खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सरायकेला खरसावां प्रखंड के बाज़ारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं मिलावट जाँच हेतु जागरूकता अभियान चालाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : होली के पूर्व सरायकेला-खरसावां जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सरायकेला एवं खरसावां प्रखंड के बाज़ारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं मिलावट जाँच करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अदिति सिंह के नेतृत्व में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की टीम द्वारा खरसवां बाज़ार में बिक्री किए जा रहे मसाले, तेल, मिठाइयों, नूडल्स, सॉस, चिली चिकन, चिली पनीर में हानिकारक रंगों की मिलावट एवं गुणवत्ता की जाँच ऑन स्पॉट यानि स्थल पर ही की गई। 

 खाद्य पदार्थों जैसे लड्डू, जलेबी, चिली चिकन में मेटनिल येलो रंग की मिलावट पायी गयी जिसे स्थल पर ही नष्ट करवाया गया। मसालों में रंगों की मिलावट नहीं पायी गयी।

इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां में भी जाँच अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार पूरे जिले में चलाया जाएगा।टीम में LT सुखदेव प्रसाद, कार्तिक महतो उपस्थित थे।

मतदाता सूची की सत्यापन एवं पुनरीक्षण का काम शुरू,नाम जोड़ने के लिए मतदाता को बीएलओ से सम्पर्क करने का अपील


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में भौतिक रूप से अनुपस्थित पाए गए या स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया था। 

ऐसे विलोपित मतदाताओं के पुनः सत्यापन की कार्रवाई घर घर जाकर बीएलओ के द्वारा शुरू की जा रही है, ताकि त्रुटिपूर्ण विलोपन की संभावना का निराकरण किया जा सके। 

त्रुटिपूर्ण विलोपन की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों से नियमानुसार फॉर्म 6 में आवेदन प्राप्त करते हुए बूथवार मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। 

जिले के सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ में जाकर बीएलओ से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन कर सकते हैं। त्रुटिवश मतदाता सूची से नाम विलोपित हो जाने की स्थिति में संबंधित बीएलओ से संपर्क कर या ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 6 भर सकते हैं, ताकि ससमय मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की सके और वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहें।

सरायकेला : कुचाई प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :;जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज कुचाई प्रखंड जामरो,कोमाय, गिलुआ, रोलाहातु ग्रामों के विभिन्न विद्यालय भवनों में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं ससमय सभी सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6,7 एवं 8 के आवेदनों के निष्पादन, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति, लोकसभा क्षेत्र के नाम, उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

 उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से "कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें" के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया।

सरायकेला : जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शहरबेड़ा मौजा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि शहरबेड़ा नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक रैयती जमीन को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

गुरुवार को उक्त जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ऊपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उक्त जमीन के दावेदार के तौर पर एक पक्ष में स्थानीय सुखदेव कर्मकार, आनंद कर्मकार, बिन्दा कर्मकार, मंगल कर्माकर, नरसिंह कर्मकार, दुर्गा कर्मकार, सोनू कर्मकार, संतोष कर्मकार, बोदरा कर्मकार, डोम कर्मकार आदि हैं। वहीं, दूसरे पक्ष में भीम महतो, पुयतु महतो, राजेश महतो आदि हैं।

गुरुवार को शहरबेड़ा मौजा के खाता संख्या - 24, प्लॉट संख्या - 297, 298 की जमीन पर सुखदेव कर्मकार एवं अन्य ने कब्जा कर लिया है। इसमें बिरसा सेना ने भी समर्थन किया है। बिरसा सेना के सदस्यों ने पारंपरिक हथियारों के साथ जमीन पर कब्जा कर लिया। वहीं, जमीन पर धार्मिक झंडा भी गाड़ दिया है।

बिरसा सेना के सदस्यों ने बताया कि उक्त जमीन गंभीर कर्मकार की ख़ातियानी जमीन है। उक्त जमीन पर भीम महतो, पुयतु महतो, राजेश महतो आदि द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चांडिल अंचलाधिकारी को आवदेन किया था लेकिन प्रशासन ने किसी ने का सहयोग नहीं किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता जय नारायण मुंडा ने कहा कि झारखंड के किसी भी हिस्से में जहां भी अन्याय होगा, वहां बिरसा सेना जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाने में विफल होगी, वहां बिरसा सेना मोर्चा संभाल लेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों की जमीन की लूट हो रही हैं लेकिन प्रशासन आंख बंद कर तमाशा देखने का काम करती हैं।

