Kaimur

Mar 19 2024, 19:47

भाई के खेत से बुजुर्ग ने खाने के लिए उखाड़ा दो थान बूट कचरी, आक्रोशित भतीजा ने चाचा-चाची को लाठी से पीटकर किया अधमरा

कैमूर :- जिले के कैमूर पहाड़ी पर बसा मकरी खोह जंगल में दो थान बूट कचरी उखाड़ने की बुजुर्ग दंपति को बड़ी सजा मिली। दोनो को लाठी डंडा से पीटा गया। साथ ही टांगी से वार कर अधमरा किया गया। बुजुर्ग पति को सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत बनारस रेफर किया गया है। वहीं पत्नी की भी स्थिती गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक घायल दंपति भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय घुरा बिन्द के 80 वर्षीय पुत्र बिहारी बिन्द एवं उनकी पत्नि बताई जाती है। जहां सदर अस्पताल में पहुंचे घायल दंपति के बहू ने बताया कि मेरे वृद्ध सास-ससुर एक साथ मकरी खोह के जंगल में किसी काम से गए हुए थे तभी अपने भाई के चना के खेत से मेरे ससुर जी ने खाने के लिए दो बूट के कचरी को खाने के लिए उखाड़ लिया।

बस उसी बात पर उनके भाई का बेटा रामनिवास बिन्द ने लाठी डंडा से मारपीट करने लगा और टांगी से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं बीच बचाव करने गई उसकी पत्नी को भी लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा गंभीर हालत में देखते हुए तत्काल ससुर जी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां अभी सिटी स्कैन कराया जा रहा है 

इलाज कराने के बाद सिरिनिवाश के खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।

Kaimur

Mar 19 2024, 19:30

कैमूर पहाड़ी के अहमरा गांव में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, 4 कर्मीयों को बनाया बंधक

कैमूर :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कैमूर पहाड़ी के अहमरा गांव में वन विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर घायल कर दिया। इसके साथ ही चार वन कर्मियों को बंधक बना लिया। उक्त बात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पहुंची वन विभाग की टीम ने इस मामले में अहमरा गांव के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ चंचल ने बताया कि सूचना मिली थी कि हमारे वन क्षेत्र के बिट ऑफिस के रेंज में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है. जहां कल सोमवार को जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई वन विभाग टीम पर अम्हारा गांव के महिलाओं और पुरुषों द्वारा हमला कर दिया और पत्थर बाजी की। इस घटना में कई वन कर्मी घायल हो गए, वहीं ग्रामीणों वन विभाग के दो कर्मियों को कब्जे में ले लिया।

इसके बाद सूचना मिलते हैं तत्काल वन विभाग के टीम द्वारा भारी संख्या में अधूरा पहाड़ी के हमारा गांव में जाकर शक्ति पेश करते हुए शक्ति पेश करते हुए बंधक कर्मियों को छुड़ाया गया और पथराव करने वाले मामले में एवं वन क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण करने के मामले में 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। जिन सभी पर आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्याय हीरासत में भेजा जा रहा है।

वही डीएफओ ने कहा कि वहां के लोगों के साथ वन विभाग की टीम के द्वारा बैठक किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। जो भी उनकी समस्याएं सामने आएंगी उनका निदान किया जाएगा। लेकिन इस तरह से बनकर्मियों के साथ उनका गलत व्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे करने वाले लोगों को चिंहित कर गिरफ्तार कर कार्यवाई किया जाएगा।

Kaimur

Mar 18 2024, 15:11

कैमूर में विधवा महिला की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

कैमूर -(भभुआ):-

कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव में एक विधवा महिला की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है,वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर घटना स्थल पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है और जांच में जुट गई है ,

मृतिका महिला की पहचान उधपुरा गांव निवासी स्व. विजय शंकर शर्मा की पत्नी सबिता कुंवर उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधवा महिला के सिर में दो गोली लगने का निशान पाए गए हैं, वहीं इस हत्या को लेकर पुलिस के द्वारा हर एक बिंदु पर जांच कर कार्रवाई कीया जा रहा है,घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई जहां पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया में जुट गई है 

