लोस चुनाव : सपा ने उत्तर प्रदेश की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए


लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद सपा के हिस्से में आई सीटों में छह पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसमें खास बात यह है कि उनके साथ सहयोगी अपना दल कमेरावादी के मीरजापुर सीट पर दावेदारी के बाद भी अखिलेश यादव ने सपा का उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन में नाराजगी को गर्मा दिया है।

सपा ने आज प्रथम चरण के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन की शुरूआत के बाद शाम को छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया। पार्टी ने संभल सीट से हाल ही में दिवगंत हुए सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्धनगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है। वहीं घोसी सीट पर एनडीए गठबंधन में चुनाव मैदान में उतारे गए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर के सामने सपा ने राजीव राय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं सबसे रोचक सियासी हलचल अपनी ही पार्टी में सहयोगी अपना दल कमेरावादी के मीरजापुर सीट पर दावा किए जाने के बावजूद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वहां से राजेंद्र एस. बिंद को उम्मीदवार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि आज ही अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल ने केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीरजापुर, फूलपुर और कौशाम्बी सुरक्षित सीट पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया था। सहयोगी दल के इस दावे के बाद सपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया, जिसमें मीरजापुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। सपा के इस सीट पर उम्मीदवार उतारने के बाद माना जा रहा है कि सहयोगी दल की विधायक पल्लवी पटेल की अखिलेश यादव से तल्खी और बढ़ सकती है और लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा ऐलान अपना दल कमेरावादी पार्टी की ओर से लिया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव : यूपी के आठ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अधिसूचना के पहले दिन प्रथम चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में कहीं से भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य निर्धारित है।

पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 19 अप्रैल को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत जिन 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। उनमें सहारनपुर-01, कैराना-02, मुजफ्फरनगर-03, बिजनौर-04, नगीना-05 (सुरक्षित), मुरादाबाद-06, रामपुर-07 व पीलीभीत-26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। पहले चरण की 08 लोकसभा सीटों में 07 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 01 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण की 08 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जायेगी। 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश की सभी निवार्चन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी। 06 जून से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं। उनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेन्डर हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14844 मतदेय स्थल हैं।

नामांकन के वक्त की जरूरी बातें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25000 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय, राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी दाखिल करना होगा।

सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उक्त चरण में सम्मिलित सभी 09 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में अब-तक हटायी गई करीब 21 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20,86,614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 12,40,658 तथा निजी स्थानों से 8,45,956 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,45,075, पोस्टर के 6,19,739, बैनर के 3,99,221 एवं अन्य 1,75,623 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 97,702, पोस्टर के 3,95,284, बैनर के 2,42,866 एवं अन्य 1,19,104 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार वाहनों के दुरूपयोग पर 98 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग पर 285 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में 04 एफआईआर दर्ज की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नार्काटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 19 मार्च तक 2,23,902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किये गये। 3,391 लाइसेंस निरस्त किये गये।इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3,68,471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, 04 किग्रा0 विस्फोटक व 62 बम बरामद किये गये। पुलिस द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 135 केन्द्रों को सीज़ किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 19 मार्च तक लगभग 1314.81 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 19 मार्च को जनपद बदायूं में 130 लाख रूपये कीमत की 12 हजार ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।जनपद मीरजापुर के विधानसभा मनिहारन से 49.07 लाख रूपये कीमत की 8410 ली0 शराब पकड़ी गयी। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रूपये कीमत की 318000 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेन्सियों की कुल 732 टीमें निगरानी कार्य कर रहीं हैं।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट से मथुरा जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित पक्षकार ने सैनी थाना पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्रीगढ़ महेश्वर धाम सुनरख रोड वृंदावन मथुरा के रहने वाले आशुतोष पांडेय पुत्र राजेंद्र कुमार जो पीठा माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी के संचालक एवं अध्यक्ष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति धाम निर्माण ट्रस्ट मथुरा के पद पर है। आशुतोष पांडेय मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य पक्षकार है।

 आशुतोष पांडेय ने बताया कि बीती रात वह मथुरा से इलाहाबाद हाई कोर्ट श्री कृष्ण जन्मभूमि केस की पैरवी के लिए प्रयागराज सड़क मार्ग से आ रहे थे। कौशांबी के रास्ते वह जब सैनी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल पर 923029854231 से व्हाट्स एप काल आई। जिसमें उन्हें मुकदमे की पैरवी से हटने को कहा गया। ऐसा न करने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी शख्स लगातार हिंदू देवी-देवताओं व श्रीकृष्ण को गाली-गलौच कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर की है। थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात मिली तहरीर के मुताबिक मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। निर्देश के क्रम में क्राइम नंबर 92/24 में धारा 504,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

होली पर साधु-संतों ने रामलला व हनुमंत लला संग खेली होली

लखनऊ । रंगभरी एकादशी पर बुधवार को रामनगरी के साधु-संत अपने इष्ट देव भगवान राम व उनके परम भक्त हनुमंत लला के साथ होली के रंग में रंग गए हैं। इस बार रंगोत्सव के उल्लास में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी भी बयां हो रही है। मंदिरों में साधु-संतों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर आराध्य संग होली खेलकर रंगोत्सव की मुनादी की।