इस दौरन बिरसा सेना के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और भू माफिया होश में आओ के नारे लगाए गए।

इधर, भीम चंद्र महतो, खुदी राम महतो, सहदेव महतो, महाबीर महतो, विश्वनाथ महतो आदि ने जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए चांडिल पुलिस की शरण ली है। थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। वहीं, इन सभी ने चांडिल अंचलाधिकारी को पिछले दिनों आवेदक देकर जमीन की नापी तथा सीमांकन कराने की मांग की है। इस पक्ष का कहना है कि 1962 में 33 डिसमिल एवं 66 डिसमिल जमीन गुरुचरण कमार के तीन पुत्र फागु कमार, गम्भी कमार तथा कोड़ी कमार से खरीदी थी। बताया है कि उक्त जमीन की लगान रशीद भी है और धान की खेती करते हैं।

इस पक्ष ने उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने एवं मारपीट का आरोप लगाया है।

आगामी लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर दी गयी प्रशिक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रथम पारी में नीमडीह एवं कुकडू तथा द्वितीय पारी में राजनगर प्रखंड के PO , P1 , P2 एवं P3 को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रथम पारी में नीमड़ीह प्रखंड से 94 पुरुष एवं 18 महिला PO तथा 96 पुरुष P1 , 107 पुरुष एवं 15 महिला P2 , 87 पुरुष एवं 22 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया ।पहली पारी में ही कुकडु प्रखंड से 22 पुरुष एवं 6 महिला PO , 92 पुरुष एवं 2 महिला P1 , 23 पुरुष एवं 22 महिला P2 तथा 83 पुरुष एवं 27 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

दूसरी पारी में राजनगर प्रखंड से 112 पुरुष एवं 20 महिला PO, 109 पुरुष एवं 19 महिला P1 , 188 पुरुष एवं 83 महिला P2, 137 पुरुष एवं 53 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण में प्रपत्र 17 सी, पीठासीन की रिपोर्ट भाग 1 2 3, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर 17 ए , विजिट सीट , सी एस वी वोटर , मतदाता अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10 , पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा भाग 1 2 3 4, टेस्ट वोट से संबंधित 49 एम ए प्रपत्र , मॉक पोल आदि को विस्तार से बताया गया साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया ईवीएम से संबंधित सभी बिंदुओं को व्यावहारिक रूप से बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा ,अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी ,अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल ,अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार ,घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया ।

सरायकेला :निर्वाची पदाधिकारी खरसावां, उपायुक्त नें कुचाई प्रखंड के सभागार मे सभी BLO के साथ की बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : निर्वाची निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सभा सह अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास की अध्यक्षता में आज प्रखंड सह अंचल कार्यलय सभागर मे सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित हुई । बैठक में मतदान दिवस के दिन BLOs के दायित्व तथा ASD VOTER (मृत मतदाता) को चिन्हित करने के सम्बन्ध मे बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

साथ हीं बीएलओ पर्यवेक्षक से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप सभी अपने-अपने बूथ में एएसबी, विशिष्ट नागरिक (85) वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाये। तथा इनके मतदान करने की क्या व्यवस्था बनाई जा सकती है। इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ससमय सभी तैयारियां पूर्ण की जा सकें।

बैठक मे अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास के साथ मुख्य रुप से सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी खरसावां एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : 286 वीं जयंती पर याद किए गए महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो मूर्ति स्थापना संकल्प समिति झिमड़ी की ओर से महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की 286 वीं जयंती मनाई गई। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी स्थित सोनाडुंगरी परिसर में क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर मूर्ति स्थापना संकल्प समिति के संयोजक प्रभात कुमार महतो ने कहा कि क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो ने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध प्रथम संगठित जन विद्रोह चुआड़ विद्रोह (1767 - 1778 ई०) किया था।