घटना को लेकर समाजसेवी रामअशीष शर्मा ने बताया की उधपुरा गांव में एक विधवा महिला की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है महिला की उम्र 45 से 50 वर्ष है पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है वहीं पुलिस के द्वारा मामले का जांच कर आवश्यक करवाई की जा रही है।

Kaimur

Mar 18 2024, 15:11

कैमूर पुलिस ने महिला की गोली मारकर हत्या मामले का किया खुलासा,नाजायज संबंध को ले सगे पुत्र ने हीं मां को मारी थी गोली

कैमूर -(भभुआ):- जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव में अहले सुबह एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने महज कुछ हीं घंटे के बाद खुलासा करते हुए हत्या करने वाले मृतिका के सगे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है घटना का खुलासा होने के बाद मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी

पुलिस के समक्ष आरोपी भीम शर्मा ने बताया कि मेरी मां का किसी से नाजायज संबंध पिछले कुछ सालों से चल रहा था जिसको मुझे देखा नहीं गया और मैने देसी कट्टा से अपनी हीं मां के सर में गोली मारकर हत्या कर दी,जानकारी के अनुसार मृतिका उधपुरा गांव निवासी स्व. विजय शंकर शर्मा की पत्नी सबिता कुंवर उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है

घटना के संबंध में मोहनियां अनुमंडल डीएसपी दिलीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि आज सुबह उधपुरा गांव में एक 50 से 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसे पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पुत्र भीम शर्मा बताया जाता है जिसने नाजायज संबंध को लेकर अपने मां को गोली मारकर हत्या कर दी

डीएसपी ने बताया की बहुत कम समय में इस उपलब्धि पर टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सब इंस्पेक्टर रामजीवन कुमार सब इंस्पेक्टर विनय कुमार व चौकीदार जितेंद्र पासवान महेंद्र पासवान का अहम योगदान रहा।

Kaimur

Mar 17 2024, 09:54

आदर्श आचार संहिता लागू सातवे चरण में होगा सासाराम संसदीय चुनाव का मतदान,जिला प्रशासन चुनाव में जुटी जिला अधिकारी ने किया प्रेसवार्ता।

1 जून को मतदान, 7 मई से होगा नामांकन सासाराम संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार173 मतदाता 2035 बूथों पर करेगे मताधिकार का प्रयोग।शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दिया, जो कुल सात चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा, सासाराम संसदीय क्षेत्र और बक्सर संसदीय क्षेत्र में सातवें और अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान संपन्न किया जाएगा,

19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरा चरण, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथ, 20 मई को पांचवा, 25 मई को छठा और 1 जून को अंतिम और सातवां चरण के तहत मतदान किया जाएगा। चुनाव की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया, जिसको देखते हुए शनिवार को ही कैमूर जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया गया, 

जिसमें बताया गया कि सातवें चरण के तहत होने वाले सासाराम संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रक्रिया कैमूर जिले में संपन्न कराई जाएगी, जहां 7 मई 2024 मंगलवार को अधिसूचना जारी किया जाएगा, तथा नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 को निर्धारित की गई है, इसके अलावा 15 मई को संवीक्षा एवं 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसका मतदान 1 जून को संपन्न किया जाएगा तथा चार जून को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।

कैमूर जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि सासाराम लोकसभा का चुनाव 1 जून 2024 को होगा,7 मई को अधिसूचना जारी किया जाएगा,चुनाव का नामांकन 14 मई को,15 मई को प्रत्याशियो का नाम का संवीक्षा किया जाएगा,17 मई को प्रत्याशियों का नाम वापसी का अंतिम तिथि किया गया है,1 जून को मतदान कराया जाएगा वही 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।सासाराम संसदीय लोकसभा में 6 विधानसभा है