रंगभरी एकादशी पर्व पर परंपरागत रूप से सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन-अर्चन व शृंगार के बाद अबीर-गुलाल लगाया गया फिर हनुमान जी के निशान व छड़ी की पूजा-आरती की गई। नागा साधुओं ने अपने आराध्य हनुमंतलला को अबीर-गुलाल चढ़ाकर श्रद्धा निवेदित करने के बाद शोभायात्रा निकाली।

संतों ने हनुमंतलला को अबीरगुलाल अर्पित कर रामनगरी में रंगोत्सव के आगाज की अनुमति मांगी। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु आराध्य की भक्ति में लीन नजर आए। जमकर अबीर-गुलाल उड़ा तो संतों के संग भक्त भी आस्था में मग्न होकर नृत्य करते दिखे। उसके बाद नागा साधुओं की टोली सड़कों पर निकली, संतों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया, विभिन्न करतब भी दिखाए। रास्ते में जो मिला उसे अबीर-गुलाल लगाया इसे लोग हनुमान जी का प्रसाद समझकर आनंदित होते रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को फेक न्यूज के बारे में किया सचेत, जानिये वह क्या

लखनऊ।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को लोकभवन स्थित मीडिया सेन्टर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। उन्होंने संवाद के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तृृत रूप से बताया। आदर्श आचार संहिता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का संग्रहण है, जिसके द्वारा राजनैतिक दलों, शासकीय सेवकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया में अन्य सहभागियों को निर्वाचन के दौरान अपेक्षित आचरण करने के लिए बाध्य करती है।

मीडिया प्रतिनिधि मतदान संबंधी गोपनीयता बनाये रखेंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को फेक न्यूज के बारे में सचेत करते हुए उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया कि किसी भी समाचार या गलत सूचना और मीडिया स्टोरी की पहचान व त्वरित प्रतिक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक एसओपी तैयार की गई है। एमसीएमसी द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज निगरानी और रिपोर्टिंग तथा मीडिया उल्लंघनों की माॅनीटरिंग की जाती है। समस्त विज्ञापन एमसीएमसी द्वारा प्रमाणित किये जाने के बाद ही इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रसारित किये जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने की तारीख से पेड न्यूज मामलों को ध्यान में रखा जाता है।

चुनाव जीतने का दावा संबंधी प्रकाशित खबर पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगी

उन्होंने बताया कि विशिष्ट समाचार पत्रों के एक ही पृृष्ठ पर, प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों की प्रशंसा करते हुए एक के ही चुनाव जीतने की संभावना का दावा संबंधी लेख, ऐसा समाचार जिसमें एक उम्मीदवार को समाज के प्रत्येक वर्ग का समर्थन मिला होना और वह उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतेगा संबंधी प्रकाशित खबर पेड न्यूज की श्रेणी में आयेंगे। पेड न्यूज का प्रकरण सत्यापित होने पर डीआईपीआर/डीएवीपी दरों के आधार पर इसका वास्तविक या अनुमानित व्यय उम्मीदवार के चुनाव व्यय खातों में जोड़ा जायेगा। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का नाम, पेड न्यूज आइटम के सभी विवरणों के साथ आयोग द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्राॅडकास्टर्स एसोसिएशन को भेजा जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्राधिकार पत्र धारित मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान एवं मतगणना केन्द्रों में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने मतदान से संबंधित गोपनीयता बनाये रखने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मीडिया केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। आयोग के निर्देशों के क्रम में निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घण्टें पूर्व की अवधि में निर्वाचन संबंधी कोई भी प्रचार सामग्री सिनेमा हाॅल, टेलीविजन या किसी अन्य विधि से प्रसारित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रथम चरण के मतदान से लेकर अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के आधे घण्टे बाद तक एक्जिट पोल भी प्रतिबंधित रहेगा। एमसीएमसी से प्रमाणन के बाद ही राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के राजनैतिक विज्ञापन प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक ही प्रत्याशी को प्रोजेक्ट नहीं करना है बल्कि सभी को समान कवरेज देना है।

लोकसभा चुनाव : यूपी में आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

लखनऊ । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए 20 मार्च से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च, 2024 (बुधवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।

लोकसभा के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च से होगा नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत जिन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। वे इस प्रकार हैं-सहारनपुर-01, कैराना-02, मुजफ्फरनगर-03, बिजनौर-04, नगीना-05 (अनु0जाति), मुरादाबाद-06, रामपुर-07 व पीलीभीत-26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। पहले चरण की 08 लोकसभा सीटों में 07 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 01 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। लोकसभा के ये सभी 08 निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के 03 मण्डलों-सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली के अन्तर्गत 09 जिले-सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत व बरेली आते हैं।

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण की 08 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2024 (बुधवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च (बृृहस्पतिवार) को की जायेगी। 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश की सभी निवार्चन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। 06 जून, 2024 से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेन्डर हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल हैं।