अंग्रेजों के जुल्म और महाजनों के शोषण के खिलाफ किसान वर्ग का नेतृत्व करते हुए उन्होंने पहला बिगुल फूंका था। इस विद्रोह के शुरुआती दौर में लगभग तीन साल तक आदिवासी कुड़मी समुदाय के लोग ही मोर्चा संभाले हुए थे। फिर संथाल, भूमिज, कोल, मुंडा आदि धीरे-धीरे इस मुहिम में जुड़ने लगे। क्रांतिवीर रघुनाथ महतो की सेना में लगभग 5000 लोग शामिल थे। यह सेना तीर-धनुष, टांगी, फरसा, तलवार, बल्लम्, घुंइचा आदि से सुसज्जित था। देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो को जितना सम्मान मिलना चाहिए था वह उन्हें अब तक नहीं मिला।

इसलिए झाड़खंड सरकार से मांग है कि वीर शहीद की गौरवगाथा को इतिहास विषय में समुचित स्थान देने का काम करें एवं प्राइमरी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्यक्रम में देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की जीवनी शामिल करें।

राजभवन में स्थित मूर्ति गार्डेन में शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित कर उन्हें उचित सम्मान देने का काम करें।

आदिवासी कुड़मी समाज के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो ने कहा कि 21 मार्च 1738 को वर्तमान के सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के समीप घुंटियाडीह गांव में जन्मे क्रांतिवीर रघुनाथ महतो विद्रोह के दौरान लड़ते-लड़ते 05 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव के 'गढ़तैंतेइर' में अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए थे। इस प्रकार उन्होंने देश की आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे।

ऐसे क्रांतिकारी शहीदों की जीवनादर्श सभी वर्गों, जातियों एवं मजहबों आदि से ऊपर होते हैं। 5 अप्रैल शहादत दिवस के अवसर पर 6 फीट की आदमकद मूर्ति की स्थापना होगी। इसके लिए 1 अप्रैल से शहीद स्थल सिल्ली प्रखंड स्थित किता-लोटा से 81 शहीद-मिट्टी कलश पदयात्रिओं की रवाना झिमड़ी के लिए होगी। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।

क्रांतिवीर वीर शहीद रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भोला महतो, गणेश महतो, पद्मलोचन महतो, गुहीराम महतो, सुशील मछुआ, अगस्त मछुआ, मंगल महतो, नारायण महतो, भद्रेश्वर महतो, चण्डी महतो, संजय महतो, ललित महतो, शंकर महतो, बृहस्पति महतो आदि शामिल थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन का काम धड़ल्ले से चालू,

सरायकेला : अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निर्देशालय यानी ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी कर पूरे राज्य में तहलका मचा दिया था, मामले की जांच अब भी हो रही है. वहीं इस प्रकार के कार्रवाई से बेखौफ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है. 

Image 2Image 3Image 4Image 5

ग्रामीणों ने बताया कि चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र के अलावा कपाली ओपी क्षेत्र में बालू की अवैध उत्खनन और तस्करी बदस्तूर जारी है.

 इससे जहां नदियों का सीना छलनी हो रहा है वहीं सरकार को लाखों-करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी बालू की अवैध रूप से तस्करी जारी है.

 बताया जा रहा है कि खनन विभाग और पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे से नदी का बालू गैर कानूनी ढंग से बड़े शहरों के अलावा पश्चिम बंगाल तक पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

सीमावर्ती क्षेत्र होने का मिलता है लाभ।

तिरूलडीह क्षेत्र स्थित बालू घाटों से रोजाना सैकड़ों हाईवा बालू पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. तिरूलडीह में सुवर्णरेखा नदी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम बंगाल का सीमा है. सीमा क्षेत्र निकट रहने के कारण बालू को आसानी से बंगाल भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में जेसीबी के माध्यम से हाइवा में बालू लोड़कर भेजा जाता है, यह काम रातभर जारी रहता है.

 समय-समय पर इसके खिलाफ आवाज भी उठाया जाता रहा है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कोईरी ने बताया कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों में बालू का अवैध खनन होता है. यही लाभ कपाली ओपी क्षेत्र में भी मिलता है. नदी से इस पार बालू और उस पार पूर्वी सिंहभूम जिले में सप्लाई. बालू घाटों की लीज निलामी नहीं होने के बावजूद क्षेत्र के नदियों से बालू खत्म कैसे हो रहा है. 