 मोहनिया,भभुआ,चैनपुर, चेनारी, सासाराम,करगहर विधानसभा है।जिले में कुल मतदाता 19 लाख 41 हजार 473 है।जिसमे 15502 मतदाता दिव्यांग है दिव्यांगों के लिए चुनाव में विशेष सुविधा दी जाएगी।जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 20 सेटेलाइट फोन और वायरलेस की सुविधा रहेगी।

अधौरा प्रखंड क्षेत्र में पहले कई बूथों को शिफ्टिंग किया जाता था जिसके कारण मतदान केंद्र दूर होने के कारण मतदाता अपना मत का प्रयोग नहीं कर पाते थे अब कोई मतदान केंद्र का शिफ्टिंग नही किया जाएगा जहाँ बूथ है वही मतदान केंद्र बनेगा।

डीएम ने जिलावासियों से अपील किया कि राष्ट्रीय पर्व में शामिल होकर अपना मत का प्रयोग करे।युवाओं से अपील किया कि आप सोशल मीडिया पर रील बनाते है उसी तरह आप एक मिनट का बहुमुल्य समय निकाल कर वोट करने जरूर जाए,और बाहर लगे सेल्फी लेकर जिला प्रशासन को भेजे हम पुरस्कार देंगे।

Kaimur

Mar 15 2024, 09:41

गलत दिशा से आ रही बस में सामने से स्कूटी टकराई, दो की मौके पर मौत

कैमूर: इस वक्त की बड़ी खबर कैमूर जिले से आ रही है। जहां सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही यात्री बस को भी जप्त कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियाव गांव के रहने वाले रोहित कुमार व अमरेंद्र कुमार बताए जाते हैं। जो मोहनिया के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम अपने निजी काम के बाद वापस घर जा रहे थे। तभी वाराणसी की तरफ से गलत दिशा से आ रही यात्री बस ने सामने से स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। घटना पर ही दोनो की मौत हो गई।

इसकी जानकारी देते हुए मोहनिया थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि बस से टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है। दुर्घटना के बाद यात्री बस को भी जप्त कर लिया गया है।

Kaimur

Mar 14 2024, 20:05

बच्चा पैदा नहीं किया तो विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मृतक के परिजनों ने सुसराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर :- जिले में अजीबों गरीब मामला आया सामने बच्चा पैदा नहीं कर सकी तो एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है, जहां मृतक के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप करने का आरोप लगाया है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल और मामले की जांच में जुटी गई है, मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के भईसहट गांव का है,

वहीं सदर अस्पताल पहुंची भभुआ थाना क्षेत्र के सरेवा गांव निवासी मृतक के भाभी ने बताया कि मेरी ननद नजबून खातून का विवाह 2016 में भईसहट गांव निवासी मोस्तकिम अली के पुत्र मो मुमताज अली से हुआ था.लेकिन अभि तक एक भी बच्चा नहीं हुआ जिसको लेकर उसके साथ सास ससुर देवर सहित सुसराल वालों के द्वारा मारपीट किया जाता था.

वहीं आज सुबह हमलोगों को उसके पती के द्वारा फोन करके बताया गया कि आपकी लडकी ने जहर खा लिया है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. जहां हमलोग पहुंचे तो देखा की इसकी मौत हो गई है, लेकिन उसके शरीर को देखा गया तो उसके गर्दन पर गला दबाने का निशान बना हुआ है, किसको देख कर साफ नजर आ रहा है कि उसका गला दबाकर हत्या कर दिया गया है,

जिसके बाद हमलोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया है उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है,वहीं मृतक के परिजनों ने उसके सास ससुर देवर पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया गया है, वहीं घटना के बाद से ही उसके ससुराल वाले फरार हैं, जहां पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Kaimur

Mar 12 2024, 20:08

कैमूर में आईएमए के डॉक्टर का दावा : राष्ट्रीय पार्टियां लोकसभा चुनाव का टिकट दे जीत के होंगे भागीदारी

