त्योहारों को लेकर, डीएम ने शांत कमेटी की ली बैठक, किसी के ऊपर अनावश्यक रंग ना डाला जाए

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में आने बाले त्यौहार होली, नवरात्रि , रमजान एवं ईद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई l

इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये,किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा,कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा , सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विधुत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थाये चाक चौबंद रखे ।

सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसपर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करे, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो व उनमे पर्याप्त पानी रहे ,सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वो अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले,बैठक में माँग की गई कि होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया कि इस पर रोक लगाई जाएगी,बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की ली बैठक, दिए स्वच्छता के कड़े निर्देश

नवाबगंज फर्रुखाबाद l जिला अधिकारी की बैठक में नाराजगी के बाद प्रभारी विकास खंड अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है l

विकासखंड कार्यालय पर जिले के डीपीओ प्रभारी विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह के साथ विकास खंड क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों की बैठक ली।

बैठक के दौरान उन्होंने सचन द्वारा भारी-बड़ी से उनके स्वच्छता अभियान की समीक्षा की जिसमें स्वच्छता अभियान धरातल पर बिल्कुल शून्य पाया गया जिसमें ग्राम सचिवों ने तथा क्षेत्र के प्रधानाध्यापक कौन है अपने-अपने ग्राम पंचायत के विद्यालय होता था गांव के बारे में बताया यहां कई सफाई कर्मचारी गांव में जाते ही नहीं है और₹40000 तथा 42000 पाने वाले सफाई कर्मचारी गांव में 5000 से लेकर 8000 तक पर लेबर रखते हैं।

भला वह 42000 वाले वेतन का काम 8000 में कैसे करें वही एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह लगातार ऐसे नकारा सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाकर प्रथम सुविधा शुल्क लेकर के उनके वेतन के निकासी करवाते हैं जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और वह ग्राम पंचायत में नहीं जाते हैं l बीते दिनों जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक की गई जिसमें विकास खंडा विकासधिकारी को भी खरी-खोटी जिला अधिकारी द्वारा सुनाई गई जिससे जुलाई विकासखंड अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर पहुंचकर एडियो पंचायत के सैंपल सिंह एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह तथा सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की ।

बैठक में बारी-बारी से ग्राम पंचायत बार सफाई कर्मचारियों को उठाया और उनके गांव में धरातल पर कामचुनाने पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की कई कर्मचारियों को उन्होंने वेतन भी रोकने की कार्रवाई की तथा कई कर्मचारियों को निलंबन प्रस्ताव लिखने की बात कही गई है रसीदपुर में रसीदपुर में का सफाई कर्मचारी चार माह से अनुपस्थित चल रहा है जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई लिखने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए तथा लेटर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही वहीं सलेमपुर ढूंढे में में सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं पाए जाने पर वहां के रोजगार सेवक को भी नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है ग्राम पंचायत बाग के सफाई कर्मचारी की भी बात बिल्कुल धरातल पर झूठी निकली उनके विरोध कार्रवाई करने की बात कही गई है ।

ग्राम पंचायत पतेउरा ग्राम पंचायत कोकापौर ग्राम पंचायत बिचौली में भी गंदगी पाई गई जिस पर विकासखंड अधिकारी ने बुरी तरह सभी को फटकार लगाई और ऑडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह को निर्देशित किया कि वह किसी भी कर्मचारी की हाजिरी अपने मनमानी तरीके से ना दें और उनको देखें और हाजिरी विकासखंड अधिकारी के मध्यस्थ जाएगी जिससे कि धनवाही का काम रख पाए और धरातल पर कार्य किया जाए नहीं तो ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक बकरी कार्रवाई की जाएगी और जो अनुपस्थित पाए गए बैठक में कर्मचारी उनके भी नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही है l

