का नाश काट कर दिया गया था जिस करना आज महिला अपने जीवन और मौत की लड़ाई से रोज रु बा रु हो रही है उसकी स्थिति दयनीय बनी है मंत्री ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक प्रभारी राजेश महतो से बात कर महिला का समुचित उपचार करवाने की माग करते हुए उसके बच्चो का इंसुरेश करवाने सहित बच्चे के खान पान में होने वाले खर्च को वाहन दोषी डॉक्टर को उठाने की माग की मंत्री ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी ने स्वीकारा की ऑपरेशन के दौरान गलती हुई है जिसके लिए हम सभी महिला का इलाज करवाने के लिए कुछ सहयोग राशि देगे इसके आलावा सरकारी प्रवधान के तहत जो भी मुआवजा होगा उसे महिला को दिलाया जायेगा. इन सभी बातों के बाद महिला के परिजन और नेता अस्पताल से चले गए, बताया जाता है की महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे है और उसका पति मजदूरी का काम करता है परिवार वालो का कहना था कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो पीड़िता का इलाज करवाने मैं सक्षम नहीं है, डॉक्टर ने गलती के बाद हम सभी से कहा था की इलाज के दौरान होने वाले खर्च का वाहन किया जाएगा लेकिन आज तक डॉक्टरों ने किसी तरह का खर्च नही दिया आज पीड़िता रिम्स मैं जिंदगी और मौत की सैया मैं बैठी है, महिला का पेट पूरी तरह से खुल गया है, अब महिला के बच्चे और परिवार इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधक की और आस लगाए बैठे है.