Baliya

Mar 22 2024, 17:48

होलिका दहन और होली के त्यौहार के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

संजीव सिंह बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर होलिका दहन और होली के त्यौहार मनाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आक्डेनगंज पुलिस चौकी में बालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं अन्य प्रमुख मंदिरों के पुजारियों के साथ-साथ व्यापार मंडल के सदस्यों व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में होलिका दहन और होली मनाने को लेकर लोगों के संशय पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित मंदिरों के पुजारियों,व्यापार मंडल के सदस्यों व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि होलिका दहन 24 मार्च को और रंग की होली का त्यौहार 25 मार्च को दोपहर 1:00 बजे तक मनाया जाएगा तथा उसके बाद अबीर और फूलों की होली का कार्यक्रम रहेगा।इस बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Baliya

Mar 21 2024, 17:55

बलिया: खण्ड शिक्षा अधिकारी के तानाशाही व दमनकारी नीति से शिक्षकों में आक्रोश

संजीव सिंह,बलिया :बेरुआरबारी - खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय दादर अब्दुल्हपुर के निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षामित्र पर मिथ्या आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर संचालित कराने का कृत्य किया गया है। इसका शिक्षक संघ घोर निन्दा करता है।

उक्त बातें गुरूवार की सायं 4 बजे प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर कला के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक के दौरान अध्यापकों ने की। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी के तानाशाही व दमनकारी आवरण के कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

जिसका ताज़ा उदाहरण प्रमाण एक ही शिक्षक का एक ही साथ (एक ही तिथि में दो-दो, तीन-तीन प्रशिक्षणों में सम्मिलित करने का आदेश निर्गत किया गया है। जो इस बात का द्योतक है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर प्रशिक्षण की खानापूर्ति की जा रही है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से सभी सरकारी योजनाओं की केवल खानापूर्ति की जा रही है। अध्यापकों ने तमाम समस्याओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट कराया हैं। बैठक में जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दूबे, मुन्ना चौरसिया, ब्यास जी यादव, सत्य प्रकाश सिंह, चंद्रकांत पाठक, रास विहारी, शैलेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश दूबे, अजय पाण्डेय, रोहित सिंह, अजित सिंह, प्रवीन सिंह, सौरभ यादव, शशिभूषण सिंह, दुष्यन्त सिंह आदि रहे।

Baliya

Mar 20 2024, 11:58

विद्यालय का वार्षिकोत्सव एक अप्रैल को

संजीव सिंह बलिया। नगरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बराईच का वार्षिकोत्सव एवं नए सत्र का प्रवेशोत्सव एक अप्रैल को मनाने का निर्णय विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा लिया गया हैं।

उक्त जानकारी देते हुवे प्रधानाध्यापक रजनीश दुबे ने बताया कि उक्त उत्सव में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता विशिष्ट अतिथि एस एल पाल रजिस्टार एवं राम प्रताप सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा होंगे। प्रधानाध्यापक रजनीश दुबे ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने व विद्यालयी तथा शैक्षणिक विकास के हेतु अपना मार्गदर्शन देने की अपील की है।

Baliya

Mar 19 2024, 13:11

रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों किया मंत्र मुग्ध

संजीव सिंह बलिया। नगर से सटे मिड्ढा गांव स्थित सेंट जान कॉन्वेंट स्कूल में रविवार की शाम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कक्षा में उत्कृष्ट आए बच्चों को स्मृति चिह्न व रिजल्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान साइंस साइड के बच्चों ने परिसर में एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का मॉडल बनाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही।

