Bahraich1

Mar 21 2024, 11:15

ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, दो चालकों समेत आठ घायल

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार रात को गन्ना लदी ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने नशे में धुत ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम करवारी निवासी सैफूलाल (40) पुत्र ननकऊ ट्रक संख्या यूपी यूपी 46 टी 1704 के चालक हैं। वह गन्ना चीनी मिल ले जाने का काम करते हैं। बुधवार को गन्ना ट्रक पर लोड करने के बाद श्रमिक कोतवाली नानपारा के बढ़इया कला गांव निवासी अखिलेश, जीते, देशराज, राजेंद्र, तीरथ और बच्छराज के साथ गन्ना लेकर जा रहे थे। ट्रक खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गांव के पास रात नौ बजे पहुंची। तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते ट्रक पलट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रैक्टर चालक रामपुर धोबियाहार गांव निवासी राम निवास पुत्र दाता राम समेत आठ लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर खैरीघाट थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो ट्रक चालक नशे की हालत में मिला। इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि सभी को हल्की चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्वस्थ हैं।

Bahraich1

Mar 20 2024, 19:48

रिसिया पुलिस ने 1 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों के अनुपालन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बहराइच रामानंद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच हीरालाल कनौजिया के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा गठित टीम के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया ।

अभियुक्त का नाम देवेंद्र पाल सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी म.न. 48 रॉयल होम्स रामघाट रोड थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष है जिसकी गिरफ्तारी मरी माता मंदिर मुख्य गेट के सामने से आज की गई है।

Bahraich1

Mar 20 2024, 19:17

आला कत्ल के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर .पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 20.03.2024 को मु.अ.सं. 181/24 धारा 304//323/504/506 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर वाछित अभियुक्त

1. अजीज पुत्र रमजान उम्र करीब 65 वर्ष 2. कफील अहमद पुत्र अजीज उम्र करीब 25 वर्ष नि० बगिया दा० रायपुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये समय 10.30 बजे थाना खैरीघाट के राजापुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर उपरोक्त अपराध में प्रयुक्त दो अदद डण्डा आला कतल बरामद किया गया।

दोंनो वाछित अभियुक्तों को न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवाजनों को मौके पर आला कतल बरामदगी के समय दी गयी।

Bahraich1

Mar 20 2024, 19:16

अपहरण से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा अपराध व अपराधियों के राक थाम एवं वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस बल द्वारा मु.अ.सं.128/24 धारा 363/366 आईपीसी का वांछित अभियुक्त 1. मनीष पुत्र मुंशीलाल निवासी रहमाननगर दा. कटहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गोलवाघाट के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया ।

Bahraich1

Mar 20 2024, 18:55

घाघरा नदी के कछार में स्थित मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज के सर्वाधिक दुरूह मतदान केन्द्रों गोड़हिया नं. 3 के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय नई आबादी गजराज सिंहपुरवा व कम्पोज़िट विद्यालय लखनपुरवा तथा गोड़हिया नं. 2 का मतदान केन्द्र संविलियन विद्यालय मंगल मेला का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।

मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान डीएम ने पोलिंग स्टेशनों से सम्बन्धित मतदाताओं से मुलाकात कर इस बात की जानकारी प्राप्त की कि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। निरीक्षण के समय मौजूद लोगों को डीएम ने मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर डीएम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मौजूद महिला, पुरूष एवं युवाओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

डीएम मोनिका रानी ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिव्यांग मतदाता सुमित्रा, युवा मतदाता रेनू तथा वृद्ध महिलाओं एवं पुरूष मतदाताओं से अपील की कि आप लोग ग्रामवासियों को प्रेरित करें कि वे अनिवार्य रूप से मतदान अवश्य करें। डीएम ने ग्रामवासियों से कहा कि मतदान के दिन निर्भय होकर वोट देने ज़रूर जाएं।

