प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के लिए जागरूक प्रशिक्षण: ब्रह्माकुमारी
![]()
ललितपुर। ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किसान भाइयों को प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
ललितपुर से प्रशिक्षण लेने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित विजय सिंह निरंजन प्रबंधक एमएसडी महाविद्यालय, डॉ0 पूरन सिंह निरंजन, रामस्वरूप साहू, रामस्वरूप पटेल, पंचम सिंह निरंजन, आल्हा प्रसाद निरंजन, वीरेंद्र सहाय निरंजन किसान भाइयों को माउंट आबू राजस्थान भेजा गया। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक शाश्वत योग खेती करने व रासायनिक/ उर्वरक न डालने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि रासायनिक खाद हमारी प्रकृति मां को दूषित कर रहे हैं भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है एवं मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे किस्म किस्म बीमारियां फैल रही हैं।
शाश्वत योग खेती के लिए किसान भाइयों को पहले परमात्मा शिव की याद से भूमि को तैयार करना इसके बाद बीज को दूषित कर सुरक्षित करें, बीज को परमात्मा शिव की याद से शक्तिशाली बनाए इसके बाद खेती में विधि पूर्वक बीजों की बुवाई करें और परमात्मा पिता की याद द्वारा तैयार होने वाली फसल को शुभ भावना के प्रकंपन दे और प्रकृति मां का आह्वान करें कि हमारी यह फसल अनेकों के कल्याण हेतु उपजे और कई गुना फल देगी। जिससे शक्तिशाली बीज उत्पन्न होगा वह हमारे मन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है हमारे देश में पुरानी कहावत भी है जैसा होगा अन्न, वैसा होगा मन। जैसा होगा पानी, वैसी होगी वाणी। परमात्मा शिव पिता की याद द्वारा प्रकृति मां, पशु–पंछियों एवं समस्त प्राणी मात्र के कल्याण की भावना के साथ किसान भाई खेती कर धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे।
Mar 21 2024, 18:36