सेंट्रल जेल चौराहा पर सीओ के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक सी ओ जयसिंह द्वारा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ आज इटावा बरेली हाईवे सेंट्रल जेल चौराहा पर आज सभी वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया, फोर व्हीलर, डंपर , इन सभी वाहनों को चेक किया गया।

चेकिंग के दौरान बड़े वाहन जैसे डंपर में बिना नंबर प्लेट और बॉडी में पटटी लगाकर चलते हैं और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के चालान काटे गए और ओवर लोडिंग अवैध वाहन डग्गामार बसें बिना नंबर के टेंपो ई रिक्शा की चेकिंग की गई ।

वहीं टी एस आई को निर्देशित किया गया है फर्रुखाबाद में तिराहा चौराहा पर खड़े हो रहे ई-रिक्शा से जो जाम लगता है उनको वहां से हटा कर शहर को जाम रहित बनाना है l..

मोबाइल शॉप परचून दुकान में आग लगने से हजारों का सामान देकर राख

फर्रुखाबाद l परचून की दुकान व मोबाइल शॉप में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है l

संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से कुश जनरल स्टोर व टेलीकॉम की दुकान में भीषण आग लग गई l

जेएनवी रोड पर घर के बाहरी हिस्से में विवेक मिश्रा की कुश जनरल स्टोर व टेलीकॉम की दुकान है l आग लगने से दुकान में रखा तेल, रिफाइंड, मैदा आदि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया l

सुबह करीब 4:30 बजे टहलने निकले मिसी व्यक्ति ने घर का दरवाजा खटखटाकर सूचना दी l घर के बाहर निकल कर देखा तो दुकान से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया l दुकान में रखे तेल, रिफाइंड व घी आदि ज्वलनशील सामान की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया

l दुकान मालिक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की l सूचना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दुकान मालिक ने अपनी व पड़ोसी की समर चला कर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था l

सूचना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची l फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l दुकान मालिक विवेक मिश्रा ने बताया कि करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है l

घटना की जानकारी मिलने पर भोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली है l

ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा

शमशाबाद फर्रुखाबाद। लेखपाल की सह पर ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंग ने कब्जा कर अवैध निर्माण की कोशिश कर रहा है पीड़ित ने दबंग आरोपी के खिलाफ जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव र ज ला म ई निवासी गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दबंगई के बल पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत सहकारी नवीन प रति भूमि जिस पर इसी गांव के सतीश चंद्र गंगवार पुत्र उदय चंद्र गंगवार द्वारा कब्जा किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व ग्रामीण अजय वीर गंगवार ने मुख्यमंत्री ए प के जरिए शिकायत कर अवैध निर्माण कार्य रुक बाय जाने की मांग की थी बताते हैं की शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर पैमाइश कर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था ।

आ रो प है की आरोपी दबंगई के बल पर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार कर लाखों की कीमती जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है पीड़ित का आरोप है कि दबंग क्षेत्रीय लेखपाल की सह पर सहकारी जमीन पर कब्जा कर रहा है इस संदर्भ में पीड़ित ने एक बार फिर जिला अधिकारी से शिकायती पत्र के जरिए उक्त प्रकरण की जांच कर आरोपी के कब्जे से सरकारी जमीन पर कब्जा से मुक्त कराए जाने की मांग की है l

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद l मानसिक रूप से विक्षिप्त होटल कर्मचारी अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है l

मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई मृतक अधेड़ ढावे पर काम करता था ।सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की

जेब में मिले फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो उसकी बहन सीमा निवासी मानीमऊ जनपद कन्नौज ने बताया उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था l

मृतक की पत्नी की करीब 5 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, और 7 वर्षीय बेटा ओमजी अपनी बड़ी मौसी के पास रहता है l करीब 20 दिन से मृतक ढाबे पर काम करने के लिए नहीं आया था l

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी मृतक अधेड़ देवेंद्र उम्र करीब 50 वर्ष मानसिक रूप से परेशान था

