ईडी टीम पिछले 14 घंटे से महिला थानेदार और जमीन कारोबारी कांग्रेसी नेता के यहां कर रही छापेमारी,नगद सहित कई कागजात जब्त
रांची: ईडी की कार्रवाई झारखंड में लगातार जारी है। आज झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही रांची के तुपुदाना स्थित मीरा सिंह के आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी, तो वहीं इसके साथ ईडी के द्वारा एक कांग्रेसी नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी छापेमारी की।
14 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी की टीम निकली बाहर, अपने साथ दो बैग लेकर निकली बाहर। वही दूसरी ओर बात करे तो भी खबर लिखे जाने यानी की रात 9 बजे तक छापेमारी जारी है।
दरसल यह छापेमारी सुबह करीब 6: 30 से तुपुदाना थानेदार मीरा सिंह और उनके करीबी कांग्रेस नेता और जमीन कारोबारी लाल मोहित नाथ शाहदेव के तुपुदाना स्थित आवास पर जारी है।
बता दें किर मीरा सिंह 2012 बैच की दारोगा हैं। सियासत में दारोंगा मीरा सिंह की इतनी पहुंच है कि 6 महीना पहले डीजीपी ने उनका तबादला पीटीसी पदमा में कर दिया था लेकिन मीरा सिंह ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेश को महज एक हफ्ते के भीतर विलोपित करवा दिया था। मीरा सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप हैं। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी पूर्व में कई बार सरकार को पत्र लिखकर मीरा सिंह पर करवाई की मांग कर चुके हैं।
Mar 21 2024, 22:05