डीएम ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। डीएम ने लोगों से कहा कि मतदान दिवस के दिन परिवार के बुज़ुर्ग इस बात का प्रयास करे कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जायें, यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमज़ोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए मतदान के लिए जाते समय उनकों भी अपने साथ ले जायें।

डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों व सुपरवाईज़र्स को निर्देश दिया कि डाक विभाग से समन्वय कर मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदाता पहचान पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने बीएलओ व सुपरवाईज़र्स को यह भी निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित हो जाय।

निरीक्षण के दौरान विगत निर्वाचन में कम मतदान के कारणों की जानकारी करने पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यहां के कुछ मतदाता घाघरा नदी के उस पार आबाद हैं जिस कारण उन्हें आने में कठिनाई होती है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज सत्य प्रकाश पाण्डेय को निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व नाव की व्यवस्था करा दें ताकि लोगों को आसानी हो।

उन्होंने ग्रामवासियों का आहवान किया कि इस बार 60 प्रतिशत पार के लक्ष्य के साथ मतदान अवश्य करें।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, परिसर इत्यादि की साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए बच्चों से पुस्तक को पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, गुरूजन के समय से स्कूल आने-आने तथा एमडीएम में बनने वाली तरही के स्वाद के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। डीएम ने बच्चों को नसीहत दी कि मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज जितेन्द्र बहादुर चौधरी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Mar 20 2024, 18:54

गुण्डा एक्ट के तहत 12 अपराधी हुए जिला बदर

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 12 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है।

इसके अलावा 07 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में 06 माह उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना बौण्डी के ग्राम राजा रेहुवा नि. राजू सिंह पुत्र जगतपाल सिंह, थाना दरगाह २ारीफ के मो हमज़ापुरा नि. मंजीत सिंह पुत्र स्व. गुरतेज सिंह, थाना रूपईडीहा के गोविन्दापुर दा. नौव्वागांव नि. पंचराम पुत्र २यामलाल, पुरानी बाज़ार बाबागंज नि. मो. कैफ पुत्र भोलू हलवाई, थाना कैसरगंज के ग्राम करीम बेहड़ नि. विजय राज वर्मा, राजू उर्फ मनीष तथा कमल कुमार वर्मा पुत्रगण बहादुर वर्मा तथा पवही नि. प्रमोद कुमार पुत्र नन्हे वर्मा, थाना सुजौली के विजय नगर दा. चहलवा नि. अभिमन्यू चौहान पुत्र शिव नरायन, थाना हुज़ूरुपर के महौली नि. बुद्धीलाल पुत्र इन्द्राज, थाना नवाबगंज के उमरिया नि. कमल उर्फ कोमल पुत्र विनोद, थाना फखरपुर नि. अलादादपुर के दिनेश पुत्र बहादुर को 06 माह के जिला बदर किया गया है।

इसके अलावा थाना पयागपुर के रंजीतनगर मनिकापुर कलां नि. बाबू उर्फ राजीव कुमार पुत्र विजय कुमार, थाना बौण्डी के भदवानी नि. शिव कुमार सिंह पुत्र मास्टर, थाना कोतवाली नगर के मो. नाज़िरपुरा निकट दुलदुल हाउस नि. जीशान अहमद पुत्र अच्छन खां, थाना रूपईडीहा के भटपुरवा दा. निधिपुरवा संकल्पा नि. रंजीत सिंह पुत्र मुन्ना सिंह, थाना कोतवाली मुर्तिहा के अमृतपुर पुरैना नि मनोज कुमार पुत्र रमाकान्त, थाना मोतीपुर के अंगनीगांव दा. परसोहना नि. हासिम पुत्र जमील तथा थाना हुज़ूरपुर के देवनपुर दा. लौकाही नि. राकेश पाण्डेय पुत्र कृपाल को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