कस्बा इंचार्ज शंकरानंद ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

आवारा सामने किस पर बोला हमला घायल

फर्रुखाबाद l खेत में खड़ी फसल की रखवारी करने गए किसान पर सांड ने बोला हमला बोल दिया l सांड के हमले से किसान सुनीत कुमार पुत्र शिवराम गंभीर रूप से घायल हुआ है l

घायल किसान खेत में खड़ी मक्के की फसल की रखवाली करने गया था,खेत में खड़ी मक्के की फसल को आवारा सांड खा रहा था जिसे किसान ने भगाया तो उसने किसान के ऊपर हमला बोल दिया l

सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए किसान को परिजनों ने सीएचसी बरौन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने घायल किसान की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है l

अस्त्र शस्त्र एवं आतिशबाजी दुकानदार 6 जून तक नहीं बेच सकेंगे

फर्रूखाबाद l 40-फर्रुखाबाद लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 16 मार्च 2024 से 6 जून 2024 तक सम्पन्न होने हैं। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान लोक व्यवस्था तथा जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के समस्त अस्त्र-शस्त्र एवं आतिशबाजी विक्रेताओं को आदेश दिये जाते है कि वह 16 मार्च 2024 से लोक सभा चुनाव के समाप्त होने तक अस्त्र-शस्त्र, कारतूस एवं गोला बारूद तथा आतिशबाजी की बिक्री बिना अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति से नही करेंगें।

इस आदेश की अवहेलना करते हुये यदि कोई बिक्रेता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। आदेश चुनाव सम्पन्न होने तक ही लागू रहेंगें। चुनाव कार्यवाही पूर्ण रूप से समाप्त होने पर यह आदेश स्वतः निष्प्रभावी हो जाएगा।

रोडवेज बस का पहिया नाले में जाते ही सवारियों में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद l रोडवेज बस का पहिया अचानक नाले में जाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया l बस मे सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई l बरेली डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसने एक बड़ा हादसा होने से टल गया l

बरेली डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद बस स्टैंड से सवारियों को लेकर जा रही थीं l रोडवेज बस में करीब तीन दर्जन सवारियां सवार थीं, मोड़ पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई

बस नाले में घुसते ही सवारियों में हड़कंप मचते ही चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई l बरेली डिपो की रोडवेज बस के चालक और परिचालक नाम बताने को तैयार नहीं थे l

परिचालक, बस चालक को दीक्षित कहकर बुला रहा था लेकिन चालक और परिचालक ने मीडिया को अपना नाम बताने से कतरा गया l बस में बैठी सवारियां उतर कर दूसरे वाहनों से चली गई l

भाकियू ने नगर मजिस्ट्रेट से की अवैध निर्माण रुकने की मांग, दिया ज्ञापन

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दीवाल बनाकर गली पर अवैधानिक तरीके से निर्माण कार्य करने से रोके जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है l

किसान नेताओं ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा है कि सिविल लाइन मडैयाँ थाना कोतवाली फतेहगढ के गाटा संख्या-384 में स्थित गली राजेन्द सिंह पुत्र नत्थू सिंह व राजू पुत्र राजेश्वर एवं अशोक यादव पुत्र विश्वनाथ यादव के बीच में गली का निर्माण सुलह के आधार पर किनारे से 3.50 फुट का रास्ता दे दिया था, लेकिन अशोक यादव व राजू गलत तरीके से गली को बन्द करा रहे है, जिससे आचार संहिता का उल्लघन एवं शान्ति व्यवस्था में बाधा डाली जा रही है।

कुछ अन्य लोगों को बुलाकर राजेन्द सिंह को गाली गलौज व धमकी दिलवाने का भी कार्य किया गया है जिससे मोहल्ले में शान्ति व्यवस्था खत्म हो चुकी है। गली में हो रहा अवैध निर्माण कार्य तत्काल रूकवाये जाने एवं उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, राठौर ,पवन कुमार ,गोपाल, हिमांशु ,राजेंद्र सिंह मौजूद रहे l