अंबेडकर नगर:पेट्रोल पंप धारकों को ईंधन उपलब्धता को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश
अम्बेडकरनगर में डीएम अविनाश सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।डीएम ने सभी डीजल रिटेल आउटलेट पम्प धारकों को निर्देशित किया है कि वह अपने पम्प पर कम से कम 5000 लीटर डीजल और 2000 ली पेट्रोल हर हाल में आरक्षित रखें।
डीएम ने अपने जारी निर्देश में कहा कि सभी पेट्रोल पंप पर अपने पम्प पर कम से कम 5000 लीटर डीजल एवं 2000 लीटर पेट्रोल प्रत्येक समय आरक्षित रखेंगे। आरक्षित डीजल एवं पेट्रोल का निर्गमन तभी होगा जब अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी का निर्देश होगा। इसके साथ ही पम्प धारकों को यह भी निर्देशित किया कि वह एक ड्राफ्ट/इण्डैन्ट अपने ऑयल कम्पनी में लगाए रखेंगे, जिससे जिले में पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल की उपलब्धता बनी रहे। इसके साथ ही रिटेल आउटलेट धारक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पंप ड्राई न होने पाए।
Mar 20 2024, 14:21