बलिया: खण्ड शिक्षा अधिकारी के तानाशाही व दमनकारी नीति से शिक्षकों में आक्रोश
संजीव सिंह,बलिया :बेरुआरबारी - खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय दादर अब्दुल्हपुर के निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षामित्र पर मिथ्या आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर संचालित कराने का कृत्य किया गया है। इसका शिक्षक संघ घोर निन्दा करता है।
उक्त बातें गुरूवार की सायं 4 बजे प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर कला के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक के दौरान अध्यापकों ने की। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी के तानाशाही व दमनकारी आवरण के कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
जिसका ताज़ा उदाहरण प्रमाण एक ही शिक्षक का एक ही साथ (एक ही तिथि में दो-दो, तीन-तीन प्रशिक्षणों में सम्मिलित करने का आदेश निर्गत किया गया है। जो इस बात का द्योतक है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर प्रशिक्षण की खानापूर्ति की जा रही है। जिसकी जांच होनी चाहिए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से सभी सरकारी योजनाओं की केवल खानापूर्ति की जा रही है। अध्यापकों ने तमाम समस्याओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट कराया हैं। बैठक में जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दूबे, मुन्ना चौरसिया, ब्यास जी यादव, सत्य प्रकाश सिंह, चंद्रकांत पाठक, रास विहारी, शैलेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश दूबे, अजय पाण्डेय, रोहित सिंह, अजित सिंह, प्रवीन सिंह, सौरभ यादव, शशिभूषण सिंह, दुष्यन्त सिंह आदि रहे।
Mar 22 2024, 17:48