Bahraich1

Mar 20 2024, 11:47

बहराइच - थाने से गायब हो गए असलहा और कारतूस रिपोर्ट हुई दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के अति संवेदनशील भारत नेपाल सीमा के नानपारा कोतवाली से भारी संख्या मे कारतूस व वेपन गायब हो गए। यह सिलसिला काफी पुराना है। हेड मोहर्रिर व कोतवाल एक दूसरे से बिना गिनती चार्ज लेते रहे। जीपी लिस्ट गायब पाए जाने पर इसकी जांच एसपी ने गठित टीम से कराई। तो गड़बड़ी की पुष्टि होने पर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।

नानपारा कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिर विनोद यादव ने अपने पूर्ववर्ती हेड मोहर्रिर राम विचार से 17 दिसम्बर 2021 को चार्ज लिया तो जीपी लिस्ट न मिलने से शस्त्र व एम्युनेशन का मिलान नही हो पाया। इसकी शिकायत एसपी से तत्कालीन कोतवाल ने की। जिस पर एसपी के आदेश पर 31 जुलाई 2023 को जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई थी। एएसपी ग्रामीण ने इसकी जांच दूसरे सर्किल कैसरगंज सीओ रूपेन्द्र गौड़, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, आर्मेमर उपनिरीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी। शस्त्र व एम्युनेशन कम होने की पुष्टि होने पर कोतवाल राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। किसी को नामजद नही किया गया है। भारी मात्रा में कारतूस, वेपन, चाइनीज गोली, रिवाल्वर समेत अन्य के गोली गायब हो गए।

कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी ग्रामीण से सम्पर्क करे। एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने शस्त्र व एम्युनेशन कम पाए जाने पर एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद गायब वस्तुओं का पता चल सकेगा। सीमावर्ती कोतवाली से भारी मात्रा में कारतूस, वेपन और अन्य गोला गायब होने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Bahraich1

Mar 19 2024, 20:18

डीएम ने एफ.एस. टीम के सदस्यों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा व्यय अनुवीक्षण पर निगरानी रखने के उद्देश्य से जिले में विधानसभावार फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया गया। जनपद में गठित की टीमों की गतिविधियों एवं लोकेशन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल पहुंच कर एफ.एस. तथा वी.एस.टी. के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग कर क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का जायजा लिया तथा लोकसभा निर्वाचन की बाबत आवयक दिशा निर्देश दिये।

डीएम ने एफ.एस. टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं और उनके द्वारा किये गये कार्य धरातल पर दिखाई दें। डीएम ने क्षेत्र में तैनात टीमों को भोर व देर रात में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में कार्य कर रही टीमों को हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन देते रहें। डीएम ने एफ.एस. टीमों को निर्देष दिया कि डे-बाई-डे की जो भी एक्टिविटी हो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाय। कन्ट्रोल रूम से निकल कर डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Bahraich1

Mar 19 2024, 18:31

होली त्यौहार के अवसर पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। आसन्न त्यौहारों होलिका दहन एवं होली पर्व के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है।

बहराइच नगर क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

इसी प्रकार से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के लिए निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये है। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232815 है जो 23 से 25 मार्च 2024 तक क्रियाशील रहेगा।

उन्होनें नगर मजिस्ट्रेट को शहरी क्षेत्रों में, उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में शान्ति समितियों की बैठक कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न करायेगें।

Bahraich1

Mar 19 2024, 18:30

अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच।पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच नगर रामान्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल निर्देशन मे प्र.नि. हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ मय उ.नि. रामजी यादव मय हमराह कर्म.गण हे.का. शशि कपूर व का. राहुल वाजपेयी थाना हाजा से रवाना होकर मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 20.30 बजे नरिया घाट से सलारगंज की तरफ आते हुए।

गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त 1. राजेश चौहान S/0 खेमकरण उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मीरपुर कस्बा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइचमय बरामद शुदा माल 17 अदद देशी नाजायज शराब पाऊच के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 105/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच पंजीकृत किया गया ।