मातृ शक्ति व दुर्गा कमिटी का गठन ,
डुमरी:सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जामतारा के प्रांगण में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी से जुड़े सदस्यों की एक बैठक विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान उपस्थित नये सदस्यों को आरएसएस के उपरोक्त अनुषंगी इकाइयों के कार्यों की जानकारी दी गयी।उपस्थित लोगों से विहिप के प्रखंड सह मंत्री सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास और सामाजिक उत्थान में आरएसएस के उपरोक्त सभी अनुषंगिक इकाईयों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाई है।बैठक में मातृ शक्ति व दुर्गा कमिटी का गठन किया गया।दुर्गा वाहिनी की संयोजिका माही कुमारी को सह-संयोजिका रोशनी कुमारी को बनाया गया वहीं मातृ शक्ति की संयोजिका ललीता देवी,सह संयोजिका पुनम देवी को सर्वसम्मति से चुना गया।बैठक में मुकेश कुमार,प्रिया कुमारी,मुस्कान कुमारी,प्रीति कुमारी,माही कुमारी,मिनल कुमारी,स्वीटी मंडल,सिमरण रजक,चंपा देवी,चांदनी पांडेय,रोशनी कुमारी,पार्वती देवी,ममता देवी,ललिता देवी,पुनम देवी आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बैठक में उपस्थित सदस्यगण)
अयोध्या में बिछड़ी महिला पारसनाथ से मिली, भाजपा नेता के मदद से अपने घर पहुंची,
अयोध्या में बिछड़ी महिला पारसनाथ से मिली, भाजपा नेता के मदद से अपने घर पहुंची, डुमरी:जब मन में सच्ची श्रद्धा हो तो भगवान कोई ना कोई रूप से बिछडों को अपनों से मिला देता है कुछ ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल बांकुड़ा ज़िला बांसजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत माली भाड़ा ग्राम पिंगारूई निवासी 65 वर्षीय महिला धर्मदासी करार के साथ। बताया जाता है कि धर्मदासी अपने घर से 19 मार्च को पावन धाम अयोध्या रामलला का दर्शन करने टूरिस्ट बस से अपने गांव के ही 40 ग्रामीणों के साथ घर से निकली तथा गया इलाहाबाद गंगा स्नान कर रामलाल का दर्शन कर लौटने के क्रम में बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंची और वहां भीड़ में वो अपने गांव के साथ में गई अन्य लोगों से बिछड गई और बुधवार की रात्रि भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार वह जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी के घर पहुंची जहां उन्हें ठहरने खाने की व्यवस्था कर उनके पुत्र से संपर्क कर जानकारी दी जिसके उपरांत गुरूवार को महिला के पुत्र व अन्य ग्रामीण जिप सदस्य व भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार के घर पहुंचे और अपने बिछड़े मां से मिले पीड़ित परिवार में भाजपा नेता एवं जिला परिषद सुनीता कुमारी को आभार व्यक्त किया,भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पास कोई एड्रेस पता नहीं था और ना ही कोई मोबाइल नंबर था,बीती रात्रि गुगल के जरिए बांकुड़ा ज़िला के कई थाना से संपर्क के बाद उसे थाना से संपर्क हुई जहां कि यह महिला रहने वाली थी उन्हीं के माध्यम से महिला के घर का संपर्क सूत्र मिल पाया और उनके पुत्र आज हमारे घर पहुंचे,इस दौरान निमियाघाट के प्रशासन को सूचना कर बिछड़े महिला को उनके पुत्र को सुपुत्र कर दिया गया,इस दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बिछड़े महिला को भगवा गमछा भेंट कर विदा किए उस दौरान उनका पुत्र दिलीप करार गांव वाले शशि कुमार मनोज करार तरुण मंडल नबो कुमार मंडल शशि कुमार शाह आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( बिछड़े महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द करते भाजपा नेता व जिप सदस्य)
अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने नये डीईओ का किया अभिनंदन,
