विधानसभा क्षेत्र बहराइच के मतदान केन्द्रों का सीआरओ ने किया निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह ने विधानसभा निर्वाचन बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय मीरपुर कस्बा स्थित भाग संख्या 318, 319 व 320 तथा मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बरईपारा के भाग संख्या 96 का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीआरओ श्री सिंह ने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए मौके पर मौजूद तहसीलदार व ग्राम प्रधान को आवश्यक निर्देश दिये।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीआरओ श्री सिंह द्वारा ग्राम प्रधान, कोटेदार, रसोईया, रोज़गार सेवक, अध्यापक, सचिव, लेखपाल, आंगनबाड़ी, आशा की मौजूदगी में मतदाता सूची का सत्यापन किया गया तथा कम्यूनिकेशन प्लान में दर्ज फोन नम्बरों तथा रूट मैप का सत्यापन करते हुए मौजूद ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलायी। सीआरओ श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।
उन्होंने बुज़ुर्गों से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, बीडीओ रिसिया विनोद यादव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Mar 22 2024, 19:10