सबसे पहले सरस्वती वंदना बच्चों ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद छात्राओं ने ओ रे पिया गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। ततपश्चात भगत सिंह पर शॉर्ट फिल्म का मंचन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही बच्चों ने कौन दिशा में लेके चले रे बटोहिया पर नृत्य प्रस्तुत किया। वही भ्रूण हत्या पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से लड़कियों को गर्भ में मारने वाले माता-पिता को जागरूक करने का किया। नाटक में जब राहुल को पता चलता है कि उसकी पत्नी के गर्भ में बेटा नहीं बेटी है। इसके बाद राहुल आगबबूला हो जाता है और पत्नी को एबॉर्शन कराने को कहता है। लेकिन पत्नी राजी नहीं होती है। जिसके बाद वह पत्नी को धक्के दे देता है। उधर गर्भ में पल रही लड़की मां से सपने में बाहर आने की गुहार लगाती है। वह देश दुनिया को देखना चाहती है। लेकिन मां पति के सामने लाचार दिखती है और एक दिन उसकी मौत हो जाती है। जब उसका पति घर पर आता है तो पत्नी को मरा देख चिल्लाने लगता है कि मुझे बेटा नहीं पत्नी चाहिए। वह बार-बार भगवान व देवी देवताओं से माफी मांगता है और बेटी-बेटा में अंतर के लिए बार-बार क्षमा याचना करता है।

लेकिन स्वप्न में आई नौ देवियों ने उसे बार-बार दिखती हैं और संसार में आने से मना करती हैं। लेकिन लाचार बाप बार-बार क्षमा याचना करता है और माफी मांगता है। अंत में सभी से गुहार लगाता है कि आप गर्भ में बेटियों को ना मारे, उन्हें भी समाज में आने दे और उनका सम्मान करें। क्योंकि बेटा एक कल को बढ़ाता है और बेटियां दो कल को बढ़ाती है। यह मार्मिक नाटक देख दर्शकों के आंसू छलक पड़े। इसके अलावा टुकुर टुकुर, उ मा तू कितनी अच्छी है, नगाड़े संग ढोल बाजे, मुकाबला, तेरी मिट्टी, नैनो वाले, 10 बहाने, अच्युतम केशवम, पल्लू लटके, काला चश्मा आदि गीतों पर बच्चों ने नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा साइंस के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर संस्थापक इंद्रजीत सिंह,प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह,अमित राय, विनोद कुमार पांडेय, जुनैद अंसारी, श्रवण कुमार, अंकित राय, संजू यादव, अनीता श्रीवास्तव, सबीना व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

Baliya

Mar 19 2024, 13:11

जिंदगी की जंग हार गए शिक्षक अली अख्तर

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा पर तैनात प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान को सोमवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ। जिन्हें तत्काल परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी सांसे थम गई। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। अली अख्तर विनम्र, नेक दिल इंसान व शालीनता के प्रतीक थे। शिक्षक अली अख्तर खान का पवित्र रमज़ान माह में चले जाना हृदय विदारक है। बलिया शहर से सटे बहेरी निवासी प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान रोज की तरह सोमवार को स्कूल गये थे।

सब कुछ ठीक था। रात में उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और जिन्दगी की जंग हार गये। उनके इंतकाल की सूचना मिलते ही शिक्षक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई। व्यवहार कुशल व्यक्तित्व वाले प्रधानाध्यापक अली अख्तर खान की गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए शिक्षक प्रार्थना कर रहे है।

Baliya

Mar 18 2024, 14:49

बलिया : शराब दुकान खुलते ही महिलाओं ने कर दी घेराबंदी

संजीव सिंह बांसडीह, बलिया : बांसडीह क्षेत्र के नरायनपुर में देशी शराब की दुकान बंद करने को लेकर शुक्रवार को हुए हंगामे के दौरान प्रशासन द्वारा तीन दिन का समय दिये जाने के बाद रविवार को दुकान खुली तो एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने दुकान की घेराबंदी कर दी। मौके पर हंगामा मचा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाया, लेकिन वे दुकान बंद करने के अलावा किसी बात को मानने के लिये तैयार नहीं थी।

महिलाओं का आरोप था कि प्रशासन ने दुकान बंद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दुकान फिर से खुल गयी है। बड़ी संख्या में दुकान पर पहुंची महिलाओं को देख दुकान के सेल्समैन आदि मौके से दुकान बंद कर भाग खड़े हुए और महिलाओं ने दुकान को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल स्वतंत्र सिंह ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं का कहना था कि प्रशासन दुकान बंद कराने का आश्वासन देकर अपनी बात से पीछे हट रहा है। वे किसी कीमत पर वहां दुकान का संचालन नहीं होने देंगी।