डुमरी:अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को नवपदस्थापित गिरिडीह के डीईओ वसीम अहमद का अभिनंदन किया है।इस बाबत संघ के जिला मीडिया प्रभारी सह विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार देव ने बताया कि संघ के अध्यक्ष परमेश्वर झा सचिव सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात कर उनका स्वागत किया।शिष्टमंडल ने डीईओ को एक अभिनंदन पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सचिव सुनील कुमार जैन ने डीईओ से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की बात कहते हुए विद्यालय आने का निमंत्रण दिया।जैन ने गिरिडीह जिले के अल्पसंख्यक विद्यालयों की शैक्षणिक उपलब्धियों से जिला शिक्षा पदाधिकरी को अवगत कराया।डीईओ ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया।देवेश कुमार देव ने स्कूल के उपलब्धियों का एक संस्मरण पत्र डीईओ को सौंपा। इस दरम्यान डीईओ अल्पसंख्यक विद्यालयों की उपलब्धियों एवं समस्याओं से अवगत हुए।शिष्टमंडल में सचिव सुनील कुमार जैन अध्यक्ष परमेश्वर झा, डाॅ श्याम कुमार सिंह सहायक सचिव रुपलाल प्रसाद मंडल,संजीव कुमार जैन उपाध्यक्ष डाॅ.विवेक जैन, प्रवीण कुमार यादव, मीडिया प्रभारी देवेश कुमार देव, चंदन तिवारी,अरूण पंडा,सुब्रत कुमार सामंत,सिस्टर मारिया गोरैती आदि शामिल थे। फोटो:&&&;( स्वागत करते हुए शिक्षक)
चिकित्सक के लापरवाही से जिदंगी और मौत से जूझ रही महिला,

डुमरी: रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक के लापरवाही के कारण अस्पताल में बाध्यकरण का अपरेशन करने आई एक महिला रिम्स अस्पताल में  जिदंगी और मौत से जूझ रही है,महिला की बिगड़ती हालत को देख आज महिला के ससुराल और मायके वाले डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से इलाज के आस लगाए बैठे है, सूचना पर आज सूबे के पूर्व मंत्री लालचंद महतो डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए अस्पताल प्रबंधक से मुआवजे को माग करते हुए महिला का समुचित इलाज करवाने की बात कही, बताया जाता है की 16 फरवरी को प्रखंड के चैनपुर पंचायत के भेलावाटुगरी  निवासी दुरलचंद महतो की पत्नी शोभा कुमारी सहिया बुधेश्वरी देवी के साथ बाध्याकरण का अपरेशन करवाने डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची थी, उस समय महिला का ऑपरेशन अस्पताल में कार्यरत  चिकित्सक आशीष कुमार ने किया था, ऑपरेशन के बाद महिला अपने घर चली गई लेकिन दो दिन के बाद महिला का पेट भूलने लगा जिसे देख महिला के परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तब चिकित्सको की इस बात की जानकारी हुई की ऑपरेशन के क्रम मैं महिला का लैट्रिन का नाली और पेशाब का नाली काट गया है इस समय चिकित्सको ने महिला का सम्पूर्ण इलाज के बाद करवाने को बात कहते हुए महिला को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया था महिला की स्थिति बिगड़ता देखे पीएमसीएच से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहा महिला जिंदगी और मौत से लड़ रही है, महिला के परिवार की स्थिति दयनीय होने के कारण महिला के परिवार वाले आज डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंच डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए महिला की समुचित इलाज की माग करने लगे इसके बाद अस्पताल पहुंचे पूर्व मंत्री श्री महतो ने भी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि विगत एक माह पूर्व अस्पतार के सर्जन के द्वारा बाध्यकरण कर दौरान महिला का पेशाब और लेट्रिन का नाश काट कर दिया गया था जिस करना आज महिला अपने जीवन और मौत की लड़ाई से रोज रु बा रु हो रही है उसकी स्थिति दयनीय बनी है मंत्री ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक प्रभारी राजेश महतो से बात कर महिला का समुचित उपचार करवाने की माग करते हुए उसके बच्चो का इंसुरेश करवाने सहित बच्चे के खान पान में होने वाले खर्च को वाहन दोषी डॉक्टर को उठाने की माग की मंत्री ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी ने स्वीकारा की ऑपरेशन के दौरान गलती हुई है जिसके लिए हम सभी महिला का इलाज करवाने के लिए कुछ सहयोग राशि देगे इसके आलावा सरकारी प्रवधान के तहत जो भी मुआवजा होगा उसे महिला को दिलाया जायेगा. इन सभी बातों के बाद महिला के परिजन और नेता अस्पताल से चले गए, बताया जाता है की महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे है और उसका पति मजदूरी का काम करता है परिवार वालो का कहना था कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो पीड़िता का इलाज करवाने मैं सक्षम नहीं है, डॉक्टर ने गलती के बाद हम सभी से कहा था की इलाज के दौरान होने वाले खर्च का वाहन किया जाएगा लेकिन आज तक डॉक्टरों ने किसी तरह का खर्च नही दिया आज पीड़िता रिम्स मैं जिंदगी और मौत की सैया मैं बैठी है, महिला का पेट पूरी तरह से खुल गया है, अब महिला के बच्चे और परिवार इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधक की और आस लगाए बैठे है.