प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु 19 अप्रैल को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग आॅफिसर/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी दाखिल करना होगा।

बदायूं में दो बालकों की छुरा से काटकर हत्या, चार घंटे में आरोपित ढेर

लखनऊ। यूपी के बदायूं में पत्नी के प्रसव के लिए रुपये मांगने पहुंचे हेयर ड्रेसर साजिद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे पड़ोसी के बेटे आयुष व अहान की हत्या कर दी। दोनों बालकों की गर्दनें छुरे से काटी, उस्तरा से सीने और पेट में भी ताबड़तोड़ प्रहार किए। वो छत पर बेटों का खून बहाता रहा, इससे अनजान मां संगीता पड़ोसी के सत्कार में चाय बना रही थीं। आरोपित के हमले में उनका तीसरा बेटा पीयूष भी घायल हुआ है। घटना के चार घंटे में रात 10 बजे पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इससे पहले हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई थी। साजिद व एक अन्य मुस्लिम की दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। कई वाहन तोड़ दिए, पथराव और सड़क जाम कर दी। दो संप्रदायों का मामला होने से देर रात तक क्षेत्र में तनाव बना हुआ था।

मंडी चौकी से आधा किमी दूर बाबा कालोनी में रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह मोहम्मदी में पानी की टंकी निर्माण करा रहे इसलिए मंगलवार को घर में नहीं थे। पुलिस के अनुसार, उनके पड़ोस में किराये की दुकान में साजिद सैलून संचालित करता है। मंगलवार शाम 4.30 बजे वह दुकान बंदकर गया। इसके बाद शाम 5:30 बजे अचानक विनोद के घर पहुंचा। उनकी मां होमगार्ड मुन्नी देवी ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार होने के कारण साजिद से परिचय था। उसने कहा कल पत्नी का प्रसव होना है इसलिए पांच हजार रुपये उधार चाहिए। उसकी जरूरत समझकर विनोद की पत्नी संगीता से बात करने को कहा। सुनीता ने पति से फोन पर बात कर साजिद से कहा कि कुछ देर रुको, रुपये देती हूं। इतने में वह इंतजार करने की बात कहकर दूसरी मंजिल पर चला गया। वहां उसने विनोद के बेटे आयुष (12), अहान (8) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। करीब 20 मिनट बाद तीसरा बेटा पीयूष छत पर पहुंचा तक दोनों भाइयों के शव देखकर चीख पड़ा। साजिद ने उस पर भी प्रहार किया मगर, वह जान बचाकर भाग निकला। उसकी चीख सुनकर छत की ओर दौड़े, इतने में साजिद बाहर की ओर भाग गया। दूसरी ओर, घटनास्थल पर एकत्र भीड़ 8.30 बजे आक्रोशित हो गई। साजिद व कुछ अन्य दुकानों का निशाना बनाया गया। रात 9:30 बजे बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका।

पुलिस के अनुसार, आरोपित मौके से फरार हो गया था। बाद में उसे पकड़कर थाने ले जाने के लिए वाहन में बैठाया। शेखूपुर के जंगल के पास वह अचानक वाहन से कूदकर भागा। घेराबंदी करने पर उसने तमंचे से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी गोली चलाई, जिसमें वह मारा गया। मुठभेड़ में सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं। देर रात तक कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आइजी डा. राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि आरंभिक तौर पर तीन हमलावरों की सूचना थी, मगर विनोद ने सिर्फ साजिद को हमलावर बताया। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि साजिद के दो नवजात बच्चों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। अब फिर से उसकी पत्नी का प्रसव होना है। चर्चा रही कि तीसरा बच्चा जीवित बना रहे इसलिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। उसी के अंतर्गत विनोद की बेटों की हत्या कर दी। उसके मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा भी जताया गया। पुलिस इस जानकारी से इन्कार कर रही है।

लखनऊ में वाणिज्यकर के उप आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

लखनऊ। विजिलेंस की टीम ने वाणिज्यकर के उप आयुक्त को रिश्वत लेते हुए मुख्यालय से गिरफ्तार किया है। यूपी विजिलेंस टीम से जानकारी मिली है कि रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन पर एक एक्सपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने फोन करके बताया कि वाणिज्यकर के डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र कुमार पाण्डेय उनकी कंपनी का जीएसटी पास करने की एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली । बताया गया कि कंपनी ने जीएसटी के आधार पर लगभग 20 लाख रुपये रिफंड क्लेम किया था। यह रिफंड वाणिज्यकर कार्यालय में तैनात डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र द्वारा पास करना था। इसके एवज में दो लाख की रिश्वत मांगी गयी। टीम ने योजना के तहत रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस थाना में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आईएएस दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह बने

लखनऊ। शासन ने मंगलवार को 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को प्रमुख सचिव (गृह) की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पहले प्रमुख सचिव (गृह) रहे संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, गुजरात, झारखंड और हिमांचल प्रदेश के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का आदेश जारी किया था।

इसके बाद राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव गृह पद पर तैनात आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को हटा दिया था। अब उनकी जगह आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।