ग्रामीणों ने बताया कि वैसे सफेद बालू के काले कारोबार की सच्चाई का पता थाना और सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी की जांच से चल सकता है. सीसीटीवी की जांच से साफ पता चले सकेगा कि बालू की तस्करी होती भी है या फिर यह झूठा आरोप है.

सोड़ो घाट में खनन के लिए मिली है अनुमति

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र बालू घाट ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो में बालू खनन की अनुमति सरकार की ओर से मिली है. लेकिन इस घाट में भी बालू का खनन बंद है.

 यहां 12 फरवरी से चालान निर्गत नहीं किया गया है. बावजूद इसके इस रास्ते आखिर कहां से बालू का परिवहन किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से बालू कारोबारी काले कारोबार को अंजाम देते हैं. 

ग्रामीण बताते हैं कि स्थानीय लोग बालू ले जाने वाले हाइवा के आगे-पीछे चलते हुए उसे गंतव्य तक पहुंचाते हैं. वहीं रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सारी सेटिंग भी स्थानीय लोग ही करते हैं. ऐसे में अमन पसंद ग्रामीण भी बालू के अवैध करोबार को लेकर स्थानीय लोगों के रास्ते का रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बालू घाटों में रात के वक्त मेला सा नजारा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से बालू परिवहन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को इस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है कि वे फिर कभी दोबारा बालू मामले में बोलने से भी हिचकते हैं.

मतदान के प्रति उदासीनता, को दूर करने, तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के प्रभारी संग की बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता,निम्न मतदान प्रतिशत की प्रवृति के निराकरण और मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख में वर्णित सवैतनिक अवकाश के प्रावधान के विषय में जानकारी देने हेतु आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,

झारखण्ड के द्वारा सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।

 सराइकेला खरसावां जिले से उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, प्रशासक, नगर निगम, आदित्यपुर, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में गठित मतदाता जागरूकता समूहों के नोडल अधिकारी जुड़े थे।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के माध्यम से किसी भी व्यवसायिक उद्यम, कारखाने, औद्योगिक उपक्रम या अन्य प्रतिष्ठान में नियोजित और मतदान के लिए योग्य व्यक्ति को मतदान दिवस पर एक दिन के सवैतनिक अवकाश का प्रावधान किया गया है।

 लोक उपक्रमों, रेलवे,निजी क्षेत्र के औद्योगिक उपक्रमों एवं इकाइयों में नियोजित कर्मियों को मतदान पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने,  मतदान तिथि को सवैतनिक अवकाश के प्रावधान के बारे में जागरूकता के प्रसार और मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उक्त संस्थानों में गठित मतदाता जागरूकता समूहों के साथ बैठक करने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।

शहरी क्षेत्रों और औद्योगिक इकाइयों में नियोजित कामगारों के मध्य मतदान के प्रति जागरूकता के प्रसार हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम एक प्रभावी मंच हैं, जो अपने संस्थान के कर्मियों को वोटर हेल्पलाइन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल डाउनलोड करने, एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करने, क्विज, गेम्स,विमर्श आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं सवैतनिक अवकाश संबंधी प्रावधानों का प्रचार कर मतदान प्रक्रिया को अधिक समावेशी बना सकते हैं।

मतदान के उपरांत वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्य ग्रुप सेल्फी लेने, मतदान के अनुभवों को साझा करने जैसी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने तथा मतदान केन्द्रो में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने बिंदुवार चर्चा करते हुए BLO सुपरवाइजर को उनके भूमिका से अवगत कराते हुए बूथ मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ हीं वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से शहरी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। 

इसके अतिरिक्त पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने, उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें पोस्टल बैलट से मतदान करने के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया।

    इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने चुनाव के दौरान फोर्स के आवागमन, आवसान व अन्य सुविधाओं को लेकर सभी सम्बन्धित पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से करें। शहरी क्षेत्र समेत ऐसे मतदान केंद्र जँहा पूर्व के निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत कम रहा है वैसे क्षेत्रो मे जागरूकता उदेश्य से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से प्रेरित करें।

बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से अपर नगर आयुक्त -सह- वरीय पदाधिकारी स्वीप एवं प्रशिक्षण निर्वाचन कोषांग श्री आलोक कुमार दुबे, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा -सह- अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।