गांधी मैदान में जिला प्रशासन और मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

बिहार दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थानीय गांधी मैदान में जिला प्रशासन और मीडिया एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैच से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री सौरव जोरवाल के द्वारा गांधी मैदा

न में उपस्थित सभी लोगों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने, अपना-अपना मतदान करने संबंधी मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। क्रिकेट मैच 12 ओवर का रखा गया था। मैच में टॉस मीडिया टीम के कप्तान श्री सचिन कुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया की टीम की ओर से शुरुआत बहुत अच्छी रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 11 छक्के और 06 चौके लगाए। मीडिया की टीम निर्धारित 12 ओवर में

दो विकेट खोकर कुल 146 रन बनाई।  जवाब में उतरी जिला प्रशासन की टीम की शुरुआत भी उसी अंदाज में हुई और देखते-देखते यह टीम छह ओवर में ही 90 रनों से ज्यादा स्कोर बना दी। प्रशासन की टीम ने दो ओवर शेष रहते 10 ओवर में ही 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिला प्रशासन की टीम की ओर से उप विकास आयुक्त ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए दो छक्के और तीन चौके लगाकर 24 रन बनाए। प्रशासन की टीम के ओपनर वसीम ने 42 और जितेंद्र ने 52 रनों का योगदान किया।

  मैन ऑफ द मैच मीडिया टीम के सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक को दिया गया। मैच में कमेंट्री का कार्य श्री ज्ञानेश्वर गौतम के द्वारा किया गया।

  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर इस मैच के आयोजन का उद्देश्य लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करना था।जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी मतदाताओं से आगामी 25 मई को जिला में लोकसभा चुनाव के दिन अपने-अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई।

बिहार दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन

बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्थानीय गांधी मैदान में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रवाना किया गया।

दौड़ 5 किलोमीटर के लिए निर्धारित था जो गांधी मैदान से बलुआ चौक राजा बाजार होते हुए चांदमाणि चौक तक गया और फिर वहां से वापस लौटा।

इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ दो हिस्सा में कराया गया एक में केवल पुरुष प्रतिभागी भाग के लिए दूसरी में महिलाएं। दोनों ही श्रेणी में 10 नंबर तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखें-जिलाधिकारी

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, बिहार के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बिहार के सभी डीएम-एसपी के साथ समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से स‌द्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सभी जरूरी निर्देश दिये गये।

   जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से घर आते हैं। इस समय पुराने विवादों, खासकर भूमि विवाद बढ़ने की सम्भावना रहती है। भूमि विवाद के मामलें को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया।

  जिलाधिकारी ने कहा कि थानों पर चौकीदारी परेड कराकर छोटी-से-छोटी घटना की जानकारी जुटाई जाय और हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाय। आसूचना तंत्र को मजबूत किया जायगा

देशी एवं चुलाई की शराब के परिवहन एवं बिकी के विरूद्ध लगातार छापेमारी करायी जाय। लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से पर्याप्त संख्या में बल आ चूकी है। इन बलों का उपयोग कर एरिया डोमिनेंसी के तहत सभी जगह फ्लैग मार्च करायी जाय। शरारती एवं असमाजिक तत्वों, हुडदंगियों एवं संदिग्ध लोगों की पहचान कर धारा-107 एवं 110 की कार्रवाई की जाय

  होली के अवसर पर अश्लील गाना एवं डीजे नहीं बजे यह सुनिश्चित करायी जाय और इसके विरूद्ध शख्त कार्रवाई की जाय।थानों के माध्यम से डीजे जप्त कर थाना पर ही रखने का निर्देश दिया गया। विवादित जगहों पर होलिका दहन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम को एक्शन मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

   मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों के पास नियमित गस्ती करायी जाय। डीएम के द्वारा थाना स्तर पर सभी जगह शांति समिति की बैठक करा लेने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महादलित टोले में भी पेट्रोलिंग करायी जाय।