इस दौरान पुलिस व महिलाओं के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। महिलाओं की संख्या और उनके तेवर देख कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसी माह के अंत में शराब की दुकान का लाइसेंस समाप्त हो जाएगा। इसके बाद उक्त दुकान प्रशासनिक स्तर से अन्यत्र कहीं स्थापित कर दी जाएगी। तब तक दुकान को चलने दिया जाय। सिर्फ कुछ दिनों में इस समस्या का निस्तारण हो जायेगा।

कोतवाल के काफी समझाने पर महिलाएं शांत हुई और वहां से वापस लौट गयीं।

Baliya

Mar 16 2024, 18:40

सैनिक स्कूल नालंदा से छठी कक्षा की पढ़ाई करेगी शिक्षा मित्र की बेटी निहारिका

संजीव सिंह

बलिया- विकास खंड नगराके ग्राम पंचायत खारी की निवासी निहारिका का चयन सैनिक स्कूल नालंदा विहारके लिए हो गया है। निहारिका का चयन छठी कक्षा के लिए हुआ है। बेटी के सैनिक स्कूल के लिए हुए चयन से माता-पिता व परिवार तथा रिश्तेदारों समेत क्षेत्र में खुशी की लहर है। पिता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी ने हाल ही में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रैंस एग्जाम 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिसका चयन सैनिक स्कूल नालंदा बिहार के लिए हुआ है।

बता दें कि पिता ज्ञानेंद्र सिंह अपने गाँव खारी के ही प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत हैं। बेटी का सैनिक स्कूल के लिए चयन होने पर गांव,परिवार सहित शिक्षक, शिक्षामित्र संघ ने प्रसन्नता एवं बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Baliya

Mar 16 2024, 13:56

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत

संजीव सिंह

बलिया- हनुमानगंज के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी का ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नए बीईओ के पदभार ग्रहण करने से शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के शिक्षकों ने विश्वास व्यक्त किया है कि परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन कार्य को और गति प्रदान होगा।

नवागत शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिकता शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नीतियों को पूर्ण रूप से परिषदीय विद्यालय स्तर पर लागू कराना है, तथा अध्यापकों को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरित कर, हनुमानगंज को निपुण ब्लॉक बनाना होगा। सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं के समस्याओं कि शत् प्रतिशत निदान होगा। इसका परिणाम कुछ ही समय में दिखने लगेगा।

Baliya

Mar 15 2024, 20:08

यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए धनराशि हुआ आवंटन

संजीव सिंह बलिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए शासन द्वारा धनराशि का आवंटन कर दिया गया है।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जनपद के गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के पढ़ने वाले बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के लिए 1891 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसके निमित्त शासन ने वर्ष 2023-24 के 9455000 रुपया आवंटित कर दिया है जो प्रत्येक बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए के दर से खाते में भेजे जाएंगे।

जबकि धनराशि वितरण करने के लिए एक पखवाड़ा शेष रह गया है।

अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के खाते में समय रहते धनराशि भेज दे रहा है या फिर लैप्स हो जाएगा। बता दे कि वर्ष 2020 से धनराशि शासन ने नहीं भेजा गया था। लेकिन वर्ष 2023-24 में धनराशि आवंटन कर दिया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां एक फाइल लगी हुई है। जिसका प्रत्यावेदन हो गया है। शेष तीन दिन में फाइल लग जाएगी और समय के अंदर पैसा बच्चों के खाते में चला जायेगा।

Baliya

Mar 15 2024, 17:40

विद्यालय की चहारदीवारी को अराजक तत्वों ने किया ध्वस्त प्रशासन को प्राथार्ना पत्र देकर दिया जांच का आदेश

संजीव सिंह बलिया । शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण का कार्य चल रहा है । विद्यालय बंद होने के बाद गुरुवार की रात में नगरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी को कुछ अराजक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया।

शुक्रवार को सुबह स्कूल खुलने के बाद इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह,किरन यादव,सुनीता सिंह आदि उपस्थित थे।