निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ रविार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ अन्जाम दिये जायें।
मतदान कार्मिक, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, यातायात, प्रशिक्षण, लेखन सामग्री, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डाक मतपत्र, वेबकास्टिंग, सूचनाओं का आनलाईन प्रेषण, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, बैरीकेटिंग, प्रकाश, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, एमसीएमसी, निर्वाचन प्लान, मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर जिलाधिकारी ने अब तक की गयी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संतोष व्यक्त किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में सौपी गयी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपने-अपने अनुभव का भी फायदा उठायें।
मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए सीडीओ रम्या आर ने बताया कि जनपद में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया कि स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करते रहें ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता को सर्वोपरि रखा जाय। प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित कराया जाय पोलिंग पार्टी में नियुक्त किये सभी स्तर के अधिकारी भली प्रकार से अपने-अपने उत्तरदायित्यों विशेषकर ईवीएम संचालन में दक्ष हो जाएं। डीएम ने निर्देष दिया कि सभी कार्मिकों के लिए पृथक-पृथक रंग के आई.डी. कार्ड जारी किये जाएं।
प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जाने वाले ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को एक चेक-लिस्ट दे दी जाय ताकि वह क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पोलिंग स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं, क्षेत्र की संवेदनशीलता, ईपिक की स्थिति इत्यादि के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया जाय कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान गरीब बस्तियों में भी अवश्य जायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क करें, आपस में एक-दूसरे के मोबाइल नम्बरों का आदान-प्रदान करें ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि के सम्बन्ध में लोग जानकारी उपलब्ध करा सकें।
लेखन सामग्री व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों की संख्या के अनुसार प्रपत्रों की उपलब्धता के लिए संख्यात्मक विवरण तैयार कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतपत्र का नमूना तैयार करते समय अभ्यर्थियों के नामों को अंकित करने में पूरी सावधानी बरती जाय ताकि इनमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहने पाये। जिला निर्वाचन योजना/सांख्यिकी सूचना के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि बुकलेट की तैयारी में भी ऐसी ही बातों का ख्याल रखें ताकि सभी विवरण पूरी तरह से शुद्ध रहें। शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन पूरी शिद्दत के साथ करते हुए सक्षम स्तर पर सूचनाओं का प्रेषण समय से करने तथा शिकायतों का निस्तारण भी समयबद्ध ढंग किये जाने के निर्देश दिये गये।
यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि जनपद के लिये सभी प्रकार के वाहनों का आंकलन आवश्यकतानुसार कर लिया जाय तथा अन्य दूसरों जनपदों से मॉगे जाने वाले वाहनों का विवरण तैयार कराये जाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सौंपे गये कार्यो को समय से पूर्ण कराएं और आवश्यकतानुसार उसकी रिपोर्टिंग भी समय से करते रहें।
डीएम ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया पदेन उत्तरदायित्चों के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी अधिकारी जिन्हें पूर्व में भी ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्याे को सम्पन्न कराये जाने का अनुभव भी है सौपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर जनपद में फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन सम्पन्न करायेंगे। बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
Mar 20 2024, 19:48