इस अवसर पर शोसल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेनानियों की सहयोग प्राप्त की जाय। सोशल मीडिया पर गैर-प्रमाणिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ और एसडीपीओ अपने अधीनस्थ सभी बीडियो, सीओ एवं थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे देंगे ताकि कहीं कोई गैप नहीं बने। सभी चीजों को डाउन द लाइन क्लियर करा देंगे।

   पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्लैग मार्च के समय सभी बल बॉडी प्रोटेक्टर का उपयोग करें। इस अवसर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। दियारा क्षेत्र में एसटीएफ दिया गया है उसका उपयोग किया जाए। वाहन जांच को गंभीरता से लिया जाए और ट्रिपल राइडिंग की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। एसपी ने कहा कि नेपाल से सटे हुए कुल 11 थाना क्षेत्र हैं जहां विशेष चौकसी की जरूरत है। 

   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक समाहर्ता, एएसपी सदर, एसडीपीओ सदर,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक उपस्थितथे।

डिस्पैच सेंटर का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

हरसिद्धि एवं गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अरेराज में बनाये जा रहे हैं डिस्पैच सेंटर का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

   लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर हरसिद्धि एवं गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अरेराज में बनने वाले डिस्पैच सेंटर का डीएम और एसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण, अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर अरेराज एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के द्वारा एसडीओ,डीसीएलआर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटरों को पूर्ण रूपेण तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया।डीएम ने कहा कि मतदान की तिथि से 10 दिन पहले जिला स्ट्रांग रूम से यहां ईवीएम लाया जाएगा और उसका कमिश्निंग भी यही किया जाएगा।

कमिश्निंग के कार्य के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को भी यहां बुलाया जाएगा और उनके समक्ष ही सभी कार्य संपादित किए जाएंगे ।यहां पर सभी जरूरी सुविधा पेयजल, बिजली शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था कराई जाए। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही पुनः इसका निरीक्षण कर प्रगति कार्य का जायजा लिया जाएगा

जिलाधिकरी ने बैठक कर पेड न्यूज एवं प्री-सर्टिफिकेशन की दी जानकारी

राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय अध्यक्षों के साथ जिलानिर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर पेड न्यूज, प्री सर्टिफिकेशन, बल्क मैसेज सहित सोशल मीडिया पर प्रचारित किये जाने वाले कन्टेंट के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

   लोक सभा निर्वाचन को स्वच्छ वातावरण में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने को लेकर जिला में गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण कोषांग (एमसीएमसी)के तत्वावधान में यह बैठक आयोजित की गयी जिसमें कोषांग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कोषांग के अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पूर्वी चमपारण हैं।

उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी पूर्वी चंपारण,जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई०टी० मैनेजर, संवाददाता प्रसार भारती एवं प्रभारी आकाशवाणी-एफएम मोतिहारी कोषांग के सदस्य हैं।

   बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों को पेड न्यूज के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोषांग के द्वारा इस पर बारीक नजर रखी जाएगी और पेड न्यूज से संबंधित खबरों को चिन्हित कर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध गए दर के अनुसार पेड न्यूज पर व्यय राशि का आकलन कर निर्वाचन लड़ने वाले संबंधित प्रत्याशी के व्यय में जोड़ने के लिए व्यय अनुश्रवण कोषांग को विहित प्रपत्र में भरकर भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि एक प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख की राशि का व्यय कर सकते हैं। 

   बैठक में प्री सर्टिफिकेशन के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रचार कंटेन्ट बिल्कुल आदर्श आचार संहिता के अनुकूल होना चाहिए । कोई अभ्यर्थी विशेष अभियान या बल्क मैसेज देना चाहते हैं तो इसके लिए प्रचारित किये जाने वाले कंटेन्ट का अनुमोदन (एमसीएमसी) कोषांग से लेनी होगी। यह कोषांग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों यथा-फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि का लगातार अनुश्रवण करेगी और आपत्ति जनक पोस्ट को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी के पक्ष में जारी किये गये विज्ञापनों का भी अनुश्रवण किया जाएगा और उस पर व्यय की राशि प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ने के लिए व्यय अनुश्रवण कोषांग को लिखा जाएगा। इसका दर सूचना जन-सम्पर्क विभाग द्वारा निर्धारित दर पर आधारित होगा।

  राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को सिंगल विंडो सिस्टम के कार्यरत होने के बारे में बताया गया और कहा गया कि उनकी मांग पत्रों को यथाशिघ्र निष्पादित करते हुए उसकी स्वीकृति देने की व्यवस्था करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक दो मतदान केन्द्रों के लिए सहायक बूथ बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जहाँ 1500 से अधिक मतदाता हैं। यह प्रस्ताव चिरैया और ढ़ाका से प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक मतदान केन्द्र भी इसके पूर्व के मतदान केन्द्र भवन में ही बनाया जाएगा।

निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त बाईक से लेकर ट्रेक्टर-ट्राली एवं बसों के लिये दैनिक मुआवजा की राशि तय।

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा बताया गया है कि लोक सभा निर्वाचवन-2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित वाहनों के लिये परिवहन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा दैनिक मुआवजा की राशि का निर्धारण कर दिया गया है।

परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दर ही पूर्वी चम्पारण जिला में भी लागू की जायेगी जिसके लिए परिवहन कोषांग को निर्देश दिया गया है। वाहनों के लिए निर्धारित दैनिक मुआवजे की दर के अनुसार मोटर साईकिल का 305 रूपया, ई-रिक्शा/ऑटोरिक्शा का 700 रूपया, विक्रम / मैजिक मिनीडोर / ओमनी एवं मेटाडोर का 900 रूपया, ट्रैक्टर-ट्रेलर / हल्का मालवाहक (300 किग्रा तक) ट्रेकर / जीप / कमांडर जीप के लिए 1000 रूपया,

बोलेरो / सुमो / मार्शल का 1200 रूपया, मालवाहक (3000 किग्रा से 7500 किग्रा भार ढोनेवाला) का 1400 रूपया, मध्यम माल वाहक / मिनीट्रक का 1700 रूपया, मैक्सी / सीटी राईड / विंगर / ट्रेवलर का 2000 रूपया, दस चक्का या डम्पर का 3000 रूपया, दस चक्का से अधिक के ट्रक का 3200 तथा बस के लिए 3200 रूपया प्रति दिन का दर निर्धारित किया गया है।

यह निर्धारित दर पिछली बार की दर से अधिक रखी गई है। मुआवजे की यह दर वाहन इंधन के अतिरिक्त है। वाहन इंधन के लिए प्रति लिटर इंधन खपत भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। वाहनों का अधिग्रहण तिथि विशेष के पूर्वाहन एवं अपराहन में होने पर कमशः पूरे एवं आधे दिन का मुआवजा निर्धारित दर पर दिया जायेगा।

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्य उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों के प्रकार एवं उसकी संख्या का आकलन कर लिया गया है। जिला के सभी वाहन स्वामियों को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए वाहन ससमय उपलब्ध करा देने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। वैसे वाहन मालिक जो नोटिश के अनुसार वाहन ससमय उपलब्ध नही करायेंगे उनके विरूद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जायेगी। वाहन देने के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला परिवहन कार्यालय से सम्पर्क भी कर सकते हैं। सभी अधिगृहित वाहनों का अलग-अलग लॉगबुक खोला जाएगा और वाहन मालिक के खाता में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।

मतदान कार्य को सफलता पूवर्क सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा बताया गया है कि मतदान के दिन मतदान कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त 34000 कर्मियों को दो चरणों की प्रशिक्षण दिलायी जायेगी। प्रशिक्षण की सभी व्यवस्था कर लेने का निर्देश प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग को दिया गया है

  जिलाधिकारी ने बताया है कि मतदान कार्य के लिए कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 05 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में दिया जाएगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण 10:00 बज से 01:00 तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण 2:00 बजे से 5:00 तक दी जायेगी। प्रति दिन एक पाली में 2000 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा अर्थात एक दिन में 4000 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 11.04.2024 को ईद उल फितर का त्योहार होने के कारण इस दिन प्रशिक्षण स्थगित रखा गया है। यह प्रशिक्षण सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में करायी जाएगी।