150 छात्र छात्राओं को आयोजन कर दी गई विदाई,
डुमरी:पारसनाथ दिगम्बर जैन मध्य विद्यालय इसरी बाजार में मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच विदायी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा 8 सत्र 23-24 के 150 छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।कार्यक्रम की छात्रों ने जम कर सराहना की।वहीं समारोह का उद्‌घाटन प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार जैन (अधिवक्ता) प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी इसरी बाजार (दक्षिणी) के मुखिया सीताराम तुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय के प्रधानास्थापक सुनील कुमार जैन ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने और उत्कृष्टता का स्तर बढाने के लिए छात्रो के प्रयास की सराहना की।सचिव अशोक कुमार जैन ने बच्चों से मन लगाकर आगे की पढ़ाई करने की बात कही।प्रमुख उषा देवी ने सभी बच्चों से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा साथ ही पढ़ाई से संबंधित हरसंभव मदद करने का अश्वासन दिया।मुखिया सीताराम ने कहा कि सभी आगे भी इसी तरह अनुशासन का परिचय देते हुये आगे की पढ़ाई करें। विदाई लेने वाले छात्र छात्राओं ने शिक्षको की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षकों से काफी स्नेह मिला। शिक्षको द्वारा सभी को आगे बढ़ने व जीवन में मुकाम हासिल करने की प्रेरणा मिली।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक नेम कुमार जैन ने विदाई गीत गाकर माहौल को गमगीन बना दिया।छात्राएं भावविभोर हो गई।मौके पर छात्र सत्यम कुमार वर्णवाल एवं छात्रा नाहित दांगी को स्टूडेन्टस ऑफ द ईयर-2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा,अंकित जैन, राजेश कुमार ठाकुर,विनोद कुमार,जितेन्द्र प्रसाद छात्र विकास कुमार,सचिन कुमार,गौतम कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व बच्चे)
माहुरी वैश्य मंडल इसरीबाजार की पदाधिकारियों का चुनाव,
डुमरी:माहुरी वैश्य मंडल इसरीबाजार की महिला समिति एवं बालिका समिति के पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ।केन्द्रीय कार्यालय गिरिडीह से पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष कंचन एकघरा की अध्यक्षता में महामंडल की धर्म संचार मंत्री पूनम गुप्ता गिरिडीह मंडल के धर्म संचार मंत्री उमा देवी संगठन मंत्री मनिता कुमारी के सहयोग से इसरी मंडल महिला समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष ममता माथुर सचिव रश्मि माथुर उपसचिव सीमा गुप्ता उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता व संगीता अठघरा कोषाध्यक्ष रागिनी सेठ संगठन मंत्री सारिका सेठ व सुनीता सेठ उप संगठन मंत्री संगीता माथुर मीडिया प्रभारी बबिता लोहानी को बनाया गया जबकि बालिका समिति में अध्यक्ष खुशबू कुमारी सचिव उपासना कुमारी (मिनी) महिला समिति ने होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया,ईसरी वैश्य मंडल के पदाधिकारी दिनेश सेठ,गौरीशंकर माथुर,महेश भदानी,दामोदर सेठ,विनोद सेठ,राजेश भदानी,जयप्रकाश गुप्ता,सुनील सेठ,कैलाश माथुर,डा सुजीत माथुर,मनोज सेठ आदि ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। फोटो:&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित महिला समिति के सदस्य)
निमियाघाट पुलिस ने 14 गौवंशीय पशु को किया बरामद, मवेशियों को भेजा गौशाला,
डुमरी:निमियाघाट पुलिस ने सोमवार की सुबह जीटी रोड हेठनगर के समीप मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन पकड़ा।मौके से चालक,खलासी और तस्कर वैन छोड़कर भागने में सफल रहा।पकड़े गये वैन से पुलिस ने कुल 14 गौवंशीय पशु जिसमें 11 बैल और 3 गाय को बरामद किया।बाद में पुलिस ने बरामद सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला को सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की एक वैन में मवेशियों को लाद कर तस्करी के लिए बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पुअनि सत्येन्द्र कुमार और आरक्षी शामिल थे। सूचना पर टीम द्वारा जब उक्त वैन को निमियाघाट थाना के समीप रोकने का प्रयास किया तो चालक वैन को तेज गति से भगाने लगा।अपने पीछे पुलिस को आता देख चालक,खलासी और बैठे तस्कर वैन को हेठनगर के समीप सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। वैन की जब तलाशी ली गयी तो उसमें 14 मवेशी पाया गया।इस संबंध में पुलिस ने वैन के चालक, खलासी,मालिक और अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फोटो:&&-( मवेशियों की)
झारखंड कॉलेज में कमांडो प्रवीण तेवतिया के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन ,
डुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी के बिनोद बिहारी महतो सभागार में सोमवार को 26/11/2008 को मुम्बई के होटल ताज में हुए आतंकी हमले में बुरी तरह घायल होकर भी मिशन को अंजाम देने वाले कमांडो सैनिक प्रवीण तेवतिया के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।उनके साथ राज्य पतंजलि योग अध्यक्ष श्रीरामजीवन पांडेय और जिला पतंजलि योग अध्यक्ष नवीन सिंह तथा कॉलेज के सचिव प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी पतंजलि स्टोर,इसरी के संचालक प्रदीप कुमार एवं उनकी पत्नी सुनीता बरनवाल शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को बुके और शॉल देकर किया गया।प्रारंभ में पतंजलि योग समिति के जिला और राज्य अध्यक्ष ,सचिव ने प्रवीण तेवतिया के जीवन की विभिन्न उपलब्धियों को बताया जबकि मुख्य अतिथि प्रवीण तेवतिया ने उक्त आतंकी घटना की आपबीती सुनाई साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई ताज होटल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अपने एक कान,फेफड़ा खोकर भी अपने मिशन को अंजाम दिया।जब इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उन्हें अनफिट घोषित किया और बहुत कम दिन जीना होगा ऐसा कहा जिसे उन्होंने चुनौती के रूप में लिया और शुरू हुई एक सैनिक का आयरन मैन बनने का सिलसिला और उन्होंने ऐसे ऐसे असंभव कार्य करके दिखाया कि कल्पना चिकित्सक नहीं किये थे।उन्होंने सभी छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की सलाह दी ताकि जीवन में कोई काम असंभव नहीं रहे।कहा कि कम्फर्ट जोन में जीने की आदत छोड़ना होगा और उससे बाहर आकर काम करना होगा तभी जीवन में कुछ पाया जा सकता है।मंच संचालन प्रो राजेश प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा ने की।कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कॉलेज डुमरी और पतंजलि परिवार इसर डुमरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था।इस दौरान डॉ मुनिलाल ठाकुर,डॉ सुजीत माथुर,प्रो घनश्याम यादव,डॉ बद्री नारायण प्रसाद,प्रो मनोज सिंह,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो तालेश्वर नायक,प्रो उमाशंकर राय,प्रो मनोज तिवारी,डॉ अमिता मिश्रा,कैलाश चौधरी,रवि कुमार सिन्हा,सुमित कुमार आदि सहित एनसीसी के कैडेट्स व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में शामिल सैनिक का स्वागत करते एवं उपस्थित अतिथिगण)
अवैध ग पशु तस्करी के विरूद्ध डुमरी पुलिस ने 11 गोवंशीय किया ज़ब्त,
डुमरी:अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के आदेशानुसार एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15/16 मार्च की दरमियानी रात्रि में डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैया मोड़ पुल के पास गोवंशीय पशु लदा दो पिक-अप गाड़ी वाहन संख्या जेएच 10बीपी 0824 एवं वाहन संख्या जेएच 09 एके 8751 को पकड़ा गया।जहां पहले वैन में क्रुरता पूर्वक 02 गाय एवं 09 बैल कुल 11 गोवंशीय पशु को लदा था जबकि दूसरे वाहन में क्रुरता पूर्वक 01 गाय एवं 06 बैल कुल 08 गोवंशीय पशु को लादा था।उक्त दोनों पिकअप वाहन में लदे कुल 19 गोवंशीय पशु को कसाई खाना में जाने से मुक्त कराया गया है।इस संबंध में पिकअप वाहन के चालक,मालिक,खलासी,पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित किया गया।वहीं इस दौरान गिरफ्तार रियाज अंसारी पिता आजाद अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मनान अंसारी पिता स्व पांचु मियाँ ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मंसूर अंसारी पिता मनान अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,सदीक अंसारी पिता स्व चिड़ा मिया सा चालमो बरहमसिया थाना डुमरी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।वहीं सभी पशुओं को मधुबन गौशाला भेज दिया गया। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह एएसआई परमेश्वर टोप्पो डुमरी थाना एवं डुमरी थाना एवं निमियाँघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। फोटो:&&&;( जब्त वाहन)
शिक्षक टेकोचंद महतो की असमय निधन,
डुमरी:प्रखंड के टिंगराखुर्द पंचायत के कुम्हैनीडीह निवासी सह शिक्षक टेकोचंद महतो की असमय निधन की खबर पाकर आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी। आजसू नेत्री ने कहा कि अपनी नौकरी से पूर्व दिवंगत आजसू पार्टी से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते थे,उनका आकस्मिक निधन बहुत ही दुखदायी है।इस दौरान जिप सदस्य वैजनाथ महतो प्रशिक्षित अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो वैजनाथ महतो,कामेश्वर महतो,रोहित कुमार,सुरेश कुमार,रजनीकांत कुमार,बालेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( शोकाकुल परिवार एवं मृतक का फाइल फोटो)