कैमूर :- जिले में आईएमए के डॉक्टर लड़ना चाहते हैं। लोक सभा का चुनाव वहीं उनका दावा है कि अगर राष्ट्रीय पार्टी एनडीए से अगर उनको लोक सभा का टिकट मिलेगा तो जीत के भागीदारी बनके दिखाएंगे।

आज प्रेसवार्ता कर आईएमए के डॉक्टर मंटू कुमार ने कहा कि चुनावी समर में जिस तरह से राजनीतिक पार्टियां अपने अपने पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए सभी जाति के दिगज्जो को तब्ज्जो दे रहे है और उन्हें एमपी , एमएलए की सीट दे रहे है। चाहे उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, मांझी, सहनी या और कई छोटी छोटी पार्टियां। क्या कभी आपने सोचा है की ऊपर लिखे महानुभावों के जाति से हम चिकित्सको की संख्या कही अधिक होगी।फिर भी वो हमे बुलाकर कभी बात नही करते।

उन्होंने कहा कि भारत भर में आईएमए ,हेल्थ सर्विस,और non आईएमए मेंबर की संख्या करीब 14 लाख एमबीबीएस,करीब 7 लाख आयुष चिकत्सक है ,और इनके साथ जुड़े हुए एवरेज 10 स्टाफ यानी की करीब 2 करोड़ लोगों वाला कार्यकर्ता है।

अब आइए मेडिकल दुकान करीब 20 लाख,झोला छाप करीब 25 लाख ,उनके संबंधी मिलाकर करीब 3 से 4 करोड़,और किसी भी चिकत्सक से उनके कार्य क्षेत्र के दायरे में करीब 1 हजार लोग तो होंगे ही जिनके कहने पर वोट देंगे यानी की करीब 10 से 15 करोड़ लोग हम चिकित्स्क के जाती के साथ डायरेक्ट या फिर किसी न किसी माध्यम से हमसे जुड़े है,फिर भी हम लोगों के प्रति इन राजनेतिक पार्टियों को लगता है की हम कमजोर है उसी का परिणाम है की सबका साथ सबका विकास जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागेदारी वाली पार्टियां भी हमे भाव नही देते,

अब समय आ गया है की हमारे शीर्ष नेतृत्व को भी राजनेतिक पार्टियां जगह दे और हमारी भी आवाज संसद और विधानसभा में गूंजे,और कोई अपना भी अपनों की आवाज संसद में उठाए,वैसे तो अपने बल पर एक दुक्का बिहार से प्रतिनिधि बिहार से गए,लेकिन जरूरत है एक ऐसे प्रतिनिधि सत्पुरुष की जिनके दर्शन मात्र से हीं प्रेम, सद्भावना और सहकार स्वमेव जागृत होने लगते हैं, इसलिए हमलोग चाहते हैं कि हमारे आईएमए के अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाय ताकि हमलोग भी साबित कर सकें की हम भी कुछ कर सकते हैं।

Kaimur

Mar 12 2024, 15:17

लग्जरी कार का डिक्की खोलते ही उत्पाद विभाग उड़े होश, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 1 महिला समेत 7 गिरफ्तार

कैमूर - बिहार में शराब बंदी है तो वही शाम रंगीन करने वालो की कमी नहीं है जिसका शराब तस्कर फायदा उठा कर मोटी कमाई करने में जुटे है। शराब तस्करी में अब हाई प्रोफ़ाइल घर के पुरुष और महिला शामिल हो रहे है। दिखावे के लिए पति-पत्नी बनकर कर हरियाणा से बिहार लग्जरी कार में शराब का खेप पहुँचाते थे। शराब हरियाणा से बिहार के हाजीपुर सप्लाई देना था कैमूर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार किया।

बताया जाता है मोहम्मद फिरोज और उसका महिला दोस्त रीमा सिंह शराब का तस्करी कई वर्षो से करते थे। आज शराब के साथ लग्जरी गाड़ी में रंगे हाथ पकड़े गए।

वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हर माह शराब को लेकर विशेष अभियान चला कर 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक महिला शामिल है जहां कुल 751 लीटर शराब एनएच 2 पर जांच के क्रम में बरामद किया

उन्होंने बताया कि एक स्विफ्ट डिजार कार को पकड़ा गया जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे गाड़ी की डिक्की से 50 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ ये क्रम में पता चला कि होली में शराब खपाने के लिए हरियाणा से बिहार के हाजीपुर जरुआ चौक सप्लाई देनी थी। अब तक दो बार शराब की तस्करी में शामिल हुए है। जहां आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दे कि एक तरफ बिहार में शराब बंदी है तो वही दूसरी तरफ शराब पीने वालों की कमी नहीं है जिसको देखते हुए शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर अपने धंधे को रूप देते है।अब तो शराब तस्करी हाई प्रोफाइल घरों की महिला भी शामिल होकर बिहार के बाहर से शराब लाकर बिहार में सप्लाई कर रही है जिससे कैमूर उत्पाद विभाग के होश उड़ गए है।

Kaimur

Mar 11 2024, 18:12

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार कैमूर पहुंची मोहनिया के पूर्व राजद विधायक संगीता कुमार,

कैमूर :- भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मोहनिया के पूर्व राजद विधायक संगीता कुमार कैमूर पहुंची। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं संगीता कुमार ने मोहनियां के भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दिया है की अगर गरीबों असहायों का काम जल्द पुरा नहीं हुआ तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बता दें की कुछ रोज पहले ही मोहनिया के पूर्व राजद विधायक संगीता कुमार ने पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गई थी। वहीं भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार कैमूर के मोहनिया अपने विधनसभा क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान उन्होने मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया है, जहां सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

वहीं संगीता कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं कैमूर की धरती की बेटी हूं और जो यहां के लोग हैं वो महिलाओं के प्रति बहुत ही सराहनीय सोच रखते हैं। क्योंकि यही वह वजह है जो की मै आज राजनीति में अपना कदम रखकर उसे जमाए रखी हूं। 

 उन्होने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जहां महिलाओ का सम्मान और इज्जत नहीं हो वैसे लोगों के बीच या साथ रहना बहुत ही शर्म की बात है। जहां महिलाओं के लिपिस्टिक पर बात किया जाए वहां महिलाओं का कभी सम्मान नहीं हो सकता।

उन्होने कैमूर की जनता का धन्यवाद किया कि यहां की जनता महिलाओ का सम्मान करती है और उनको आगे बढ़ाने में हर तरह का प्रयास करती है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि मैं हमेशा से चाहती आई हूं कि मोहनियां का विकास हो। जिसको लेकर मैं बैठक में अपने पार्टी के नेताओं के सामने यह मांग रखूंगी। ताकि मोहनिया विधनसभा का हर प्रकार से विकास हो सके और जल्द ही विकास होगा भी मै यहां की जनता से यह वादा करती हूं।

वहीं उन्होने मोहनिया विधनसभा क्षेत्र के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए चेतावनी दिया कि जो भी अधिकारी अपनी मनमानी रवैया रखते हैं तो अब वह सावधान हो जाएं। क्योंकि एनएचआई के अधिकारियों की लापरवाही से एनएच दो के कई जगहों पर जल जमाव हो गया है और शहर में सही ढंग से साफ सफाई नही हो रहा है। जिसको लेकर मैं एनएचआई के बैठक में सवाल करूंगी। इसके साथ ही उन्होनें मोहनिया विधनसभा क्षेत्र के अधिकारियों की चेतावनी दिया है कि ब्लॉक थाना या अस्पताल में अगर गरीबों असहायों का जल्द से जल्द काम नहीं होता है तो ऐसे अधिकारियों के मनमानी रवैया को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और वैसे अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। 

मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल साहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।