  प्रशिक्षण देने वाले सभी मास्टर ट्रेनरो को भी 28 मार्च 2024 को राजेन्द्र सभा भवन, समाहरणालय परिसर मोतिहारी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

   मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 13 मई 2024 से 17 मई 2024 तक डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में ही दिया जायेगा। द्वितीय चरण में 4196 पीठासीन पदाधिकारी, 4196 पी-वन,4196 पी-टू, 4196 पी-थी को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 मई 2024 को 600 माइक्रो ऑबजर्वर, 396 सेक्टर पदाधिकारी तथा 1800 मतगणना कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट के जुनियर विंग में बनाये गये सुविधा सेन्टर पर प्रशिक्षण की तिथियों को मतदान कर्मियों से मतपत्र के माध्यम से वोटिंग करायी जाएगी।

   जिलाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था अच्छे से कराने का निदेश दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम सहित मतदान केन्द्र पर भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी भी प्रतिनियुक्ति मतदान कार्य में की गई है वे सभी लोग अचूक रूप से प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई तय है।

"देश का महात्योहार, पूर्वी चंपारण है तैयार" के शलोगन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया

मोतिहारी: "देश का महात्योहार, पूर्वी चंपारण है तैयार" के शलोगन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

"शत प्रतिशत मतदान ,गोविंदगंज की शान" के थीम पर सभी वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।

वृद्ध ,दिव्यांग, महिला मतदाताओं की भागीदारी के साथ-साथ युवा मतदाताओं की पूर्ण भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण उत्साह उमंग व उल्लास के साथ हो इसके लिए जागृत किया गया "युवा वोटर देश की शान, उठो जागो करो मतदान" " कोई मतदाता न छूटे" के संकल्प के साथ प्रखंड संग्रामपुर में विभिन्न जगहों पर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए पोस्टल वॉलेट की सुविधा के साथ सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई जा रही रैम्प ,व्हीलचेयर,मूलभूत सुविधा आदि का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि मतदाता लोकतंत्र के पर्व में पूरी निर्भीकता, सजगता , सुगम और सुविधाजनक तरीके से भाग ले सके.

केसरिया में बनने वाले डिस्पैच सेंटर के लिए चयनित स्थल का जिलाधिकारी के द्वारा किया गया निरीक्षण

मोतिहारी: लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर केसरिया विधानसभा के लिए हाई स्कूल केसरिया में बनने वाले डिस्पैच सेंटर के लिए चयनित स्थल का जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।

यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को इसे पूर्ण रूपेण तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया।डीएम ने कहा कि मतदान की तिथि से 10 दिन पहले जिला स्ट्रांग रूम से यहां ईवीएम लाया जाएगा और उसका कमिश्निंग भी यही किया जाएगा।

कमिश्निंग के कार्य के समय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को भी यहां बुलाया जाएगा और उनके समक्ष ही सभी कार्य संपादित किए जाएंगे ।यहां पर सभी जरूरी सुविधा पेयजल, बिजली शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था कराई जाए।

डीएम ने कहा कि शीघ्र ही पुनः इसका निरीक्षण कर प्रगति कार्य का जायजा लिया जाएगा।ज्ञातव्य है कि केसरिया के लिए डिस्पैच सेंटर पहले एमएस कॉलेज मोतिहारी में बनाया गया था परंतु दूरी को देखते हुए बाद में केसरिया में ही डिस्पैच सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

मोतिहारी: नगर पंचायत नेहरू चौक से मधुबन रोड में रविवार को देर शाम में एसडीओ अविनाश कुमार डीएसपी सुबोध कुमार थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया आगे एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।

उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू हो गया है हर हाल में सभी लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना है और भयमुक्त मतदान भी कराया जाएगा।

सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे। वही जगह-जगह आम नागरिकों को बताया भी जा रहा है की आदर्श आचार संहिता लग चुका है। नियमों का पालन करें देर रात्रि तक सड़क पर ना टहले वही आम लोगों से अपील किया गया कि डीजे और ऊंचे ध्वनि का प्रयोग ना करें।